ब्रेकिंग न्यूज़

Cricket: क्लीन बोल्ड करने के मामले में यह भारतीय गेंदबाज सबसे आगे, कुंबले और कपिल देव को भी पछाड़ा Illegal Immigrants: रोहिंग्या और बांग्लादेशियों पर और सख्त हुई सरकार, अब यहां बनाए गए 4 डिटेंशन सेंटर INDvsENG: ICC के इस नियम से गुस्सा हुए इंग्लैंड के कप्तान, कहा "इन्हें कॉमन सेंस की जरुरत" Bihar Flood Alert: बिहार के कई जिलों में बाढ़ का खतरा, खोले गए फरक्का बराज के सारे गेट Bihar Crime News: बिहार में सरपंच की गोली मारकर हत्या, पुलिस छापेमारी में जुटी Bihar Weather: बिहार में अगले 7 दिन बारिश का तांडव, इन जिलों के लोगों को बरतनी होगी विशेष सावधानी बगहा में खाद की किल्लत से नाराज़ किसानों ने NH-727 पर किया चक्का जाम, प्रशासन से मांगा समस्या का समाधान बिहार में अपराधी बेलगाम: सारण में दिनदहाड़े 7 लाख की लूट, पेट्रोल पंप कर्मी को बनाया निशाना सीतामढ़ी में बच्चा चोर समझकर मानसिक विक्षिप्त युवक की भीड़ ने की पिटाई, हालत गंभीर बड़हरा से अयोध्या के लिए तीर्थयात्रियों का दूसरा जत्था रवाना, अजय सिंह ने झंडी दिखाकर 80 श्रद्धालुओं को किया प्रस्थान

बारात में गए बाइक सवार तीन युवक को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंदा, दो की मौत; परिवार में मातम का माहौल

बारात में गए बाइक सवार तीन युवक को अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने रौंदा, दो की मौत; परिवार में मातम का माहौल

29-Nov-2023 01:12 PM

By First Bihar

ARA : बिहार में सड़क हादसों के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य के अंदर शायद ही कोई ऐसा दिन गुजरता हो जिस दिन सड़क हादसों की वजह से लोगों की जान नहीं जाती हो। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला भोजपुर से निकल कर सामने आ रहा है। जहां, शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर बिलौटी गांव के समीप बुधवार की सुबह अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार बक्सर निवासी तीन दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में दो दोस्तों की मौत हो गई।


मिली जानकारी के अनुसार, शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बक्सर नेशनल हाइवे पर बिलौटी गांव के आज एक तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो ने बाइक सवार बक्सर निवासी तीन दोस्तों को रौंद डाला। जिसमें दो युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, तीसरा युवक तीसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर मौके से फरार हो गया। मृतकों में बक्सर जिला के डुमरांव थाना क्षेत्र के बनहैजी डेरा गांव निवासी मंटू चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार एवं मदन चौधरी का 16 वर्षीय पुत्र शुभमत उर्फ बिट्टू कुमार शामिल हैं।


वहीं, इस घटना में जख्मी युवक भी उसी गांव के सरल चौधरी का 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन चौधरी है। हादसे का कारण अनियंत्रित परिचालन और एक बाइक पर ट्रिपल लोडिंग बताया जा रहा है। शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया। इस घटना के बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


उधर, इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि मृतक आलोक कुमार के पिता मंटू चौधरी के अनुसार गांव में ही बरात आई थी। जिसमें तीनों शामिल होने के लिए गए थे। बुधवार की सुबह उनका पुत्र आलोक कुमार अपने दोस्त अर्जुन चौधरी एवं बिट्टू कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर अपने पिता के ननिहाल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के बौलीपर गांव जा रहा था। उसी दौरान बिलौटी गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही बेलगाम स्कार्पियो उन्हें रौंद दिया। हादसे में तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद तीनों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले जाया गया।