Bihar News: बिहार के निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़ और सड़क जाम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की गोली मारकर हत्या, छापेमारी में जुटी पुलिस Chhath Puja: आज है अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, पटना से लेकर पूरे बिहार के घाट छठ महापर्व के लिए तैयार Bihar election: कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने कसी कमर,कहा - दागियों-दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल
14-Jun-2023 09:16 AM
By First Bihar
KHAGARIA : बिहार के खगड़िया से एक दिल दहलाने वाली खबर निकल कर सामने आ रही है। यहां एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है। पहले घर की चार महिलाओं की मौत हो गई उसके बाद पुरष की भी जान चली गई। यह पूरा मामला मानसी थाना इलाके का बताया जा रहा है। फिलहाल इस घटना की वजह का खुलासा नहीं हो सका है।
दरअसल, खगड़िया के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक शख्स ने पहले तो अपनी पत्नी और तीन बेटियों का गला रेतकर हत्या कर दी और फिर खुद की भी जान ले ली। एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या की खबर से पूरे गांव में हड़कंप मचा हुआ है। यह घटना आज सुबह की बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि, मानसी थाना इलाके के एकनिया गांव में घर में सोई चार महिलायों की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दिया गया। इस घटना में 36 वर्षीया पत्नी पूजा देवी, 18 वर्षीया पुत्री सुमन कुमारी, 14 वर्षीया आंचल कुमारी व 13 वर्षीया पुत्री रौशनी कुमारी की गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं पत्नी और बेटियों को मौत के घाट उतारने वाले शख्स का नाम मुन्ना यादव हैं। वही घटना को देखकर मुन्ना यादव के दो पुत्र 12 वर्षीय अंकित कुमार व 10 वर्षीय आदित्य कुमार ने भागकर अपनी जान बचायी।
वहीं, इस मामले की सुचना मिलने पर पहुंची मानसी पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वही घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त दबिया बरामद कर लिया। जिसने इस घटना के बाद खुदकुशी कर ली। फिलहाल इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर, इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस गांववालों से जानकारी जुटा रही है। लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल सका है कि सनकी मुन्ना ने इस हत्याकांड को अंजाम क्यों दिया। आखिर क्या वजह थी कि उसने अपनी पत्नी और तीनों बेटियों की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या के एक मामले में मुन्ना यादव फरार चल रहा था। और घटना को अंजाम देने से पहले उसका अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। फिलहला पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है।