बेगूसराय में ट्रेन से कटकर 16 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत, सिर धड़ से हुआ अलग पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: दो बाइक की टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत मुजफ्फरपुर के SDM को मिली जान से मारने की धमकी, जदयू का पूर्व नेता गिरफ्तार Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar News: बिहार में टंकी की सफाई के दौरान तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत, दम घुटने से गई जान Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, बाल-बाल बचे थानेदार Bihar News: शिवम हायर एजुकेशन फाउंडेशन और पटेल नर्सिंग कॉलेज में हुआ भव्य स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी Bihar News: कोर्ट में गवाही कराने के लिए बिहार में जल्द शुरू होगी ऑनलाइन एप की सुविधा, लंबित मामलों के निपटारे में आएगी तेजी
17-Mar-2023 08:58 PM
By First Bihar
DELHI: बिहार के अपने गांव से दिल्ली कमाने गया व्यक्ति ऐसा कारनामा कर रहा था, जिसे देख कर पुलिस भी हैरान रह गयी. वह एनसीआर में रहकर अपने घर में नकली नोट छाप रहा था. वह लंबे अर्से से इस कारोबार में लगा था. आखिरकार पुलिस को कुछ गड़बड़ी की खबर मिली तो उसके घर छापेमारी की गयी. वहां का हाल देख कर पुलिस भी हैरान रह गयी. पुलिस पता कर रही है कि उस व्यक्ति के तार क्या आतंकी संगठन से भी जुडे हैं.
एनसीआर की ग्रेटर नोएडा पुलिस ने इस मामले को पकड़ा है. ग्रेटर नोएडा की बादलपुर थाना पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है. उसने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से नकली नोट बरामद हुआ है. ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर की बादलपुर थाना पुलिस ने शुक्रवार को नकली नोट छापने और इसे बाजार में चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी के पास से करीब 32 हजार रुपये के नकली नोट के साथ साथ नकली नोट छापने की मशीन, कंप्यूटर, रंगीन प्रिंटर, कागज भी बरामद किया गया है.
बिहार से जाकर दिल्ली में छाप रहा था नकली नोट
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का नाम अब्दुल रकीब है, जो मूल रूप से बिहार का रहने वाला है. बिहार का रहने वाला है अब्दुल रकीब के बारे में पुलिस को एक सूचना मिली थी कि वह बाजार में नकली नोट चला रहा है. इस खबर के बाद पुलिस ने अब्दुल रकीब नामक एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके पास से करीब 32 हजार रूपये के नकली नोट बरामद किये गये. मूल रूप से बिहार का रहने वाला अब्दुल रकीब दिल्ली के गाजीपुर में रह रहा था. पुलिस ने जब पूछताछ की तो पता चला कि वह काफी समय से गौतमबुद्ध नगर समेत आस-पास के बाजारों में नकली नोट चला रहा था.
आतंकियों से तार जुडे होने की आशंका
पुलिस के मुताबिक रकीब से हुई पूछताछ के बाद दिल्ली के गाजीपुर में उसके घर में छापेमारी की गयी. वहां नोट छापने की मशीन से लेकर कागज बरामद किया गया. वह किराये के घर में रहकर नकली नोट छापता था. गिरफ्तार आरोपी से उत्तर प्रदेश की एटीएस और दूसरी एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी के तार देशविरोधी ताकतों से जुड़े हैं या नहीं.