ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पति ने पत्नी को मौत के घाट उतारा, घरेलू कलह में वारदात को दिया अंजाम Bihar News: बिहार के इस जिले को मिली दो नई सड़कों की सौगात, सरकार ने दी 44 करोड़ की मंजूरी अजब प्रेम की गजब कहानी: सास-दामाद के बाद अब समधी और समधन की लव स्टोरी, घर छोड़ दोनों हुए फरार Innovative farming: 8 लाख की नौकरी छोड़ गांव लौटा युवक...अब खेती से कमा रहा है दोगुनी कमाई! जानिए कैसे? Bihar News: जमुई में नो एंट्री टाइम में बदलाव से जनता को बड़ी राहत, एसपी के निर्देश पर प्रभावी हुआ नया नियम Arvind Kejriwal Daughter Wedding: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंधीं, संभव जैन के साथ लिए सात फेरे Goal Institute: गोल इंस्टीट्यूट में विशेष सेमिनार का आयोजन, नीट 2025 के लिए छात्रों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन Bihar Politics: सीएम फेस को लेकर महागठबंधन में मचे घमासान पर BJP की पैनी नजर, क्या बोले केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय? Bihar News: मगध यूनिवर्सिटी के पूर्व VC के खिलाफ ED ने दाखिल की चार्जशीट, जानिए.. क्या है मामला? Bihar News :बिहार को मिली ऐतिहासिक सौगात, गंगा नदी पर बना पहला छह लेन पुल अब पूरी तरह तैयार, जल्द होगा उद्घाटन!

बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 85 से अधिक अवैध कारोबारियों पर केस दर्ज

बालू माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 85 से अधिक अवैध कारोबारियों पर केस दर्ज

27-Jun-2023 06:38 PM

By Dhiraj Kumar Singh

JAMUI: जमुई में बालू माफिया के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। 85 से अधिक अवैध बालू कारोबारियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने बालू लदे दो ट्रैक्टर को भी जब्त किया है। पुलिस की इस कार्रवाई से बालू माफिया के बीच हड़कंप मचा हुआ है। अवैध बालू कारोबारियों पर लगाम कसने की पुलिस ने यह कार्रवाई की है। 


जमुई जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र में बालू कारोबार करने वाले लोग अब सावधान हो जाएं, पुलिस बालू कारोबार पर नकेल कसने को लेकर लगातार कार्रवाई कर रही है। अब तक थाना क्षेत्र में पचासी से अधिक लोगों पर पुलिस कार्रवाई कर चुकी है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद लगातार बालू माफिया से गुलजार रहने वाला देवाचक, बरियारपुर, जोगडिया घाट व कटौना और पतौना घाट सुनसान हो गया है. गौरतलब है कि थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह के कमान संभालते ही अबतक थाना क्षेत्र के पचासी से ऊपर बालू माफियाओं पर 107 का मुकदमा दर्ज किया गया है। 


मंगलवार की सुबह थानाध्यक्ष के आदेश पर कटौना घाट और पतोना चोक पर कार्रवाई करते हुए मलयपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष रवि कुमार व एसआई धर्मेंद्र कुमार, एएसआई नित्यानंद सिंह, पुलेनदर कुमार यादब और मलयपुर थाना कि पुलिस अवैध बालू उठाव को लेकर व छापेमारी की। जहां से अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया। पुलिस को देख मौके से ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। 


मलयपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि एक अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पतोना चौक से जब्त किया गया जो जमुई की ओर से आ रहा था तो दूसरा ट्रैक्टर को कटौना घाट से जब्त किया गया। जो अवैध बालू का उठाव कर रहा था। दोनों जब्त अवैध बालू लदे ट्रैक्टर के चालक और मालिक पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस कर रही है। मलयपुर थाना अध्यक्ष के द्वारा अब तक अवैध बालू के परिवहन , परिचालन के मामले मे कार्रवाई करते हुए पचासी अवैध बालू माफियाओं पर 107 का मामला दर्ज किया गया साथ ही अवैध बालू लदे अब तक 8 ट्रैक्टर को जब्त किया है और 12 ट्रैक्टर चालक और मालिक पर एफआईआर दर्ज कर बड़ी कार्रवाई किया गया है। 


मलयपुर थाना क्षेत्र के क्यूल नदी किनारे बसे पतोना और खेरमा व कटोना  के करीब दर्जनों ट्रैक्टर मालिक मनोहर यादव ,मंटू पासवान ,नीतीश यादव, साहेब यादव, सुरेंद्र यादव,गोरेलाल राबत व बिट्टू सिंह सहित दर्जनों ट्रैक्टर मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों का घर नदी किनारे बसा है, ट्रैक्टर लेकर हम लोग घर जाते हैं तो लोग कहते हैं अवैध बालू उठाव करने जा रहा है. जबकि पतोना , कटोना, देवाचक व बरियारपुर घाट से पूरी तरह अवैध बालू का उठाव बंद है। एक बार अगर एक ट्रैक्टर पकड़ाता है तो अवैध बालू में तो डेढ़ से दो लाख का जुर्माना लगता है। साथ ही एफआईआर अलग की जाती है।


उन्होंने बताया कि हम लोग के घर के बगल में ही नदी है पर हम लोग बालू का उठाव नहीं करते। बिहारी घाट से चालान लेकर चलते हैं। हम लोग के गाड़ी नंबर को ऑनलाइन चेक कर लिया जाए हर दिन का चालान अपडेट आपको दिख जाएगा। वही मलयपुर थानाध्यक्ष वीरभद्र सिंह ने बताया कि किसी भी कीमत पर थाना क्षेत्र में अवैध बालू का उठाव नहीं होने दिया जाएगा। वहीं उन्होंने बताया कि कई सफेदपोश अवैध बालू का उठाव कराने में लगे हैं , जरूरत पड़ी तो उन पर भी मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।