मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि समारोह में बिहार की बेटियों ने गाया मैथिली भजन, मुरीद हो गए पीएम मोदी
19-Feb-2022 01:47 PM
PATNA : बिहार में बढ़ते अपराध और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर हमला बोला। सबसे पहले जातीय जनगणना को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसे लेकर कई बातें हुई है। बिहार में दोनों सदन में जातिगत जनगणना को लेकर सहमति भी बनी थी। लेकिन केंद्र सरकार ने इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं दी।
तेजस्वी ने कहा कि राज्य सरकार अपने खर्च पर जनगणना कराने की घोषणा करें। कई राज्य ने तो अपने खर्च पर जातीय जनगणना कराया है। लेकिन जातीय जनगणना पर बिहार सरकार की मंशा ठीक नहीं लग रही है। इस विषय पर देरी जो हो रही है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? जातीय जनगणना तो लोगों के हित में है। लोगों का सही आंकड़ा आएगा तभी योजना सही ढंग से बन पाएगी और जरुरतमंदों तक योजनाओं का लाभ मिल पाएगा। तेजस्वी ने कहा कि हमारी सरकार रहती तो इस विषय पर इतना सोचना नहीं पड़ता। ना ही हमें किसी से डर रहता।
वही बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार सरकार यह मांग किससे कर रही हैं यह समझ से परे है। विशेष राज्य का दर्जा मांग पर बीजेपी के लोग सरकार पर यह आरोप लगा रही हैं कि राज्य सरकार बजट का पैसा भी खर्च नहीं कर पाती है।
तेजस्वी ने बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार के सीवान में मरीज के बेड पर कुत्ते सोए रहते हैं। जिससे यह पता नहीं चलता है कि मरीज के बेड पर कुत्ते हैं या कुत्ते के बेड पर मरीज है। यह वीडियो सीवान जिले का पिछले दिनों सामने आया है। वही सफाइकर्मी द्वारा ऑपरेशन किए जाने की भी तस्वीरें सामने आई थी। ये दोनों तस्वीरें बिहार की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दर्शाता है। यह बेहद गंभीर मामला है। स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलती यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल है। तेजस्वी ने कहा कि अस्पताल के बेड पर कुत्तों के सोने की यह तस्वीर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के गृह जिले सीवान की है ऐसे में पूरे बिहार का क्या हाल होगा सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
बिहार में लॉ एन्ड आर्डर पर तेजस्वी ने कहा कि बालू माफिया से मिलकर पुलिस काम कर रही है। गया में गरीबों को बांधकर पीटा गया। यह बिहार में फेल लॉ एन्ड ऑर्डर को दिखाता है। इन सभी मुद्दों को राजद विधानसभा में रखने का काम करेगा। तेजस्वी ने अपनी बेरोजगारी यात्रा को लेकर बताया कि बजट सत्र, होली और एमएससी चुनाव के बाद इस विषय पर वे काम करेंगे। वही प्रियंका गांधी के लालू के समर्थन में ट्वीट करने पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोगों के खिलाफ अगर कोई बोलता है तो उसे फंसाया जाता और बीजेपी का समर्थन करने पर बचाया जाता है।