Vande Metro Train: बिहार की पहली वंदे मेट्रो ट्रेन...इस रूट पर दौड़ेगी यह रेलगाड़ी,जानें Bihar Weather Update: थमी बारिश, अब चढ़ेगा पारा! तापमान 40 डिग्री पार, गर्मी से बेहाल होंगे लोग Bihar cyber crime: साइबर अपराधियों का नया नेटवर्क उजागर, क्रिप्टोकरेंसी के जरिए ठगी का पैसा भेजा जा रहा विदेश! Industrial Township Bihar: रोजगार और सुविधाओं का केंद्र बनेगा बिहार Ayush Mhatre: आयुष म्हात्रे ने पहले ही मैच में तोड़ा 18 साल पुराना रिकॉर्ड, विस्फोटक बल्लेबाजी देख फैंस बोले “इसे अब तक बचाकर क्यों रखा था” बेतिया में ग्रामीणों का इंसाफ: गांव की लड़की से छेड़खानी करने वाले 2 मनचलों को जमकर पीटा, चेहरे पर कालिख लगाकर चप्पल से पिटाई का Video Viral Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई गैंग में धड़ल्ले से हो रही युवाओं की भर्ती, चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने तैयार किया मास्टरप्लान वर्दी का ख्वाब साकार कर रहे हैं अजय सिंह, फिजिकल की तैयारी के लिए युवाओं को दे रहे हाई जम्पिंग गद्दा कर्नाटक में पूर्व DGP की हत्या, पत्नी पर लगा संगीन आरोप, बिहार के रहने वाले थे ओम प्रकाश PBKSvsRCB: पंजाब किंग्स पर जीत के साथ विराट कोहली ने तोड़ डाला धोनी का यह बड़ा रिकॉर्ड, अब रोहित शर्मा की बारी
08-Apr-2021 10:36 AM
KAIMUR: पुलिस पदाधिकारी द्वारा फोन पर गाली देने का मामला कैमूर में सामने आया है। जहां थाने के जमादार के द्वारा पीड़ित को खूब गालियां दी गयी। जमादार और पीड़ित की बातचीत का ऑडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। बताया जाता है कि केस के आरोपी ने जब घूस नहीं दी तब चांद थाना के जमादार अरुण कुमार यादव फोन पर भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। चांद थाना क्षेत्र के बरांव निवासी शशिकांत सिंह यादव और चांद थाना के जमादार अरुण कुमार यादव के बीच हुई बातचीत के दौरान जमादार ने गालियों की बौछार कर दी। जिसके बाद पीड़ित ने इसकी शिकायत कैमूर एसपी राकेश कुमार से की और इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई।
पीड़ित शशिकांत सिंह यादव ने बताया कि 24 मार्च को दो परिवार के बीच रास्ते को लेकर मारपीट हुई थी जिसमें दोनों पक्ष के लोग भी घायल हुए थे। इस मामले में शशिकांत सिंह यादव की मां सविता देवी और दूसरे पक्ष राम अवतार यादव के द्वारा थाने में शिकायत की गयी। लेकिन राम अवतार यादव के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी लेकिन सविता देवी का आवेदन ही नहीं लिया गया।
पीड़ित शशिकांत सिंह यादव ने जमादार अरुण यादव पर यह आरोप लगाया कि पांच हजार रुपये दिए जाने के बाद ही जमादार ने प्राथमिकी दर्ज की। जिसके बाद सरपंच के द्वारा दोनों पक्षों में समझौता कराया गया और कागजात थाने में दिया गया लेकिन थाने ने समझौता पेपर लेने से इनकार कर दिया। जिसके बाद जमादार घर पर पहुंचे और गाली गलौज करने लगे। इसी बीच एक व्यक्ति को पकड़कर जमादार थाने ले जाने लगे जब पांच हजार रुपया जमादार दिया गया तब उसे छोड़ा गया।
पीड़ित शशिकांत ने आरोप लगाया कि पांच हजार रुपये दिए जाने बाद भी जमादार अरुण कुमार यादव ने फिर अगले दिन गिरफ्तार करने की धमकी दी। पीड़ित से फोन पर गाली गलौज किया गया और पैसे की मांग की गई। जिसके बाद जमादार के गाली गलौज का ऑडियो वायरल हो गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत कैमूर एसपी राकेश कुमार से की और इस मामले में कार्रवाई करने की गुहार लगाई। कैमूर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि इस मामले की जांच की जाएगी। इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।