ब्रेकिंग न्यूज़

Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी Bihar News: चुनावी साल में केंद्र सरकार ने खोला खजाना, बिहार के लिए बनाया विकास का यह मेगा प्लान; जानिए.. Bihar News: एक गलती और कई दुकानें राख में तब्दील, लाखों की संपत्ति स्वाहा, कहीं आप भी तो नहीं करते यह भूल? मुंगेर में 5 मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, हथियार बनाते 3 कारीगर गिरफ्तार Bihar Crime: शराब तस्करों का पीछा करने के दौरान पुलिस की गाड़ी पलटी, 2 पुलिसकर्मी घायल, तस्कर गिरफ्तार

बिहार: महिला समेत सात अपहरणकर्ता अरेस्ट, घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम को किया था अगवा

बिहार: महिला समेत सात अपहरणकर्ता अरेस्ट, घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम को किया था अगवा

24-Jul-2024 06:22 PM

By Ranjan Kumar

KAIMUR: कैमूर के कुदरा शहर स्थित शिव चौक रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से 15 जून को डेढ़ वर्षीय बच्चे को बाइक सवार दो अपराधियों ने अगवा कर लिया था। इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अगवा बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। इस मामले में महिला समेत सात अपहर्ता को अरेस्ट किया है।


पुलिस ने बेलांव थाना क्षेत्र के बेलांव से बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल बाइक, स्कॉर्पियो और पांच मोबाइल को भी पुलिस ने जब्त किया है। बच्चे को अगवा करने के बाद बदमाशों ने उसका फर्जी आधार कार्ड बनाया था और बच्चे को लेकर यह लोग बेचने की नीयत से दिल्ली गए हुए थे। सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है। सभी गिरफ्तार आरोपी कैमूर जिले के रहने वाले हैं। मुख्य सरगना पूजा कुमारी बताई जा रही है। 


कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि 15 जून को कुदरा थाना क्षेत्र से डेढ़ वर्षीय बच्चे का अपहरण हुआ था। त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को बरामद किया गया है। महिला सहित 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इस मामले को चैलेंज के रूप में लिया था। कैमूर पुलिस की डीआईयू और एंटी ह्यूमन टीम ने काम करना शुरू किया। डंप डाटा निकाला गया लेकिन बगल में जीटी रोड रेलवे स्टेशन होने के कारण उसका कोई फायदा नहीं मिल पाया। 


एसपी ने बताया कि केस ब्लैक हो रहा था। इसी बीच सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक दिखी जो रेकी करता हुआ प्रतीत हुआ। बाइक के डिटेल के आधार पर बाइक मलिक बेलान्व थाना क्षेत्र के रहने वाले के यहां छापामारी किया गया और सख्ती से पूछताछ किया गया तो वहीं से बच्चे का बरामद भी हुआ और पूरे गिरोह का पर्दाफाश हुआ हो या। पूजा कुमारी जो महिला है यही मुख्य सरगना है। अपहरण करने के बाद दिल्ली लेकर बच्चे को गए थे। बच्चे का आधार कार्ड भी बनाया गया था आधार कार्ड पर माता का नाम अपना दी थी और पिता का नाम किसी और व्यक्ति का दिया गया था। 


उन्होंने बताया कि बच्चे को बाहर ले जाकर बेचने की उनकी योजना थी। इन लोगों ने पहले स्कॉर्पियो से बच्चे को उठाने के लिए रेकी की थी। स्कॉर्पियो के चालक को भी पकड़ा गया है। जब स्कॉर्पियो से लोग नहीं उठा पाए तो बाइक वाले लोगों को काम सौंपा गया। फिर वह बाइक से उठाकर बच्चे को लेकर फरार हो गया। बच्चे को महिला के गुड़िया कुमारी के घर से बरामद किए गए। बच्चे को बेचने के लिए दिल्ली लेकर गए थे जिसका एविडेंस है। अब पूरा नेटवर्क खंगाला जा रहा है।