ब्रेकिंग न्यूज़

जिम में पसीना बहाते तेज प्रताप का वीडियो वायरल, TY Vlog से बढ़ी लोकप्रियता SBI का ATM काटकर 16 लाख की लूट, गार्ड नहीं रहने के कारण बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम पटना में 25 जगहों पर बनेंगे वेंडिंग जोन, GIS मैपिंग और कचरा प्रबंधन को मिलेगी रफ़्तार: मंत्री नितिन नवीन देवघर के युवक की जमुई में गोली मारकर हत्या, दोस्तों के साथ पूजा में शामिल होने आया था विनोद सहरसा में जेई लूटकांड का खुलासा: हथियार और लूटे गये सामान के साथ अपराधी गिरफ्तार दरभंगा में बीजेपी नेता के घर 10 लाख की चोरी, बंद घर को चोरों ने बनाया निशाना जमुई में पत्थर से कुचलकर 10 साल के बच्चे की हत्या, पड़ोसी ने दिया घटना को दिया अंजाम, पुलिस ने दबोचा ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप ‘आ जाऊंगा यार, I love you..’, लेडी DSP कल्पना वर्मा केस में फोटो और चैट वायरल, पुलिस महकमे में हड़कंप मुकेश अंबानी के समधी अजय पीरामल ने पटना साहिब में मत्था टेका, पहली बार किया पावन दरबार का दर्शन

बिहार : बेलचे से पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, सिर पर लगी चोट; लोगों ने किया हंगामा

बिहार : बेलचे से पीट-पीटकर अधेड़ की हत्या, सिर पर लगी चोट; लोगों ने किया हंगामा

12-May-2023 12:26 PM

By RAKESH KUMAR

ARA : बिहार में अपराधियों और बदमाशों का बोलबाला है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन गोलीबारी, छिनतई, लूट, मार-पिट की खबरें निकल कर सामने आती है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भोजपुर से निकल कर सामने आ रही है। जहां बेलचा से पीट-पीटकर एक अधेड़ की हत्या कर दी गयी है। 


मिली जानकारी के अमुसार, भोजपुर जिले में बेलचा मारकर एक अधेड़ की बेरहमी से हत्या कर दी गई। व्यक्ति का शव शुक्रवार की सुबह बरामद किया गया। वहीं, घटनास्थल के पास से एक मोबाइल और बेलचा मिला है। इसकी हत्या विशुनपुर सोन नदी के किनारे स्थित बगीचा में की हत्या की गई। लोगों ने  सुबह शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त एक बेलचा और एक मोबाइल बरामद किया है।


वहीं,मृतक की पहचान 45 वर्षीय जीतन सिंह चांदी थाना के विशुनपुर निवासी स्वर्गीय रामानुज सिंह के बेटे के रूप में हुई। मृतक के सिर पर चोट के गहरे के निशान पाए गए हैं। वारदात के बाद आक्रोशित लोगों ने शव को रोकर हंगामा कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और घटनास्थल पर खोजी कुत्ता को बुलाने की मांग की। 


इधर, थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि आपस में खाने-पीने के दौरान हत्या की घटना घटित होने की संभावना जताई जा रही है। परिजन गांव के ही व्यक्ति पर हत्या करने की संभावना जता रहे हैं। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। सूचना पर इंस्पेक्टर समेत अन्य पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। वहीं, मृतक के घर में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।