Bihar News: बिहार के निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत के बाद हंगामा, गुस्साए परिजनों ने की तोड़फोड़ और सड़क जाम Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में युवक की गोली मारकर हत्या, छापेमारी में जुटी पुलिस Chhath Puja: आज है अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य, पटना से लेकर पूरे बिहार के घाट छठ महापर्व के लिए तैयार Bihar election: कमजोर वर्ग के वोटरों की सुरक्षा को लेकर डीजीपी ने कसी कमर,कहा - दागियों-दबंगों पर होगी सख्त कार्रवाई Bihar election: बिहार चुनाव 2025: पहले चरण के मतदान से पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2 नवंबर को पटना में करेंगे रोड शो Chhath Puja 2025: लोक आस्था का महापर्व छठ का दूसरा दिन, उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी ने किया खरना पूजा, छठी मईया से बिहार की तरक्की की कामना Chhath puja 2025: लगातार दूसरे दिन अजय सिंह ने छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण Bihar Election 2025 : जदयू विधायक दामोदर रावत का ग्रामीणों से विरोध, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल; जानिए क्या है पूरा मामला Chhath puja : पीएम मोदी ने मन की बात में दी छठ महापर्व की शुभकामनाएं, कहा - घर घर बन रहे ठेकुआ, सज रहे घाट Bihar Election 2025 : बीयर लेकर बिहार आए यूपी के पूर्व विधायक धनंजय कन्नौजिया गिरफ्तार, बीजेपी चुनाव प्रचार मामला, कोर्ट ने भेजा जेल
06-Jun-2023 10:20 PM
By HARERAM DAS
BEGUSARAI: बेगूसराय में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग हुई। इस दौरान एक घंटे तक दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान पूरा इलाका रणक्षेत्र में तब्दिल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी मारपीट की गई। जिसमें तीन पुलिस कर्मी भी घायल हो गए हैं। इस मारपीट में दोनों पक्ष के भी कई लोग घायल हुए है।
घटना नगर थाना के सौ मीटर पर सदर अस्पताल चौक के पास की है। पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है ।बताया जाता है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के सिहमा गांव के रहने वाले पूर्व मुखिया सह भाजपा नेता संजीव सिंह और फुलेना सिंह के बीच नगर थाना के सदर अस्पताल चौक के पास 16 धुर में बने मकान पर कब्जा को लेकर दोनों पक्षों के बीच विवाद चल रहा है। हालांकि जमीन विवाद को लेकर मामला कोर्ट में लंबित है।
एक पक्ष संजीव सिंह का आरोप है कि दर्जनों के संख्या लोग उनके दूकान में घुसकर मारपीट और लूटपाट करने लगे हैं। वहीं दूसरे पक्ष का आरोप है कि संजीव सिंह के पक्ष लोगों ने हमला कर मारपीट की है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया इसी बीच दोबारा दोनों पक्षों के विवाद हो गया और बीच-बचाव करने पहुंचे पुलिस पर भी हमला कर दिया। हमला करने के बाद दोनों पक्षों से आधे दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया।हालांकि आप तस्वीरों में देख सकते हैं किस तरह से पुलिस के बीच हाथापाई को रही है देखते देखते दुकान के अंदर घुसकर एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग कर दिया। इस दौरान अफरा-तफरी का माहौल हो गया और इसी क्रम में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच कर रही है।।
एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर नगर थाने की पुलिस ने पहुंच कर दोनों तरफ से लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। सदर डीएसपी अमित कुमार और मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।एसपी ने बताया कि लाइसेंसी हथियार का प्रदर्शन करने को लेकर जांच की जा रही है। मकान डिस्ट्रीब्यूट को लेकर दो पक्षों में विवाद चल रहा है । लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की गई या अवैध हथियार से इसकी भी जांच की जा रही है।
एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि शाम 5:00 एक निजी किलनिक के बगल में एक किराना दुकान है, जो दो पक्षों के बीच लड़ाई हो रही थी । पुलिस टीम को सूचना मिलते ही वहां 5 मिनट में पहुंची है। प्रथम दृष्टया पूरा मामला दोहरी जमाबंदी का प्रतीत होता है। और पूर्व से विवादित रहा है इसको लेकर आज दोनों पक्षों में लड़ाई हुई है मारपीट के क्रम में द्वितीय पक्ष के द्वारा उनके पास जो लाइसेंसी हथियार है उनसे फायरिंग की बात सामने आई है जो भी सूचना मिली है सभी बिंदुओं पर जांच कर रहे है।
जांच के बाद जो भी उसका परिणाम होगा उसके हिसाब से अग्रसर कार्रवाई और कार्रवाई की जाएगी। अभी दोनों पक्षों को जो भी मारपीट में शामिल थे दोनों पक्षों को थाना लगाया गया, दोनों पक्षों की ओर से आवेदन लिया जा रहा है। उनका लाइसेंसी हथियार है उसका जांच किया जा रहा है जो भी बातें सामने आई है उस हिसाब से कार्रवाई होगी इस मारपीट में एक एएसआई और 2 सिपाही जख्मी है। जख्मी का कारण बताया जा रहा है कि जो दुकान के अंदर शीशा लगा हुआ उससे से घायल हुआ है या फिर छत पर फायरिंग की गई है वह वापस होकर लगी है। फिलहाल दोनों पक्षों से एक पक्ष से 5 लोग द्वितीय पक्ष से 5 लोग यानी 10 से 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। सभी से पूछताछ किया जा रहा है।