झारखंड में एक और एनकांउटर, पिस्टल छीनकर भाग रहे डबल मर्डर के आरोपी को पुलिस ने ठोका पति ने पत्नी को मायके में मौत के घाट उतारा, गुस्साएं परिजनों ने आरोपी को लाठी-डंडे से पीटा बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला, दो कट्ठा जमीन के लिए मारी गोली पूर्णिया एयरपोर्ट के जमीन अधिग्रहण का विरोध, लाठी-डंडे से ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ा, SDO बोले..पब्लिक में आक्रोश होगा तो हम देख लेंगे खगड़िया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, बाप-बेटे मिलकर बनाते थे हथियार और करते थे तस्करी Pink bus in bihar:बिहार के इन शहरों में दौड़ेंगी पिंक बसें, अब बिहार में महिलाओं का सफर होगा आसान Bihar Politics: दरभंगा के मोतीपुर पंचायत पहुंचे VIP चीफ मुकेश सहनी, अग्निकांड के पीड़ितों से की मुलाकात बिहार में खत्म होगा इंस्पेक्टर राज और माफिया राज, उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने किया ऐलान HOLI 2025: होली में ‘गोल्डन गुजिया’ बनी लोगों पहली पसंद, एक किलो का दाम जानकर दंग रह जाएंगे Air pollution in Bihar: बिहार सरकार एक बार फिर हुई फेल... वायु प्रदूषण का चिंताजनक स्तर, सरकार की कोशिशें नाकाम
05-Dec-2024 05:18 PM
Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. सर्वेक्षम के दौरान जमीन से कुछ कागजात कैथी लिपि में हैं. जिसे पढञने में सर्वे कर्मियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इससे निजात पाने को लेकर सरकार ने सर्वेक्षण कर्मियों को कैथी लिपि का प्रशिक्षण देना शुरू किया. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अब कैथी लिपि से संबंधित पुस्तिका का प्रकाशन किया है. विभाग के मंत्री दिलीप जायसवाल ने 5 दिसंबर को कैथी लिपि से संबंधित पुस्तक का विमोचन किया है.
राज्य में विगत सर्वे खतियान एवं अनेक पुराने दस्तावेजों के कैथी लिपि में लिखे रहने के कारण विशेष सर्वेक्षण प्रक्रिया में आम रैयतों के साथ-साथ सर्वे कर्मियों को भी अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.इन समस्याओं को देखते हुए राजस्व विभाग ने कैथी लिपि से संबंधित एक पुस्तिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया.यह पुस्तिका विभागीय वेबसाइट पर भी उपलब्ध है.पुराने कैथी में लिखित दस्तावेजों को हिंदी लिपि में रूपांतरित करने के लिए लोग निजी व्यक्तियों या पुराने सरकारी कर्मियों का सहारा लेते थे, एवं इसके लिए कभी कभी उनसे अनावश्यक राशि की वसूली भी कर ली जाती थी.अधिकांश लोगों ने इस संबंध में विभाग और क्षेत्रीय कार्यालयों में अपनी समस्याएं रखी थीं। इसी के आलोक में विभाग ने इस पुस्तिका के प्रकाशन का निर्णय लिया।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने अपने कार्यालय कक्ष में कैथी लिपि पर लिखी गई इस पुस्तिका का अनावरण किया। इस अवसर पर विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह, सचिव जय सिंह, भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेशक श्रीमति जे0 प्रियदर्शिनी उपस्थित थीं।
इस पुस्तिका की मदद से आम रैयत भी इस लिपि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है और अपने राजस्व दस्तावेजों का अवलोकन कर सकता है। इस कार्य के लिए बनारस हिंदू विश्व विद्यालय के शोध छात्र प्रीतम कुमार की सेवाएं ली गईं। विभाग द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 7 जिले पश्चिम चंपारण, दरभंगा, समस्तीपुर, सीवान, सारण, मुंगेर एवं जमुई के बंदोबस्त कार्यालयों में पदस्थापित विशेष सर्वेक्षण कर्मियों को दिया जा चुका है। विभाग द्वारा राज्य के अन्य सभी जिलों में भी प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम तैयार कर लिया गया है। विभाग द्वारा उठाए गए इस कदम से राज्य के सभी वैसे रैयत लाभान्वित होंगे जिनके पास भू- स्वामित्व से संबंधित पुराने दस्तावेज कैथी लिपि में लिखे हुए हैं और उसके आधार पर ही उनकी भूमि के स्वामित्व का निर्धारण वर्तमान सर्वे की प्रक्रिया में किया जाना है।