पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
07-Apr-2023 09:35 AM
BHAGALPUR: बिहार के भागलपुर से खबर आ रही है जहां आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर गांव वालों ने हमला कर दिया. पुलिसवालों को गांव वाली को दौड़ा दौड़ा कर पीटा. पुलिस आरोपी प्रदीप मंडल को बीती रात गिरफ्तार करने पहुंची थी.
मिली जानकारी के अनुसार गांव में दो गुटों में मारपीट हुई थी. जिसे शांत कराने के लिए पुलिस की टीम पहुंची थी. इस दौरान पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. पुलिस के लाठीचार्ज में कई ग्रामीण भी घायल हो गए. जिन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया कराया. घायलों में कई महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.
बताया जाता है कि डिमाहा गांव के प्रदीप मंडल के यहां सात दिन पहले बेटी का जन्म हुआ तो इस पर प्रदीप ने छठी का भोज किया था. भोज के जूठे पत्तल गांव के बाहर खेत में जलाये थे. इसी मुद्दे को लेकर गांव के ही लड्डू मंडल ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रदीप मंडल ने उसका बांस का बिट्टा जला दिया.
इसी मामले को लेकर जांच करने डिमाहा गांव गई थी. आरोप है कि पुलिस घर में गई थी उस वक्त कोई भी पुरुष सदस्य नहीं था. इसी दौरान पुलिस ने प्रदीप मंडल की पत्नी के साथ मारपीट की और छह दिन की नवजात बच्ची को पुलिस की लाठी से चोट लग गई. जिसके बाद ग्रामीण आक्रोशित होकर पुलिस का घेराव कर हंगामा करने लगे.
पुलिस मुखिया प्रदीप मंडल को पकड़ने गई थी लेकिन प्रदीप के परिजनों ने महिलाओं को आगे कर हंगामा शुरू कर दिया. जिसके चलते गोपालपुर पुलिस को भागना पड़ा. वापस पुलिस कई थानों कि फ़ोर्स के साथ गांव पहुंची. जिसके बाद मामला शांत हुआ. और पुलिस ने प्रदीप मंडल को भी गिरफ्तार किया.
दूसरी तरफ महिलाओं ने पुलिस पर बेवजह पिटाई करने का आरोप लगाया है. आरोपी की पत्नी ने कहा कि पुलिस की लाठीचार्ज के बाद ग्रामीण पुलिस से भिड़ गए थे. उन्होंने ने बताया कि पुलिस बिना सर्च वारंट के घर में तलाशी ले रही थी. घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं था. लेकिन पुलिस जबरन घर में घुस गई, जब हमने पूछा कि क्या मामला है तो बताया कि प्रदीप पर केस दर्ज है. हमलोगों को तलाशी लेने का अधिकार है. रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने ने मेरे साथ मारपीट की और गोद में छह दिन के बच्चे पर भी पर लाठी चला दिया.
इस घटना में कई पुलिसवालों को चोटें आई है. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.