पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
31-Dec-2022 04:12 PM
ARRAH : बिहार में अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन अपराध से जुड़ी कोई खबर निकल कर सामने न आती हो। हालांकि, इस पर रोकथाम को लेकर पुलिस महकमे के तरफ से भी समय - समय पर काफी तेजी से अभियान चलाया जाता रहा है। लेकिन, इसके बाबजूद इस पर फिलाहल रोक कम ही दिख रही है। इसी कड़ी में ताजा मामला बिहार के भोजपुर से जुड़ा हुआ है। जहां लाठी-डंडे से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, भोजपुर जिले के मुख्यालय आरा के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहीरो में लाठी-डंडे से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। इस मृत युवक की शव बहीरो लख नंबर 11 छठिया नहर के समीप ओवरब्रिज के पीछे से बरामद किया गया। मृतक की पहचान 21 वर्षीय सत्येंद्र पासवान पिता लालबाबू पासवान के रूप में हुई है वह पेशे से पलदार था। पुलिस को उसके शरीर पर कई जगह जख्म के निशान मिले हैं। पुलिस ने घटनास्थल से इंजेक्शन की सात खाली शीशी एवं पुराना सिरिंज भी बरामद किया है।
इस घटना को लेकर मृतक के भाई योगेंद्र पासवान ने बताया कि, सत्येन्द्र शुक्रवार की शाम करीब चार बजे बिना कुछ बोले घर से निकल गया था। स्वजन समझे कि वह घूमने गया होगा। देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं लौटा तो स्वजन ने काफी खोजबीन की। लेकिन, कुछ पता नहीं चल पाया। शनिवार की सुबह जब वह काम करने के लिए जा रहे थे, तभी स्थानीय लोगों ने हत्या कर शव को बहीरो लख छठिया नह, ओवर ब्रिज के पीछे फेंके जाने की सूचना दी।
इधर, इस घटना की सूचना मिलते ही नवादा थानाध्यक्ष अविनाश कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल, आरा में कराया। इसके बाद उन्होंने वारदात की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। नवादा इंस्पेक्टर अविनाश के अनुसार युवक नशे का भी आदि था।
दूसरी ओर मृतक के भाई योगेंद्र पासवान ने अज्ञात लोगों पर हत्या कर शव को फेंके जाने का आरोप लगाया है। पुलिस की ओर से बनाई गई मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत डंडे से पीटकर हत्या किया जाने से प्रतीत हो रही है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। मृतक सत्येन्द्र अपने तीन भाई-तीन बहन में सबसे छोटा था। मृतक के परिवार में तीन बहन किरण, विमला, पूनम और एक भाई योगेंद्र पासवान है। मृतक की मां लालती देवी एवं दूसरे नंबर पर रहे भाई नागेंद्र पासवान की कुछ वर्ष पूर्व ही स्वाभाविक मौत हो गई थी। इस घटना के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के लोग ढांढस बंधाने में लगे हैं।