ब्रेकिंग न्यूज़

मुजफ्फरपुर में विधायक के PA को अपराधियों ने नहीं बल्कि हर्ष फायरिंग में लगी थी गोली; पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा Bihar Crime News: बिहार में कॉलेज से लौट रहे M.ED के छात्र से लूटपाट की कोशिश, विफल होने पर बदमाशों ने मारी गोली मस्जिद में लाउडस्पीकर की जरूरत नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका Bihar Crime News: बिहार में JDU नेता पर सरेआम फायरिंग, बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां; गोलीबारी से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में JDU नेता पर सरेआम फायरिंग, बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां; गोलीबारी से हड़कंप Bihar News: बिहार के इस जिले में बिना लाइसेंस मांस–मछली की बिक्री पर नगर निगम सख्त, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई Bihar News: बिहार के इस जिले में बिना लाइसेंस मांस–मछली की बिक्री पर नगर निगम सख्त, नियमों के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई Driving License Online Renewal: ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया? घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू, जानें.. पूरा प्रोसेस Driving License Online Renewal: ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया? घर बैठे ऐसे करें ऑनलाइन रिन्यू, जानें.. पूरा प्रोसेस Bihar Crime News: पांच दिन से लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

बिहार : जहरीली शराब पीने से युवक की गई जान, अप्रैल महीने में हुई थी तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत

बिहार :  जहरीली शराब पीने से युवक की गई जान, अप्रैल महीने में हुई थी तीन दर्जन से अधिक लोगों की मौत

08-Jul-2023 03:09 PM

By First Bihar

EAST CHAMPARAN : बिहार में 2016 से शराबबंदी कानून लागू है। इसके बाद से राज्य में कहीं भी शराब पीना या इससे जुड़ा किसी भी तरह का कारोबार करना गैरकानूनी माना गया है। हालांकि, समय- समय पर इसको लेकर कानून में संसोधन भी किया जाता है। लेकिन, इसके बाबजूद राज्य में इस कानून के हालात क्या हैं वह किसी से छुपा हुआ नहीं है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला पूर्वी चंपारण से निकल कर सामने आ रहा है। जहां जहरीली शराब के सेवन से एक की मौत हो गई है। 


मिली जानकारी के अनुसार, पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही गांव में जहरीली शराब पीने से एक युवक की मौत हो गई। इस युवक की पत्नी से यह बताया है कि, पहले शराब पीने से उसके पति  की तबीयत बिगड़ने लगी। पहले आंखों से कम दिखने लगा और बाद में उल्टी होने लगी। इसके बाद अस्पताल पहुंचने से पहले ही इनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से प्रशासनिक महकमे की बेचैनी बढ़ी गई है। फिलहाल  मामले की जांच की जा रही है। मेडिकल बोर्ड के तरफ से पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। विसरा सुरक्षित कर जांच कराई जाएगी, ताकि मौत के कारण स्पष्ट हो सके।


बताया जा रहा है कि, हरसिद्धि थाना क्षेत्र के धवही के उमेश पटेल (35 वर्ष) ने  सुबह शराब पी थी। शराब पीने के बाद से उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। पहले आंखों से कम दिखने लगा और बाद में उल्टी होने लगी। पूरी अधिक उल्टी होने के कारण इसकी मौत हो गई। इसको लेकर मृतक की पत्नी ने बताया कि, घोघराही से किसी ने  सुबह शराब लाकर घोड़ाघाट पुल पर दिया था। उसके बाद मेरे पति ने शराब पी। पीने के बाद घर लौटे तो उनकी तबीयत खराब होने लगी। उल्टी शुरू हो गई। कुछ देर बाद आंख से रोशनी जाने लगी। मोबाइल का बटन भी नहीं दिख रहा था। इसके बाद बेचैनी और ज्यादा बढ़ गई।शरीर के अंगों ने काम करना बंद कर दिया। रोशनी जाने की शिकायत होने पर तत्काल स्थानीय स्तर पर दवा दी गई। घर में अकेली होने के कारण अस्पताल नहीं लाया जा सका। जिसके बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।



आपको बताते चलें कि, यहां जहरीली शराब पीने से अप्रैल महीने में 41 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में जिले के तुरकौलिया, पहाड़पुर, हरसिद्धि, सुगौली व तुरकौलिया थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। इन मामलों में मृत लोगों की पोस्टमार्टम व चिकित्सक की रिपोर्ट के अलावा एफएसएल से प्राप्त विसरा रिपोर्ट के आधार पर यह माना गया है कि इस कांड में मरे लोगों की जान जहरीली शराब के सेवन से गई। इसके बाद अब यह ममला सामने आया है।