ब्रेकिंग न्यूज़

बेगूसराय में संदिग्ध हालात में बीटेक छात्र की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप BIHAR: 25 हजार का इनामी अपराधी सुदर्शन खां गिरफ्तार, 10 से अधिक मामलों में था वांछित महाराष्ट्र में हिंदी भाषियों पर हमले के खिलाफ समाजसेवी अजय सिंह ने भोजपुर में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग बिहार में अपराधी बेलगाम: बेतिया में नाबालिग से गैंगरेप, भागलपुर में महिला से दुष्कर्म की कोशिश ISM पटना में “अंतरराष्ट्रीय शोध और उच्च अध्ययन” पर सेमिनार,भारत-यूरोप शिक्षा सहयोग पर हुई चर्चा Bihar News: CM नीतीश ने संविदा-आउटसोर्स वाली नियुक्ति को लेकर की बड़ी घोषणा...इन्हें मिलेगा बड़ा लाभ, जानें... बिहार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा का जन्मदिन आज, भारत प्लस ग्रुप के CMD अजय सिंह ने दी बधाई Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Crime News: बिहार में उत्पाद विभाग की टीम पर फिर से हमला, दारोगा समेत चार जवान घायल; स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ Bihar Election 2025: बिहार में वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन विवाद के बीच चुनाव आयोग का X पर पोस्ट, दिया अनुच्छेद 326 का हवाला

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! छेड़खानी का विरोध करने पर घर में घुसकर की मार पीट और फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी ! छेड़खानी का विरोध करने पर घर में घुसकर की मार पीट और फायरिंग, इलाके में दहशत का माहौल

02-Nov-2023 12:29 PM

By HARERAM DAS

BEGUSARAI : बिहार में अपराधियों का तांडव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन हत्या, लूट, छिनतई और गोलीबारी की खबरें निकल कर सामने नहीं आती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला बेगूसराय से निकल कर सामने आया है।जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने सरेआम गांव में घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, जिले में  छेड़खानी का विरोध करने पर बदमाशों ने गांव में घुसकर मारपीट की और फायरिंग कर दी है। इस घटना में पिटाई से जहां एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं गोली लगने से एक युवक मामूली रूप से जख्मी हो गया। यह घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के राजापुर डुमरी गांव का है। मारपीट और फायरिंग की घटना से करीब 1 घंटे तक गांव में अफरा तफरी का माहौल बना रहा। 


बताया जा रहा है कि, राजापुर गांव के लड़की और महिलाओं के साथ आकाशपुर गांव के कुछ बदमाश बाइक से आते हैं और छेड़खानी करते हैं। जिसका विरोध गांव के लोग कर रहे थे। आरोप है कि बुधवार की रात करीब 9 बजे बाइक पर सवार होकर करीब दर्जन भर युवक राजापुर गांव पहुंचे और रामनाथ यादव के घर पर चढ़कर फायरिंग कर दी। इसके बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए तो दोनों पक्षों के बीच लाठी डंडे से मारपीट शुरू हुई। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए फरार हो गए।


घटना की सूचना मिलते ही सिंघौल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चार युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पीड़ित रामनाथ यादव ने बताया कि छेड़खानी का विरोध करने पर आकाश पुर गांव के बदमाश पहुंचे थे और मारपीट कर फायरिंग की है। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है । आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं कि किस कदर लाठी डंडे के साथ लोग इसका विरोध कर रहे हैं और युवक भागते समय फायरिंग किया है जिसकी आवाज भी वीडियो में आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।