ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Weather: बिहार में ठंड का कहर जारी, कई जिलों में तापमान 10 डिग्री से नीचे रफ्तार ने ले ली जान: बेलगाम पिकअप ने साइकिल सवार को रौंदा, GMCH में इलाज के दौरान मौत कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद पहली दफे पटना आयेंगे नितिन नबीन, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल, जानिये उनका मिनट टू मिनट प्रोग्राम BIHAR: महिला सिपाही के साथ आर्मी के जवान ने की छेड़खानी, विरोध करने पर जान से मारने की कोशिश बिहार में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना, 8 रुपये का लालच देकर 5 साल के मासूम के साथ दरिंदगी Bihar News: बालू को लेकर 12 बिंदु पर समीक्षा, डिप्टी CM ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, क्या हैं बारह प्वाइंट्स... Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश Bihar Teacher News: बिहार में प्रधान शिक्षकों को लेकर शिक्षा विभाग ने ले लिया बड़ा फैसला, जारी किए यह निर्देश पटना में नितिन नबीन का रोड शो कल, घर से बाहर निकलने से पहले एक बार देख लें रूट चार्ट Bihar News: बिहार के 11 बालू व 8 भू माफियाओं की संपत्ति होगी जब्त, EOU ने ED को भेजा प्रस्ताव

बिहार का रेलवे स्टेशन बन गया लव जंक्शन: छापेमारी हुई तो एक बार में 6 प्रेमी जोड़े पकड़े गये

बिहार का रेलवे स्टेशन बन गया लव जंक्शन: छापेमारी हुई तो एक बार में 6 प्रेमी जोड़े पकड़े गये

27-Feb-2022 08:35 PM

MUZAFFARPUR:  बिहार का एक रेलवे जंक्शन प्रेमी जोड़ों का जंक्शन बन गया. ये मामला तब सामने आया जब जीआरपी यानि रेलवे पुलिस ने जंक्शन पर छापेमारी कर दी. रविवार को पुलिस ने जंक्शन पर छापेमारी की तो एक साथ 6 प्रेमी जोड़े पकड़े गये. उनसे पूछताछ की गयी तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. लिहाजा पुलिस ने सब को थाने पर रखा है. उनके परिजनों से भी संपर्क साधा जा रहा है.


मजफ्फरपुर जंक्शन बना लव स्टेशन

मामला बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन का है. रविवार की दोपहर रेल पुलिस ने जंक्शन पर छापेमारी की तो 6 प्रेमी जोड़े पकड़े गये. रेल पुलिस की छापेमारी से जंक्शन पर हड़कंप मच गया. पुलिस ने संदिग्ध दिख रहे सभी जोड़ों से पूछताछ की. इसके बाद 6 ऐसे जोड़ों पहचान में आये जिनके पास कोई सही जवाब नहीं था. उन सबों को थाने में लाकर पूछताछ की जा रही है. 


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसा नहीं है कि सभी जोड़े एक ही जगह के हैं. वे सभी अलग-अलग जगहों के हैं. पुलिस की पकड़ में आया एक जोड़ा मुजफ्फरपुर के ही दामोदरपुर का है. दामोदरपुर के इस प्रेमी जोड़े ने बताया कि उन्हें मिलने का कोई दूसरा जगह नहीं सूझा तो घर से छिपकर स्टेशन घूमने के लिए आ गये थे. स्टेशन परिसर में घूमते हुए दिल की बात कर रहे थे कि पुलिस ने पकड़ लिया.


मुजफ्फरपुर के बैरिया का एक प्रेमी जोड़ा भी स्टेशन पर पकड़ा गया. इस प्रेमी जोड़े ने बताया कि वे लंबे समय से प्यार करते हैं. लेकिन घर वाले शादी करने को तैयार नहीं थे. लिहाजा दोनों कल रात ही अपने घर से निकले थे. भाग कर वे स्टेशन पहुंचे थे ताकि यहां से ट्रेन पकड़ कर दूसरे राज्य में जा सकें. लेकिन दूसरे राज्य में जाने से पहले थाने पहुंच गये. पुलिस ने दोनों के परिजनों से संपर्क साधा है. 


मुजफ्फरपुर स्टेशन पर एक और ऐसा जोडा पुलिस की पकड़ में आया जो घर से भागा हुआ था. मुजफ्फरपुर के मोतीपुर का एक युवक लखनऊ की एक लड़की के साथ पकड़ा गया. लड़के ने बताया कि वह लखनऊ में ही वह काम करता था. इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया. घर वाले शादी के लिए राजी नहीं थे लिहाजा दोनों शादी करने के लिए बाहर जा रहे हैं. पुलिस ने उनके नाम-पता के सत्यापन के बाद उन्हें रिहा कर दिया. 


मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन पर मीनापुर का भी एक प्रेमी जोड़ा पकड़ा गया है. उनके भी घर से भागने की बात सामने आ रही है. लड़की और लड़का एक ही गांव के हैं. पुलिस कह रही है कि जितने भी लोगों को हिरासत में लिया गया है सबके परिजनों को सूचित कर दिया गया है.