ब्रेकिंग न्यूज़

मोतिहारी में चिकन पार्टी के बहाने युवक की हत्या, नेपाल से दो आरोपी गिरफ्तार मुंगेर में चुनाव से पहले अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, 15 निर्मित और 8 अर्धनिर्मित पिस्टल के साथ दो गिरफ्तार जमुई में हाई-वोल्टेज ड्रामा: 80 दिन से फरार पति प्रेमिका संग घर लौटा, पहली पत्नी ने थाने में दर्ज करायी शिकायत BIHAR NEWS : रुपए के लेन-देन में महिला के सिर में मारी गोली, शव को सड़क किनारे खेत में फेंका BIHAR NEWS : सुपौल में नदी में नहाते समय किशोरी की दर्दनाक मौत, मातम का माहौल Bihar Assembly Elections : मांझी का सीट हुआ लॉक,फाइनल कर वापस लौट रहे पटना ;जल्द जारी होगा कैंडिडेट का नाम Bihar Politics OTT Series: 'बिहार से हैं क्रोमोसोम में राजनीति हैं ...', जानिए बिहार की पॉलिटिक्स को समझने के लिए क्यों देखना चाहिए यह सीरीज; क्या है खास BIHAR ELECTION : 20 रुपए में एक रसगुल्ला तो पुड़ी-सब्जी के लिए 30 रुपए हुआ तय; चुनाव आयोग ने तय कर रखा है प्रत्याशियों के खर्च की दरें Diwali 2025: दूर कर लें कंफ्यूजन! 20 या 21 अक्टूबर कब है दीपावली? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा का सही समय Bihar news: बिहार विधान परिषद में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली इतने पदों पर भर्ती; जानिए कैसे करें आवेदन

इश्क में पागल हुआ प्रेमी: लड़की की शादी से पहले दुल्हे के साथ कर दिया ऐसा काम, अब जाना होगा जेल

इश्क में पागल हुआ प्रेमी: लड़की की शादी से पहले दुल्हे के साथ कर दिया ऐसा काम, अब जाना होगा जेल

15-Feb-2023 08:34 AM

By ALOK KUMAR

BETTIAH: खबर बिहार के बेतिया से है जहां शिकारपुर थाना के पचमवा गांव के ओदरवा टोला में 20 फरवरी को दुल्हा बनने वाले युवक को उसके ससुराल से आए दो युवकों ने बाजार के बहाने ले जाकर चाकू गोद बुरी तरह घायल कर दिया है। राहगीरों की मदद से उसे सोमवार देर शाम नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए जीएमएसीएच रेफर कर दिया है। घायल युवक की पहचान 25 वर्षीय अफसर अंसारी के रूप में की गई है। घटना के बाद खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया है। शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। इधर, जीएमसीएच में तैनात नाका प्रभारी श्यामकिशोर प्रसाद ने बताया कि घायल अफसर का फर्द बयान दर्ज कर संबंधित थाने को कार्रवाई हेतु भेजा जा रहा है।


ऐसे समझिए पुरा प्रकरण 

जख्मी के रिश्तेदार सकूर अंसारी ने बताया कि अफसर की शादी रखई गांव में 20 फरवरी को तय थी। सोमवार को परिवार में खुशी का माहौल था। दुल्हा बनने वाले अफसर को अबटन लगाया जा रहा था। इसी बीच सोमवार शाम दुल्हन पक्ष के रिश्तेदार 25 वर्षीय अस्सीउल्लाह एवं 20 वर्षीय लड्डू नामक दो युवक आए। बाजार करने के बहाने अफसर को मैनाटांड़ थाना के पिड़ारी चौक पर ले गए। नास्ता करने के बाद लौटने के दौरान रखई गांव के समीप पुरानी पुल के नीचे शौच का बहाना बना ले गए और वहां दुल्हा बनने वाले अफसर को चाकू से बुरी तरह गोद दिया। इस बीच अफसर के चीखने चिल्लाने पर आए राहगीरों को देख दोनों युवक फरार हो गए। जिसके बाद राहगीरों ने घर वालों को सूचित किया और घायल को अस्पताल पहुंचाया।


लड़की की तस्वीर दिखा दिखा गोदा चाकू 

जीएमसीएच में भर्ती अफसर ने बताया कि पुल के नीचे ले जाकर अस्सीउल्लाह एवं लड्‌डू ने दुल्हन बनने वाली लड़की का फोटाे दिखाया। बोले कि यही तुम्हारी पत्नी हो रही है। घायल युवक मामले को समझ इंकार करने लगा। इसके बाद बार बार फोटाे दिखाते और चाकू धोप देते। इस तरह दोनों युवकों ने चेहरे सहित छाती व अन्य जगहों पर पांच छह जगह चाकू से बार किया। दर्द से निकली चीख के बाद कुछ लोगों की आहट सुन भाग निकले। अफसर ने बताया कि इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के पीछे कुछ न कुछ कारण जरुर है। इसलिए दोनों ने मुझे रास्ते से हटाने की नीयत से बार किया है। संभव है कि दोनों में किसी का प्रेम प्रसंग का मामला लड़की से हो। शादी करने की बात पूछने पर घायल युवक ने कहा कि अब वहां शादी नहीं करुंगा। 


लड़की के नाना ने कहा - लड़की के रिश्तेदार है दोनों युवक  

जीएमसीएच में घायल युवक को देखने आए लड़की के नाना रेयाजुल उर्फ मियां जी ने दबे जुबान कहा कि अफसर के घर आए दो युवकों में लड्‌डू लड़की के फूफा का लड़का है। वहीं अस्सीउल्लाह लड़की के मामा का साला है। हालांकि जब दोनों के संबंध में विस्तृत जानकारी लेनी चाही गई तो मियां जी ने कुछ भी स्पष्ट बताने से इंकार कर दिया।