ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटे की हालत गंभीर Bihar News: वेतन न मिलने पर कर्मी ने मैनेजर की बाइक चुराई, पुलिस ने किया गिरफ्तार Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, बिहार विधानसभा चुनाव का कर सकते हैं बहिष्कार; इसी महीने ले सकते हैं फैसला Tejashwi Yadav: “मेयर और उनके देवर के दो-दो ईपिक नंबर, गुजरात के BJP नेता भी बिहार के वोटर बने”, चुनाव आयोग पर तेजस्वी का हमला INDvsPAK: "हमारे जवान घर वापस नहीं आते और हम क्रिकेट खेलने जाते हैं", एशिया कप पर बड़ी बात बोल गए हरभजन सिंह; मीडिया को भी लपेटा Bihar News: CBI की विशेष अदालत में सृजन घोटाले का ट्रायल शुरू, पूर्व DM वीरेन्द्र यादव पर आरोप तय Bihar News: अब बिहार सरकार नहीं बनाएगी नेशनल हाईवे, निर्माण और मरम्मत का जिम्मा NHAI के हवाले Bihar News: बिहार-झारखंड के इन शहरों के बीच फिर होगा स्पेशल ट्रेन का परिचालन, यात्रियों के लिए बड़ी राहत Bihar News: पटना में युवक की आत्महत्या से मची सनसनी, जांच में जुटी पुलिस Bihar News: बिहार के 24 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, बाढ़ का संकट और भी गहराया..

बिहार : इंस्पेक्टर बनने का सपना रह गया अधूरा, सड़क हादसे में किसान बेटे की हुई दर्दनाक मौत

बिहार : इंस्पेक्टर बनने का सपना रह गया अधूरा, सड़क हादसे में किसान बेटे की हुई दर्दनाक मौत

17-Jan-2022 02:28 PM

By AJIT

BHAGALPUR :  भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र लाजपत नगर के पास हाइवा के चपेट में आने से एक इंटर की छात्र की मौत हुई है और मौके पर जब स्थानीय ग्रामीणों ने हाइवा गाड़ी को पकड़ने का कोशिश किया तो दर्जनों ग्रामीणों को कुचलने का प्रयास किया और मौके से हाइवा गाड़ी भागने में सफल रहा है वहीं मौके पर हबीबपुर थाना पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 


मृतक छात्र की पहचान हबीबपुर के स्वामी विवेकानंद गली सरदारपुर के निवासी किसान सुरेन्द कुमार के बड़े 22 वर्षीय पुत्र धनराज्य कुमार के रूप में हुई है वहीं मृतक के पिता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बेटा इंटर में पढ़ाई करता है जो सुबह ट्यूशन पढ़ने के लिए भागलपुर जा रहा था इसी बीच सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचते ही रोने विलखने। मौके पर हबीबपुर थाना पुलिस पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फरार हाइवा गाड़ी की तलाश में जुट गई है मृतक छात्र के परिजन मूल्यनिवासी शाहकुंड थाना क्षेत्र के दमोदरपुर के अम्बा गांव निवासी है हाल में कुछ साल से हबीबपुर के विवेकानंद स्कूल गली सरदारपुर में रह रहे है।


वहीं घटना स्थल पर लोगों ने बताया को घने कोहरे के कारण ये हादसा हुआ है। अहले सुबह से इलाके में ठंड के साथ घने कोहरे छाया हुआ और तेज रफ्तार से हाइवा ने मोटरसाइकिल सवार छात्र को कुचल दिया है। जिससे मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसे में छात्र की मौत के बाद किसान पिता का सपना रह गया अधूरा, बेटे को इंस्पेक्टर  बनना था। 


हबीबपुर थाना क्षेत्र के लाजपत नगर के समीप इंटर की छात्र धनराज्य की मौत के बाद पहुंचे मृतक के पिता में चीख चीख कर रो रो कर बोल रहे थे कि बड़े बेटे धनराज्य को इंस्पेक्टर बनाना चाह रहे थे जिसको लेकर इंटर में पढ़ाई के साथ साथ दरोगा का भी तैयारी कर रहे थे लेकिन दुर्भाग्य उसका बेटा सड़क हादसे में मौत हो गया जिससे उसका सपना अधूरा रह गया । मृतक छात्र के पिता सुरेंद्र ने बताया कि उसका दो बेटा और तीन बेटी थी जो बड़े बेटे धनराज्य की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई घटना के बाद से परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है।