ग्राहक बनकर आए शातिर चोरों ने दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से उड़ाए लाखों के जेवर, सीसीटीवी में कैद हुई करतूत बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पटना पहुंचे, पिता की पुण्यतिथि में होंगे शामिल BIHAR POLITICS: श्रवण कुमार बने NDA के मुख्य सचेतक, विनोद नारायण झा बने उप मुख्य सचेतक, अधिसूचना जारी Bihar News: दो बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन लोग गंभीर रूप से घायल Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश Bihar News: बिहार में सड़क सुरक्षा एवं जाम से निजात के लिए ठोस पहल, परिवहन सचिव ने की अहम बैठक; दिए यह निर्देश 14223/14224 राजगीर-वाराणसी बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का टर्मिनल बदलकर बनारस से 08 मार्च से परिचालन BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट BPSC AEDO एग्जाम स्थगित: 10 से 16 जनवरी तक होने वाली परीक्षा टली, जल्द घोषित होगा नया डेट Patna News: पटना में ऑटो पकड़ने के लिए अब भटकने की जरूरत नहीं, नीतीश सरकार ने कर दी हाइटेक व्यवस्था
17-Aug-2022 08:07 PM
PATNA: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा RCP सिंह को लेकर लगाये जा रहे आरोपों को गलत औऱ बेबुनियाद करार दिया है। दरअसल भाजपा से नाता तोड़ने के बाद नीतीश लगातार कह रहे हैं कि आरसीपी सिंह बीजेपी से सांठ-गांठ कर अपनी मर्जी से केंद्र में मंत्री बन गये थे।
नीतीश ये भी कह रहे हैं कि आरसीपी के सहारे बीजेपी खेल करने की साजिश रच रही थी। इसलिए उन्होंने भाजपा से नाता तोड़ कर महागठबंधन के साथ सरकार बनायी है। लेकिन अब अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के उस दावे को सरासर गलत बताया है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल में आरसीपी सिंह को शामिल करने के लिए उनकी मंजूरी नहीं थी।
एक समाचार एजेंसी ने ये खबर दी है. दरअसल मंगलवार को अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार भाजपा कोर ग्रुप के सदस्यों के साथ बंद कमरे में बैठक की थी. इस बैठक में अमित शाह ने जेडीयू कोटे से आरसीपी सिंह को मंत्री बनाने की पूरी कहानी सुनायी. अमित शाह ने कहा कि 2021 की जुलाई में उन्होंने मंत्रिमंडल के विस्तार से पहले जेडीयू के प्रतिनिधित्व को लेकर नीतीश कुमार से बात की थी।
अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार ने उनसे कहा था कि मंत्री बनाने के मसले पर तत्कालीन जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह बात करने के लिए अधिकृत हैं. गृह मंत्री ने ये भी कहा कि नीतीश कुमार चाहते थे कि उनकी पार्टी के दो सदस्यों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए. लेकिन भाजपा ने कहा कि सहयोगी पार्टियों को सिर्फ एक मंत्री पद देने का फैसला लिया गया है।
आरसीपी सिंह मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने के इच्छुक थे. अमित शाह ने अपनी पार्टी के नेताओं को बताया कि जब आरसीपी सिंह ने उनकी बात हो गयी तो उन्होंने फिर से नीतीश कुमार से बात की थी. नीतीश कुमार ने अमित शाह से कहा कि अगर एक मंत्री पद मिलना है तो RCP सिंह को मंत्री बनाया जा सकता है।
अपनी पार्टी के नेताओं के साथ बैठक में अमित शाह ने नीतीश कुमार से दूसरे मसलों पर हुई बातचीत की भी जानकारी दी. बता दें कि भाजपा से नाता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने आरोप लगाया था कि आरसीपी सिंह ने बीजेपी के साथ मिलकर उनके खिलाफ साजिश रची थी. नीतीश कह रहे हैं कि आरसीपी सिंह को केंद्र सरकार में शामिल करने की उनकी मंजूरी नहीं थी। नीतीश के मुताबिक उन्होंने तो पहले ही बीजेपी को बता दिया था कि वे मंत्री का एक पद स्वीकार नहीं करेंगे।
अमित शाह ने बिहार भाजपा के नेताओं को नीतीश-तेजस्वी के खिलाफ आक्रामक तरीके से राजनीति करने को कहा है. प्रदेश भाजपा के नेताओं को कहा गया है कि वे आक्रामक तरीके से सरकार की विफलताओं और जनहित के दूसरे मामलों को उठायें. बिहार भाजपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 40 सीटों में से 35 सीट हासिल करने का टारगेट फिक्स किया है।