ब्रेकिंग न्यूज़

Fake RAW officer : फर्जी रॉ अधिकारी ने महिला जज समेत चार महिलाओं से की करोड़ों की ठगी, एसटीएफ ने किया गिरफ्तार Patna Zoo : पटना चिड़ियाघर के टिकट हुए महंगे, एंट्री फीस में 3 गुना वृद्धि; जानें नया रेट और सुविधाएं Bihar News: बिहार के इस शहर में AQI 500 से ऊपर, विशेषज्ञों ने बचाव के लिए जारी किए सुझाव Anna Hazare : अन्ना हजारे का बड़ा ऐलान, सरकार के खिलाफ 30 जनवरी से करेंगे आमरण अनशन, जानिए क्या है पूरी खबर Pilot Course: पायलट बनने के लिए 12वीं के बाद करें यह काम, नौकरी लगते ही लाखों में सैलरी Bihar News: बिहार से इस महानगर के बीच दौड़ेगी अमृत भारत, रेलवे की तैयारी शुरू Santosh Verma IAS : ब्राह्मण बेटियों पर असभ्य बयान, आईएएस संतोष वर्मा की बर्खास्तगी की तैयारी; सरकार ने भेजा प्रस्ताव Medical College Dispute : RBTS मेडिकल कॉलेज में हंगामा, जमकर चले लाठी -डंडे; छात्रों-बाहरी युवकों की मारपीट पर पुलिस सक्रिय Bihar News: बिहार के इस शहर में धूल भी बनी जानलेवा, विशेषज्ञों की चेतावनी जारी Bihar Teacher Transfer : नए साल से लागू होगी शिक्षकों के तबादले की नई नीति, शिक्षा विभाग ने नियमावली को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया तेज की

भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप फिर बरामद, ऑटो में भरकर ले जा रहे दो धंधेबाज भी गिरफ्तार

भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप फिर बरामद, ऑटो में भरकर ले जा रहे दो धंधेबाज भी गिरफ्तार

01-Jul-2024 06:48 PM

By RITESH HUNNY

SAHARSA: सहरसा में ऑटो से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया है। इस दौरान पुलिस ने दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया है। बसहा बैल चौक के पास एक हरा-पीला रंग के टेम्पू में कुछ लोग भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप ले जा रहे थे। अवैध कफ सिरप को कारोबारी तक पहुंचाने दोनों जा रहे थे। 


इस बात की सूचना मिलते ही सदर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टेम्पू को पकड़ा। ऑटो की तलाशी ली गयी तब उसमें से भारी मात्रा कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया। 160 लीटर कोडिनयुक्त कफ सिरफ और टेम्पू के साथ को जब्त किया गया है वही दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।


गिरफ्तार दोनों में धंधेबाज की पहचान शुभंकर झा उर्फ बौआ झा, पे० - स्व० माहो झा सा० - पंचगछिया, विजय कुमार पे० - दूखन यादव, सा० दुम्मा दोनों वार्ड नं० - 03 थाना - बिहरा जिला - सहरसा के के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों के पास से अवैध कोडिनयुक्त कफसिरफ -160 लीटर (जिसका मूल्य लगभग-05 लाख रूपया है) बरामद किया गया तथा 01 टेम्पू भी जब्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधकर्मी शुभंकर झा उर्फ बैौआ झा का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। जिसके विरुद्ध सदर थाना कांड संख्या-44/23 दिनांक-24.02.23 धारा-135 विद्युक्त अधि० 2003, सदर थाना कांड संख्या-248/22 दिनांक-02.11.22 धारा-30 (ए) बिहार मधनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम-2022 (संशोधित) दर्ज है। 


छापेमारी टीम में अजीत कुमार, पुलिस उपाधीक्षक साईबर / जिला आसूचना ईकाई, पु०नि०-सह-थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सदर थाना, पु०अ०नि० जयशंकर प्रसाद, जिला आसूचना ईकाई, पु०अ०नि० गुंजन कुमार, जिला आसूचना ईकाई, जिला आसूचना ईकाई के कर्मी, पु०अ०नि० बजरंगी कुमार, सदर थाना और रिजर्व गार्ड, सदर थाना शामिल रहे। 


बिहार में 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है। शराब पीना और बेचना दोनों मना है। ऐसा करने पर सजा का भी प्रावधान है। शराबबंदी के बाद कुछ लोग तरह-तरह का नशा करने लगे हैं। शराब पीकर ना पकड़ाए इसलिए स्मैक, गांजा, चरस, अफीम, कफ सिरप जैसा नशा कर रहे हैं। सहरसा में नशा कारोबारियों और अपराधियों के खिलाफ जारी सघन जांच अभियान में बीते रविवार को भी एक बलेनो कार से भारी मात्रा में कफ सिरप के साथ नशे को दो कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनके पास से एक ब्लू रंग की बिना नंबर प्लेट लगी बलेनो कार जब्त किया गया था। कार से 160 लीटर कोडिनयुक्त कफ सिरप बरामद किया गया था। आज फिर एक ऑटो से भारी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया गया है वही दो धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है.