Bihar Crime News: बिहार में मेला घूमने गए युवक को मारी गोली, दोस्त की पिटाई का ऐसे लिया बदला Bihar Crime News: बिहार में मेला घूमने गए युवक को मारी गोली, दोस्त की पिटाई का ऐसे लिया बदला Road Accident: बोलेरो-ट्रक की भीषण टक्कर में 11 लोग घायल, बाबा गरीबनाथ धाम जा रहे थे सभी श्रद्धालु Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर कारोबारी को चाकू से गोदा, हत्या की वारदात से सनसनी Patna Crime News: पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद, घर में घुसकर कारोबारी को चाकू से गोदा, हत्या की वारदात से सनसनी Success Story: कौन हैं IAS साक्षी साहनी? बाढ़ में फंसे लोगों के लिए बनीं मसीहा, जानिए... क्यों हर कोई कर रहा तारीफ Bihar News: BRA बिहार यूनिवर्सिटी का गजब कारनामा, 1 डिग्री के लिए दोबारा वसूला 5 गुना फीस Bihar STET : STET परीक्षा के लिए आज से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन शुरू, फॉर्म भरने से पहले साथ रखें यह डिटेल Bihar News: अब घर बैठे आधार में मोबाइल नंबर करें अपडेट, जानिए... पूरी डिटेल Bihar News: संविदा पर काम कर रहे सर्वेक्षण कर्मचारियों की हड़ताल पड़ी भारी, नए बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरु
03-Nov-2023 11:41 AM
By First Bihar
बिहार में अपराधी बेख़ौफ़ हो गए हैं। उनके अंदर पुलिस प्रसाशन का भय ख़त्म सा होता नजर आ रहा है। वर्तमान समय ये अपराधी कहीं भी किसी को भी अपना शिकार बना रहे हैं। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला दरभंगा से निकल कर सामने आ रहा है। जहां जिले के सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर स्थित सरस्वती विहार बैंकर्स कॉलोनी में बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना के दौरान एक वृद्ध शख्स की पिट-पिट कर हत्या कर दी।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर स्थित सरस्वती विहार बैंकर्स कॉलोनी में बेखौफ अपराधियों ने छत के रास्ते घर मे पहुंचे और गृह स्वामी के हाथ-पैर बांधकर जमकर पिटाई की। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वही इस लूटपाट की घटना के क्रम में उनकी पत्नी भी घायल हो गई। इस घटना के बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है।
वहीं, इस घटना के संबंध में जितेश चंद्र मिश्रा की पत्नी रेणु देवी ने कहा कि गुरुवार की रात के करीब 12:30 बजे 6 की संख्या में अपराधी आए थे। सभी अपराधी ने मुंह पर नकाब बांध रखा था। उन लोगों की भाषा भी यहां की भाषा नहीं थी। वे लोग आपस में बात कर रहे थे चाकू निकालो, भाला निकालो। ये बदमाशों ने घर से क्या-क्या लेकर गया है इस बात की जानकारी उन्हें अभी नहीं है। अलमीरा का चाबी मांगा तो हमने अलमीरा का चाबी दे दिया। जितने भी गहने थे सभी लेकर चले गए हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पोता का छठी का भोज होने वाला था। उसके लिए हम लोगों ने 2 लाख रुपया निकाल कर रखा था। लुटरे ने उसे भी लूट लिया।
उधर, इस घटना को लेकर नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर बैंकर्स कॉलोनी मोहल्ला में एक वृद्ध व्यक्ति के घर में लूटपाट करने के उद्देश्य से कुछ अज्ञात अपराधी घर में घुसे थे। घर वालों द्वारा विरोध करने पर एक वृद्ध व्यक्ति जितेश चंद्र मिश्रा के साथ मारपीट की गई। जिसमें उनकी मौत हो गई।
वहीं, उनकी धर्मपत्नी को हल्की की चोट आई है। बदमाशों ने घटनाक्रम के दौरान कुछ साक्ष छोड़े हैं। पूरे घटना स्थल का भ्रमण कर फोटोग्राफी की गई है। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक जो लूट की बातें सामने आई है उसमें एक एटीएम कार्ड एक मोबाइल फोन ले जाने की बात सामने आई है।