ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: एक्सरसाइज के दौरान सातवीं के छात्र को आया हार्ट अटैक, देखते ही देखते चली गई जान Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Bihar News: बिहार में डैम में डूबने से आठवीं के दो छात्रों की मौत, स्कूल से लौटने के दौरान हादसा Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Nagaland Governor L Ganesan Passed Away: नागालैंड के राज्यपाल एल. गणेशन का 80 वर्ष की उम्र में निधन, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया शोक Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar Crime News: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, डायल 112 के ड्राइवर को मारी गोली, ताबड़तोड़ फायरिंग से हड़कंप Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट Bihar TRE4: बिहार चुनाव से पहले होगी TRE4 की शिक्षक बहाली, TRE5 को लेकर शिक्षा मंत्री ने दिया बड़ा अपडेट बिहार में रिश्तों की उलझी कहानी: जीजा-साली के अफेयर ने बनाया नया पारिवारिक समीकरण, दीदी बोली- एडजस्ट कर लेंगे तो पति बोला एक्सचेंज करो

अमित शाह ने कहा: RCP को लेकर झूठ बोल रहे हैं नीतीश कुमार, उनकी मर्जी से बनाया गया था केंद्र में मंत्री

अमित शाह ने कहा: RCP को लेकर झूठ बोल रहे हैं नीतीश कुमार, उनकी मर्जी से बनाया गया था केंद्र में मंत्री

17-Aug-2022 08:07 PM

PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा RCP सिंह को लेकर लगाये जा रहे आरोपों को गलत औऱ बेबुनियाद करार दिया है। दरअसल भाजपा से नाता तोड़ने के बाद नीतीश लगातार कह रहे हैं कि आरसीपी सिंह बीजेपी से सांठ-गांठ कर अपनी मर्जी से केंद्र में मंत्री बन गये थे। 


नीतीश ये भी कह रहे हैं कि आरसीपी के सहारे बीजेपी खेल करने की साजिश रच रही थी। इसलिए उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ कर महागठबंधन के साथ सरकार बनायी है। लेकिन अब अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस दावे को सरासर गलत बताया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह को शामिल करने के लिए उनकी मंजूरी नहीं थी।


एक समाचार एजेंसी ने ये खबर दी है. दरअसल मंगलवार को अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार भाजपा कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की थी. इस बैठक में अमित शाह ने जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह को मंत्री बनाने की पूरी कहानी सुनायी. अमित शाह ने कहा कि 2021 की जुलाई में उन्होंने मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले जेडीयू के प्रतिनिधित्व को लेकर नीतीश कुमार से बात की थी।


अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने उनसे कहा था कि मंत्री बनाने के मसले पर तत्कालीन जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह बात करने के लिए अधिकृत हैं. गृह मंत्री ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार चाहते थे कि उनकी पार्टी के दो सदस्यों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए. लेकिन भाजपा ने कहा कि सहयोगी पार्टियों को सिर्फ एक मंत्री पद देने का फैसला लिया गया है।


आरसीपी सिंह मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के इच्छुक थे. अमित शाह ने अपनी पार्टी के नेताओं को बताया कि जब आरसीपी सिंह ने उनकी बात हो गयी तो उन्होंने फिर से नीतीश कुमार से बात की थी. नीतीश कुमार ने अमित शाह से कहा कि अगर एक मंत्री पद मिलना है तो RCP सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है।


अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में अमित शाह ने नीतीश कुमार से दूसरे मसलों पर हुई बातचीत की भी जानकारी दी. बता दें कि भाजपा से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि आरसीपी सिंह ने बीजेपी के साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची थी. नीतीश कह रहे हैं कि आरसीपी सिंह को केंद्र सरकार में शामिल करने की उनकी मंजूरी नहीं थी। नीतीश के मुताबिक उन्होंने तो पहले ही बीजेपी को बता दिया था कि वे मंत्री का एक पद स्वीकार नहीं करेंगे। 


अमित शाह ने बिहार भाजपा के नेताओं को नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ आक्रामक तरीके से राजनीति करने को कहा है. प्रदेश भाजपा के नेताओं को कहा गया है कि वे आक्रामक तरीके से सरकार की विफलताओं और जनहित के दूसरे मामलों को उठायें. बिहार भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 सीटों में से 35 सीट हासिल करने का टारगेट फिक्स किया है।