बेगूसराय में अपराधी बेलगाम: घर में घुसकर 2 साल की बच्ची की गोली मारकर हत्या ऑपरेशन सिंदूर पर बोले प्रशांत किशोर, कहा..भारतीय सेना को मेरा सलाम..विशेषज्ञों को अपना काम करने दीजिए ARRAH: जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद से मिले अजय सिंह, भोजपुर के विकास को लेकर हुई चर्चा BIHAR: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर जमुई में भव्य कार्यक्रम, विधायक श्रेयसी सिंह ने कहा..पीएम मोदी के वादे को सेना ने किया पूरा पटना में बिना नंबर की थार से विदेशी हथियार बरामद, अपराधियों की साजिश नाकाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम Bihar News: बिहार के सरकारी तालाबों को मिलेगी विशिष्ट पहचान, जलनिकायों को मिलेगा नया आयाम New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! New Bypass in Bihar: बिहार में यहां बनने जा रहा है नया बाइपास, मालामाल होंगे इन जिलों के जमीन मालिक! Bihar Land Survey: बिहार में जमीन के ‘बदलैन’ को सरकार ने दी कानूनी मान्यता, जल्द शुरू होगा सर्वे
15-Oct-2022 12:17 PM
By Vikramjeet
HAJIPUR: बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव बिहार की बिगड़ी स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने के लाख दावे कर लें लेकिन सच्चाई है कि आज भी राज्य के सरकारी अस्पतालों में गरीबों के इलाज की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है। तेजस्वी लाख कोशिश कर लें लेकिन स्वास्थ महकमे को इसकी परवाह नहीं है। सरकार के दावों की पोल खोलने वाली तस्वीरें अक्सर सामने आती रहती हैं। ताजा मामला हाजीपुर से सामने आया है,जहां एक सरकारी अस्पताल में संवेदनहीनता और लापरवाही की सारी हदें पार हो गई। यहां एक लाचार पिता अपनी बच्ची की मौत के बाद एम्बुलेंस की मांग करता रह गया लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी।
दरसअल, वैशाली के राजापाकर थाना क्षेत्र के बहुआरा गांव निवासी अभिषेक सिंह की 8 साल की मासूम बच्ची को जहरीले सांप ने काट लिया था। बच्ची अपने घर में टीवी देख रही थी इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया। परिजन आनन-फानन में बच्ची को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने बच्ची को देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। बच्ची के पिता अभिषेक सिंह ने अस्पताल प्रशासन ने बच्ची के शव को घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस की मांग करते रह गए लेकिन उन्हें एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराया गया।
लाचार पिता मासूम बच्ची के शव को लेकर घंटों अस्पताल में चक्कर काटता रहा, लेकिन बीमार हो चुके सरकारी तंत्र उसे एक अदद एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं करा सका। मासूम बच्ची के शव को कंधे पर टांग पिता अस्पताल के एक कोने से दूसरे कोने तक एम्बुलेंस या गाडी के लिए मदद मांगता रहा, लेकिन स्वास्थ विभाग के कर्मचारियों ने बच्चे की मौत के बाद अपना पल्ला झाड़ लिया और बच्ची को प्राइवेट एम्बुलेंस से लेकर जाने की सलाह दे दी। खुद बीमार हो चुके बिहार के स्वास्थ महकमें को एक पिता की बेबसी नजर नहीं आई।
संवेदनहीनता की इन तस्वीरों को लेकर जब जिले के सिविल सर्जन से सवाल हुआ तो बड़े साहब पहले तो चौंके लेकिन फिर उसी लापरवाह सिस्टम को नजरअंदाज कहते हुए कह दिया कि हमें तो पता ही नहीं, हम तो अपने ऑफिस में बैठे ही रहते है.. किसी ने बताया नहीं। बता दें कि बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव पिछले दिनों पटना के एनएमसीएच अस्पताल पहुंचे थे और वहां व्याप्त कुव्यवस्था को लेकर NMCH के मेडिकल सुपरिटेंडेंट को सस्पेंड कर दिया था। तेजस्वी के इस एक्शन पर IMA ने सवाल उठा दिया है और मामले को कोर्ट में ले जाने की चेतावनी दे दी है।