Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया.. सहरसा में रुई के गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने पाया काबू
30-Jan-2022 05:29 PM
BHAGALPUR: भागलपुर जिले में बिजली विभाग में तैनात एक महिला जेई से एकतरफा प्यार में पागल युवक ने ऐसी करतूत कर दी कि महिला को पुलिस का सहारा लेना पड़ा। पुलिस भी युवक की करतूत जानकर हैरान रह गयी। मामले की एफआईआर दर्ज होने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।
एकतरफा प्यार में दुःसाहस
भागलपुर जिले में नवगछिया में बिजली विभाग में जेई के पद पर अर्चना कुमारी तैनात हैं. उन्होंने नवगछिया थाने में FIR दर्ज करायी है. परेशान हालत में थाने पहुंची महिला जेई ने पुलिस को बताया कि उनकी ये हालत सोनू कुमार नाम के युवक ने किया है. सोनू कुमार पास के ही मधुरापुर गांव का रहने वाला है. महिला जेई ने पुलिस को बताया कि सोनू कुमार ने काफी पहले से उनका जीना हराम कर रखा है. लेकिन कल तो उसने हद पार कर दिया।
मिठाई का डब्बा देकर किया प्रपोज
महिला जेई ने पुलिस को बताया कि वह अपने ऑफिस का काम निपटा कर अपनी स्कूटी से घर लौट रही थीं. रास्ते में एसडीपीओ ऑफिस के सामने बीच सड़क पर सोनू कुमार ने उनकी स्कूटी के आगे अपनी साइकिल खड़ी कर रोक लिया. उसके बाद सोनू कुमार उन्हें जबरन मिठाई का एक डब्बा पकड़ाने लगा. जेई ने जब मिठाई का डब्बा लेने से इंकार कर दिया तो वह गुंडागर्डी पर उतर आय़ा.
मारपीट कर लूट लिये पैसे
महिला जेई ने एफआईआर में कहा है कि सोनू कुमार ने अपनी साइकिल से उनकी स्कूटी में टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया. उसके बाद वे गिर गयी तो सोनू ने मारपीट करना शुरू कर दिया. सोनू ने महिला जेई को लात घूंसों से पीटा फिर मेरी उनकी अंगुठी औऱ पर्स में रखे रूपये भी ले लिये. बाद में आसपास के लोगों ने आकर महिला जेई को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
पहले भी जेल जा चुका है
महिला जेई ने पुलिस को बताया कि सोनू कुमार काफी दिनों से उनके पीछे लगा हुआ है. वह महिला के साथ पहले भी इस तरह की घटना कर चुका है. महिला जेई ने पहले भी पुलिस में शिकायत की थी कि सोनू कुमार ने उनके साथ मारपीट किया है. इस मामले में सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. लेकिन वह जमानत पर छूट कर बाहर निकला हुआ है. महिला जेई ने बताया कि सोनू कुमार उनके मोबाइल पर लगातार कॉल भी करता है. मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नवगछिया थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।