बेतिया में नहर में गिरकर 14 माह की मासूम बच्ची की मौत, गांव में शोक की लहर सहरसा में पशु तस्करी का खुलासा, पिकअप से दो मृत बछड़े बरामद जमीन की रजिस्ट्री पर ठंड का असर, 67 आवेदन में केवल 30 का हुआ निबंधन पटना में ठंड का कहर जारी: 2 जनवरी तक सभी स्कूल बंद, DM त्यागराजन ने जारी किये आदेश बिहार की इस लुटेरी दुल्हन से सावधान: शादी करने के बाद उसी रात लाखों का चूना लगाकर हो जाती है फरार, अब तक रचा चुकी है दर्जनों ब्याह जिनकी शादी नहीं हो रही थी वही बने शिकार, बिहार में लुटेरी दुल्हन गैंग बेनकाब गोपालगंज में चोरी कांड का खुलासा, हथियार और लाखों के गहनो के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार सहरसा सदर अस्पताल चोरी कांड का खुलासा: पुलिस छापेमारी में 6 चोर गिरफ्तार, एसी का आउटडोर यूनिट भी बरामद JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी JP Ganga Path: दीघा से कोईलवर तक होगा जेपी गंगा पथ का विस्तार, 6495 करोड़ की लागत से बदल जाएगी सूरत; चेंज होगी पटना की कनेक्टिविटी
02-Mar-2021 08:11 PM
PATNA : बिहार के आईएएस, आईपीएस या किसी भी सरकारी अफसर के लिए विदेश जाना थोड़ा मुश्किल हो गया है. अगर कोई भी अधिकारी अपने पर्सनल काम से भी विदेश यात्रा पर जाना चाहता है तो उसे बिहार सरकार को निजी जानकारियां भी साझा करनी पड़ेंगी. हालांकि ये नियम पहले से भी है लेकिन इसे और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है. इस संबंध में बिहार सरकार ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, कमिश्नर और डीएम को पत्र लिखा है.
बिहार सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक राज्य के सरकारी सेवकों को पर्सनल काम से भी विदेश जाने के लिए ढेर सारी जरूरी और पर्सनल जानकारियां भी सरकार के साथ साझा करनी होगी. हालांकि ये नियम पहले से है कि सरकारी अफसरों को विदेश जाने से पहले सक्षम प्राधिकार की अनुमति लेनी होती है. लेकिन इसे और भी ज्यादा सख्त कर दिया गया है.
सरकारी अफसरों को अब आवेदन के साथ-साथ निजी यात्रा की जानकारियां भी साझा करनी होगी. सरकार को बताना होगा कि अधिकारी किस देश में कितने दिनों के लिए जा रहे हैं. कितने रुपये खर्च करने वाले हैं. जो पैसे खर्च करने वाले हैं, वे पैसे कहाँ से आएं. उनका वेतन कितना है. किस विभाग में और किस पद पर काम करते हैं. इतनी सारी जानकारियां साझा करने के बाद विदेश जाने वाले अफसर को ये भी बताना होगा कि पिछले 10 साल में वे कितनी बार विदेश गए हैं. किस काम के लिए विदेश गए हैं और कितने दिन दूसरे देशों में रहे हैं.
इस प्रपत्र में खंड 'ख' भी है, जो संबंधित विभाग या कार्यालय द्वारा भरा जायेगा. इसमें ये चीजें लिखी रहेंगी कि क्या सरकारी अफसर भारी मात्रा में सरकारी रुपये का सञ्चालन करते हैं. क्या वे गोपनीय या अति गोपनीय विषयों का निष्पादन करते हैं. उनके ऊपर कोई भी गंभीर आरोप तो नहीं है. कोई एफआईआर तो नहीं है. क्या वह कभी ससपेंड हुए हैं.
ये तमाम जानकारियां अब बिहार के काम करने वाले आईएएस, आईपीएस, बिहार प्रशासनिक सेवा अधिकारी और बिहार पुलिस सेवा अधिकारी समेत तमाम विभागों के अफसरों को सरकार के साथ साझा करनी होंगी, जब वे किसी पर्सनल काम से भी विदेश जाना चाहें.