दरभंगा में 22 दिसंबर तक स्कूल बंद, कपकपाती ठंड को देखते हुए डीएम ने लिया फैसला बिहार में नहीं थम रहा भूमि विवाद का मामला: बेगूसराय में जमीन के लिए किसान को मारी गोली, हालत गंभीर सारण की अंजली कुशवाहा ने रचा इतिहास, प्रथम प्रयास में BSPHCL परीक्षा में बालिका वर्ग में सर्वोच्च स्थान सारण में आपसी विवाद में महिला पर हमला, इलाज के दौरान मौत, पति ने पट्टीदारों पर हत्या का लगाया आरोप BIHAR: चर्चित सजल अपहरण कांड का खुलासा, मास्टरमाइंड निकला साथ रहने वाला डॉक्टर बिहार की छात्राओं के लिए ‘साथी’ कार्यक्रम की शुरुआत, IIT जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था BIHAR: छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, सब इंस्पेक्टर समेत 4 जवान घायल NMSRC-2025 सम्मेलन: शोध, अनुकूलनशीलता और दूरदर्शी सोच पर विशेषज्ञों का जोर बढ़ती ठंड के कारण 21 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद, डीएम ने जारी किया आदेश Rajniti Prasad: पूर्व आरजेडी सांसद राजनीति प्रसाद का निधन, 79 वर्ष की आयु में ली आखिरी सांस
09-Sep-2022 07:44 AM
BADH : बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए तीन कैदी हाजत से फरार हो गए. हाजत की दीवार काटकर तीनों कैदी वहां से निकल भागे और इस बात की जानकारी तब लगी जब कोर्ट में पेशी के लिए इन कैदियों को पुकारा जाने लगा. आपको बता दें कि अलग-अलग मामलों में पेशी के लिए कुल 39 कैदियों को गुरुवार के दिन बाढ़ कोर्ट हाजत में रखा गया था और इसी में से तीन कैदी हाजत से निकल भागे.
बाढ़ कोर्ट हाजत से जो कैदी फरार हुए हैं, वह तीनों लूट और हत्या के आरोपी हैं. बेलछी प्रखंड के बाघा टोला में 2017 के अंदर पीएनबी बैंक के गार्ड की हत्या कर 70 लाख रुपए लूटने वाले तीनों अपराधी हाजत से फरार हुए हैं. आपको बता दें कि बैंक लूट की इससे बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले इन तीनों अपराधियों को तत्कालीन एसएसपी मनु महाराज ने दबोचा था. तब इन तीनों के पास से 45 लाख रूपये और पिस्टल की बरामदगी हुई थी और इसके बाद 2017 से यह तीनों आरोपी बाढ़ है जेल में बंद थे.
कोर्ट के हाजत से इन कैदियों के फरार होने की घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. दरअसल कैदियों ने फरार होने के लिए हाजत की दीवार को काट डाला. इसी टूटी हुई दीवार से यह तीनों बाहर निकले और फरार हो गए. लेकिन हैरत की बात यह भी है कि आखिर इनके फरारी की जानकारी हाजत में बंद बाकी बचे कैदियों को कैसे नहीं हुई. ड्यूटी पर तैनात महिला सिपाहियों के मुताबिक या कैदी दोपहर तकरीबन 3:30 बजे हाजत से फरार हुए. उधर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा है कि सभी थानों को इस मामले में अलर्ट कर दिया गया है और फरार कैदियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाशी अभियान चला रही है.