पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
25-Mar-2023 02:50 PM
By MANOJ KUMAR
MUZAFFARPUR: जिले में इन दिनों अजब प्रेम की गजब कहानी की चर्चाएं हो रही है. हाल के दिनों में कई ऐसे प्रेम कहानियों ने जिले में अजीब चर्चाओं का बाजार गर्म कर दिया था लेकिन एक ऐसी प्रेम कहानी जो इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है. मामला जिले के कटरा इलाके का है जहां एक महिला को अपनी ही सगी बड़ी बहन के बड़े बेटे से प्यार हो गया. महिला 2 बच्चे की मां है.
जानकारी के अनुसार महिला को दो बच्चे भी है. शादीशुदा जिंदगी महिला अपने घर कांटी रह कर गुजार रही थी. इसी बीच महिला को एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने कटरा स्थित अपनी बड़ी बहन के घर इसी दौरान बहन के बड़े बेटे से नैना चार हो गया और देखते ही देखते यह प्यार में बदल गया. अपने पति और बच्चों के साथ गई बहन के घर महिला ने अपने बहन के बड़े बेटे को दिल दे बैठी. इतना ही नहीं दोनों ने रिश्ते चुकी मौसी के थे तो लोगों को पहले शक भी नहीं हुआ और बाहर घूमने के प्लान बना लिया और दोनों ने उत्तर प्रदेश जाकर कुछ दिनों बाद घूम कर आया वहां से घूम कर आने के बाद घर में रहन-सहन और रखरखाव परिवार वालों को संदेह के घेरे में खड़ा कर दिया. तब जाकर उक्त युवक से उसकी मां ने इस बारे में पूछा तो युवक हक्का-बक्का रह गया. लेकिन उसकी मौसी ने पूरी कहानी बयां कर दी और यह कह दी कि हम इसी से शादी करेंगे. इतना सुनते ही युवक की मां का पैरों तले जमीन खिसक गया.
इस बात को लेकर पारिवारिक स्तर के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी कई बार मुद्दा उठा. लेकिन किसी की भी नहीं चली. उक्त महिला अपने प्रेमी से शादी करने के जिद पर अड़ी हैं. तो वहीं दूसरी ओर उक्त विवाहिता प्रेमिका के पति यह कह रहे हैं कि अब वह अपने गांव में मुंह दिखाने लायक भी नहीं हैं. जैसे दो बच्चे इसके है वैसा ही तो बच्चे दीदी के भी हैं, फिर इसमें इतनी पागलपंती कहां से आ गई, समझ में नहीं आ रहा.
वही डराने धमकाने के ख्याल से लोगों ने मामले को लेकर कटरा थाना भी गया था. जहां महिला ने हाई वोल्टेज ड्रामा कर दिया और वहां अपने पति को पहचानने से भी इंकार कर दी थी और यह कही थी कि अब मेरा कोई नहीं है, मैं तो अपने प्रेमी (बड़ी बहन के बेटे) से ही शादी करूंगी. चाहे दुनिया जो करें अन्यथा अंजाम बुरा होगा. महिला की इस जिद के आगे सभी लोग नतमस्तक है. अब तक दोनों परिवार परेशान हैं के क्या किया जाए. वही पूरे मामले पर पूछे जाने पर कटरा थाना अध्यक्ष कुमार अभिषेक ने कहा कि अब तक इस तरह का मामला थाना स्तर पर नहीं आया है ना ही किसी ने लिखित शिकायत की है अगर किसी की शिकायत आता है तो उस पर तत्काल कार्रवाई होती है.