बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी
28-Feb-2021 10:01 AM
PATNA : बिहार में अब माननीयों को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा. विधायकों और विधान पार्षदों को कोरोनावायरस का टीका दिए जाने का काम कल यानी 1 मार्च से शुरू होगा. बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इसके लिए पहल की थी और अब बिहार सरकार कल से बिहार विधानसभा परिसर में माननीयों को टीका देने का काम शुरू करेगी.
विधानसभा और विधान परिषद के सदस्यों के साथ साथ विधानमंडल सचिवालय में काम करने वाले तमाम कर्मियों को भी कोरोना का टीका दिया जाएगा. आपको बता दें कि भारत में राष्ट्रव्यापी कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत 16 जनवरी को हो गई थी. सबसे पहले हैल्थ केयर वर्कर्स और 2 फरवरी से फ्रंट लाइन वर्करों को वैक्सीन देना शुरू किया गया. अब 1 मार्च से 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. साथ ही 45 साल से ज्यादा उम्र के वो लोगों भी वैक्सीन की डोज दी जाएगी जिन्हें गंभीर बीमारी है. इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों ने तैयारी पूरी कर ली है. जहां केंद्र सरकार के अस्पतालों में ये वैक्सीन डोज मुफ्त में दी जाएगी तो निजी अस्पताल में इसके लिए 250 रुपए की अधिकतम सीमा तय कर दी गई है.
वहीं बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की पहल पर बिहार सरकार ने बिहार विधानमंडल के सभी माननीय सदस्यों सहित बिहार विधानसभा तथा बिहार विधान परिषद् सचिवालय के पदाधिकारियों और कर्मचारियों के बीच कोरोना टीकाकरण कराने का फैसला लिया है जिसकी शुरुआत कल से की जाएगी.