ब्रेकिंग न्यूज़

मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा

बेंगलुरु में एक शख्स को स्कूटी सवार ने घसीटा, गया में भी बेजुबान को मालिक ने दी सजा

बेंगलुरु में एक शख्स को स्कूटी सवार ने घसीटा, गया में भी बेजुबान को मालिक ने दी सजा

17-Jan-2023 05:08 PM

By First Bihar

DESK: एक शख्स को स्कूटी के पीछे घसीटने का वीडियो बेंगलुरु में सामने आया है। वहीं बिहार के गया में भी एक पालतू कुत्ते को बाइक में जंजीर से बांधकर एक किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह दोनों मामला बेहद ही शर्मनाक है। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपी पर कार्रवाई किये जाने की बात कह रहे हैं। 


सबसे पहले हम बात बेंगलुरु की करते हैं जहां मगदी रोड में एक स्कूटी सवार ने ऐसा काम किया जिसकी हर तरफ निंदा हो रही है। शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटना इस युवक का वीडियो सामने आया है। बुरी तरह से घायल पीड़ित को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वेस्ट बेंगलुरू डीसीपी ने बताया कि स्कूटी चला रहे युवक को गोविंदराज नगर पुलिस ने पकड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि पुलिस ने भी की है। 


स्कूटी सवार युवक की पहचान नयनदहल्ली निवासी 25 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। पीड़ित की पहचान 71 वर्षीय कार चालक मुथप्पा के रूप में हुई है। साहिल पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है वही पीड़ित बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में चल रहा है।


बेंगलुरु में जहां एक शख्स को स्कूटी से घसीटा गया वही बिहार के गया जिले में एक बेजुबान कुत्ते को बाइक से घसीटा गया। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बेजुबान कुत्ते का कसूर सिर्फ इतना था कि ठंड के कारण वह अपने मालिक के साथ मॉर्निंग वॉक पर नहीं गया। जिसके बाद सिरफिरे मालिक ने बाइक के पीछे जंजीर से कुत्ते को बांध दिया और एक किलोमीटर तक घसीटा। जिसके कारण कुत्ता खून से लथपथ हो गया। वह बूरी तरह से घायल हो गया। 


कार सवार की नजर जब कुत्ते को घसीटते शख्स पर पड़ी तो उन्हे रुकवाया और पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो..तो बताया कि कुत्ते को घूमा रहे हैं। कुत्ते का मालिक गया के डेल्हा का रहने वाला है। उसकी करतूत पर जब एक कार सवार की नजर गयी जिसके बाद पालतू कुत्ते की जान बचायी जा सकी। कार सवार ने कुत्ते की मालिक की जमकर क्लास लगाई। 





DESK: एक शख्स को स्कूटी के पीछे घसीटने का वीडियो बेंगलुरु में सामने आया है। वहीं बिहार के गया में भी एक पालतू कुत्ते को बाइक में जंजीर से बांधकर एक किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। यह दोनों मामला बेहद ही शर्मनाक है। इसकी जितनी भर्त्सना की जाए कम है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं और आरोपी पर कार्रवाई किये जाने की बात कह रहे हैं। 


सबसे पहले हम बात बेंगलुरु की करते हैं जहां मगदी रोड में एक स्कूटी सवार ने ऐसा काम किया जिसकी हर तरफ निंदा हो रही है। शख्स को स्कूटर के पीछे घसीटना इस युवक का वीडियो सामने आया है। बुरी तरह से घायल पीड़ित को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वेस्ट बेंगलुरू डीसीपी ने बताया कि स्कूटी चला रहे युवक को गोविंदराज नगर पुलिस ने पकड़ा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि पुलिस ने भी की है। 


स्कूटी सवार युवक की पहचान नयनदहल्ली निवासी 25 वर्षीय साहिल के रूप में हुई है। पीड़ित की पहचान 71 वर्षीय कार चालक मुथप्पा के रूप में हुई है। साहिल पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है वही पीड़ित बुजुर्ग का इलाज अस्पताल में चल रहा है।


बेंगलुरु में जहां एक शख्स को स्कूटी से घसीटा गया वही बिहार के गया जिले में एक बेजुबान कुत्ते को बाइक से घसीटा गया। दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बेजुबान कुत्ते का कसूर सिर्फ इतना था कि ठंड के कारण वह अपने मालिक के साथ मॉर्निंग वॉक पर नहीं गया। जिसके बाद सिरफिरे मालिक ने बाइक के पीछे जंजीर से कुत्ते को बांध दिया और एक किलोमीटर तक घसीटा। जिसके कारण कुत्ता खून से लथपथ हो गया। वह बूरी तरह से घायल हो गया। 


कार सवार की नजर जब कुत्ते को घसीटते शख्स पर पड़ी तो उन्हे रुकवाया और पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो..तो बताया कि कुत्ते को घूमा रहे हैं। कुत्ते का मालिक गया के डेल्हा का रहने वाला है। उसकी करतूत पर जब एक कार सवार की नजर गयी जिसके बाद पालतू कुत्ते की जान बचायी जा सकी। कार सवार ने कुत्ते की मालिक की जमकर क्लास लगाई।