पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
08-Jul-2023 03:09 PM
EAST CHAMPARAN : बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। इसके बाद से राज्य में कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। हालांकि, समय- समय पर इसको लेकर कानून में संसोधन भी किया जाता है। लेकिन, इसके बाबजूद राज्य में इस कानून के हालात क्या हैं वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्वी चंपारण से निकल कर सामने आ रहा है। जहां जहरीली शराब के सेवन से एक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। इस युवक की पत्नी से यह बताया है कि, पहले शराब पीने से उसके पति की तबीयत बिगड़ने लगी। पहले आंखों से कम दिखने लगा और बाद में उल्टी होने लगी। इसके बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही इनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से प्रशासनिक महकमे की बेचैनी बढ़ी गई है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल बोर्ड के तरफ से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। विसरा सुरक्षित कर जांच कराई जाएगी, ताकि मौत के कारण स्पष्ट हो सके।
बताया जा रहा है कि, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही के उमेश पटेल (35 वर्ष) ने सुबह शराब पी थी। शराब पीने के बाद से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले आंखों से कम दिखने लगा और बाद में उल्टी होने लगी। पूरी अधिक उल्टी होने के कारण इसकी मौत हो गई। इसको लेकर मृतक की पत्नी ने बताया कि, घोघराही से किसी ने सुबह शराब लाकर घोड़ाघाट पुल पर दिया था। उसके बाद मेरे पति ने शराब पी। पीने के बाद घर लौटे तो उनकी तबीयत खराब होने लगी। उल्टी शुरू हो गई। कुछ देर बाद आंख से रोशनी जाने लगी। मोबाइल का बटन भी नहीं दिख रहा था। इसके बाद बेचैनी और ज्यादा बढ़ गई।शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया। रोशनी जाने की शिकायत होने पर तत्काल स्थानीय स्तर पर दवा दी गई। घर में अकेली होने के कारण अस्पताल नहीं लाया जा सका। जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।
आपको बताते चलें कि, यहां जहरीली शराब पीने से अप्रैल महीने में 41 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में जिले के तुरकौलिया, पहाड़पुर, हरसिद्धि, सुगौली व तुरकौलिया थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन मामलों में मृत लोगों की पोस्टमार्टम व चिकित्सक की रिपोर्ट के अलावा एफएसएल से प्राप्त विसरा रिपोर्ट के आधार पर यह माना गया है कि इस कांड में मरे लोगों की जान जहरीली शराब के सेवन से गई। इसके बाद अब यह ममला सामने आया है।