Bihar Bhumi: ऑनलाइन दाखिल-खारिज में लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी सख्त चेतावनी Bihar Bhumi: ऑनलाइन दाखिल-खारिज में लापरवाही पर नपेंगे अधिकारी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी सख्त चेतावनी पत्नी विवाद में बगहा चौक पर हंगामा, भीड़ ने युवक को पीटा, पुलिस ने बचाया Bhojpur road accident : बिहिया-बिहटा स्टेट हाईवे पर दर्दनाक हादसा, सरकारी शिक्षिका की मौत; महिला सरपंच समेत चार जख्मी First Vande Bharat Sleeper: हावड़ा–कामाख्या के बीच चलेगी देश की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस, जानिए किराया और रूट Patna IPS Mess: बिहार के पुलिस अधिकारियों को सरकार की बड़ी सौगात, पटना में बनेगा आधुनिक IPS मेस भवन Patna IPS Mess: बिहार के पुलिस अधिकारियों को सरकार की बड़ी सौगात, पटना में बनेगा आधुनिक IPS मेस भवन Patna-Purnia Expressway : पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे को मिला 'NE' का दर्जा, घटेगा यात्रा का समय; इन्हें मिलेगा बड़ा फायदा Bihar Industrial Parks: बिहार में नए औद्योगिक पार्कों की तैयारी, 24 जिलों में 11,713 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए काम हुआ तेज Bihar Industrial Parks: बिहार में नए औद्योगिक पार्कों की तैयारी, 24 जिलों में 11,713 एकड़ भूमि अधिग्रहण के लिए काम हुआ तेज
03-Dec-2022 02:02 PM
BETTIAH : बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधी अब दिन के उजाले में भी अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो,जिस दिन कोई आपराधिक घटना न घटित होती हो। इसी कड़ी में अब राजधानी पटना से सटे इलाके बेतिया में अपराधियों द्वारा एक होटल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, बेतिया में बदमाशों ने नगर के कालीबाग ओपी क्षेत्र में एक युवक की गोली मार हत्या कर दी है। दरअसल, यहां आज अहले सुबह पश्चिमी करगहिया व जमादार टोला के बीच मुख्य सड़क से सटे पोखरा के समीप से एक शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान जमादार टोला वार्ड दो निवासी रामबाबू बैठा के पुत्र सूरज बैठा (25) के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि, मृतक के छाती व सिर में गोली लगी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जा रहा है कि, मृतक सूरज बैठा जमादार टोला स्कूल के समीप चाय नाश्ता के एक होटल का संचालन करता था। वह शुक्रवार सुबह ही घर से होटल जाने के लिए निकला था। देर रात तक घर वापस नहीं लौटने पर उसकी खोजबीन की जा रही थी। इसी बीच शनिवार की सुबह उसका शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना पर जब वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि सूरज को गोली मारी गई है।
वहीं, इस मामले में कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा, एक खाली कारतूस, एक बाइक व शराब की आधा खाली बोतल बरामद हुई है। मामले की जांच की जा रही है। बाइक सूरज की ही बताई जा रही है। मृतक के पिता रामबाबू बैठा ने बताया कि वे शाम सात बजे घर आए तो सूरज घर पर नहीं था। सुबह में घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर पोखरा (तालाब) के समीप एक शव पड़े होने की सूचना मिली। जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि शव उनके पुत्र का है। बताया जा रहा है कि, सूरज शराब के मामले में पहले जेल भी जा चुका है। सूरज के पांच वर्ष का एक पुत्र आयुष कुमार है। घटना के बाद उसकी पत्नी कलावती देवी वह स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।