ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Chunav 2025 : जानिए कौन है मोहम्मद नौशाद जिनके मंच से PM को दी गई गाली? दिल्ली तक रखते हैं अपनी पहुंच vande bharat express : बिहार को मिलेगी दो और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जानिए क्या होगा रूट Bihar News: ₹लाखों जलाने वाले इंजीनियर की रिमांड याचिका खारिज, पत्नी की गिरफ़्तारी के लिए वारंट की मांग सड़क परिवहन मंत्रालय के इस आदेश से बंद होगी Toll Plaza पर मनमानी, यात्रियों में ख़ुशी की लहर Bihar Weather: बिहार में कल से बारिश का प्रकोप, आज कई जिलों के लिए अलर्ट जारी मधुबनी में मुखिया के घर पर 3 दर्जन बदमाशों ने किया हमला, ग्रामीणों ने 6 को दबोचा, मोबाइल और बाइक बरामद Sushant Singh Rajput के साथ यह फिल्म बनाना चाहते थे अनुराग कश्यप, कहा "अब होता है पछतावा.." Sarkari Naukri: बिहार के युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, 218 पदों पर इस दिन से आवेदन प्रक्रिया शुरू; सैलरी 1,31,000 तक ट्रोलर्स के टारगेट पर होते हैं ज्यादातर मुस्लिम क्रिकेटर्स? Mohammed Shami ने किया खुलासा.. पूर्णिया में ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत, गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा, कार्रवाई की मांग

बिहार के युवाओं को जल्द मिलेगा शिक्षा विभाग में रोजगार, इन पदों पर होगी नियुक्ति

बिहार के युवाओं को जल्द मिलेगा शिक्षा विभाग में रोजगार, इन पदों पर होगी नियुक्ति

26-Oct-2022 12:14 PM

PATNA  : बिहार के शिक्षा मंत्री  प्रो चंद्रशेखर ने बिहार के युवाओं को रोजगार देने का बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि महागठबंधन सरकार बिहार में जितने भी रोजगार देगी,उसमें से 25 फीसदी नौकरियां अकेले शिक्षा विभाग का होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में जल्द ही करीब दो लाख से अधिक पदों पर शिक्षकों की बहाली करवाई जाएगी। 


बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री ने कहा कि हम यह स्वीकार करते हैं कि विभाग में कुछ कमियां हैं, लेकिन अब इन कमियों को दूर कर इसमें सुधार का काम जारी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में अगले पांच से छह माह में प्रदेश में एक नयी शिक्षा व्यवस्था प्रभावी की जायेगी। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार इस दिशा में कुछ बड़े कदम उठाने जा रही है। उन्होंने कहा कि बिहार में दिसंबर माह से शिक्षकों की बहाली शुरू कर दी जाएगी।


इन पदों पर होगी बहाली 

इसके आगे उन्होंने बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा व्यवस्था में पहले भी सकारात्मक बदलाव किये हैं, जिसे पूरे देश में सराहा जा रहा है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सातवें चरण के लिए शिक्षा विभाग के विभिन्न विंग मसलन माध्यमिक और उच्च माध्यमिक में 90 हजार से अधिक, प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में करीब एक लाख से अधिक नियुक्तियां प्रस्तावित हैं।  इसके अलावा विश्वविद्यालय में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर करीब 10 हजार, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के पांच हजार से अधिक रिक्तियां भी प्रस्तावित हैं। विद्यालयों में विद्यालय सहायक और परिचारियों की नियुक्ति भी की जानी है।  इन नियुक्तियों के लिए अभी इंतजार किया जा रहा है। 


शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षक के 90 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी है।  इसके साथ ही प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में शिक्षक में करीब एक लाख से अधिक जबकि विवि में शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर करीब 10 हजार पदों पर भर्ती होना है। इसके अलावा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के  पांच हजार से अधिक पदों पर भर्ती होनी है। इसके अलावा राज्य के कई विद्यालयों में विद्यालय सहायक और परिचारियों की नियुक्ति भी की जानी है।