ब्रेकिंग न्यूज़

पटना से लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद विमान में आई तकनीकी खराबी, पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग मणिपुर को लेकर जेडीयू का ड्रामा: पहले बीजेपी सरकार से समर्थन वापस लेने का ऐलान किया, फिर मार लिया यू-टर्न Bihar CM Nitish Kumar का अंधेर राज? 20 दिनों से पूरे बिहार का सरकारी खजाना बंद, वेतन से लेकर विकास कार्यों के लिए मचा हाहाकार जैसी करनी वैसी भरनी: जीजा-साली को आजीवन कारावास की सजा, पति की हत्या मामले में दोषी करार बेतिया में 14 साल की लड़की के साथ पड़ोसी ने किया बलात्कार, घर में अकेला पाकर नाबालिग को बनाया हवस का शिकार ग्राहक सावधान : पटना की हवा-हवाई टाउनशिप, 'वैदिक विलेज' ने RERA को दिखाया ठेंगा...बिना निबंधन लिए ही अखबारों में दिया विज्ञापन हादसों का दिन बुधवार: गोपालगंज में 2 की दर्दनाक मौत, मधुबनी में बेटे की गई जान पिता की हालत गंभीर नीतीश और बीजेपी में घमासान शुरू: JDU ने दिया बड़ा झटका, मणिपुर में भाजपा सरकार से समर्थन वापस लिया महाकुंभ छोड़ अपने घर लौटी वायरल गर्ल ने जब किया मेकअप, तो कहने लगे लोग..अब इसका हाल भी रानू मंडल जैसा होगा ACB Raid in Bihar: मुखिया के घर ACB की ताबड़तोड़ छापामारी, इलाके में मची हडकंप

गाली-गलौज और मारपीट के बाद अक्षरा सिंह ने रितेश पांडेय को माफ किया, पुलिस में की गयी शिकायत वापस ली

गाली-गलौज और मारपीट के बाद अक्षरा सिंह ने रितेश पांडेय को माफ किया, पुलिस में की गयी शिकायत वापस ली

25-May-2020 06:38 PM

VARANASI : भोजपुरी गायक रितेश पांडेय पर गाली-गलौज और मारपीट का आरोप लगाने वाली भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने रितेश को माफ कर दिया है. अक्षरा सिंह ने आज रितेश पांडेय और उनके पूरे परिवार को घंटों थाने में इंतजार कराया और फिर सुलह कर लिया.


क्या है पूरा मामला
दरअसल अक्षरा सिंह ने शनिवार को ही सारनाथ थाने में रितेश पांडेय के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी. वाराणसी के तिलमापुर में अक्षरा सिंह का एक स्टूडियो है. अक्षरा सिंह ने आरोप लगाया था कि शनिवार को वे रितेश पांडेय के साथ शूटिंग कर रही थीं. इसी दौरान रितेश पांडेय से उनका विवाद हो गया. अक्षरा सिंह के मुताबिक रितेश पांडेय ने उनके साथ गाली-गलौज और मारपीट की. जान से मारने की धमकी भी दी.


अक्षरा सिंह की शिकायत मिलने के बाद वाराणसी पुलिस एक्शन में आ गयी थी. पुलिस ने रितेश पांडेय को थाने आकर अपना पक्ष रखने को कहा था. पुलिस के मुताबिक रितेश पांडेय से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जानी थी. इस बीच रितेश पांडेय ने अक्षरा सिंह से सुलह की कोशिशें करनी भी शुरू कर दी. रितेश और उनके परिजनों ने अक्षरा सिंह की काफी मान-मनौव्वल की.


तीन घंटे तक थाने में इंतजार कराया
अक्षरा सिंह से सुलह के लिए रितेश पांडेय और  उनके बड़े भाई राजीव सहित परिवार के दूसरे लोग 11 बजे थाने पर पहुंचे. लेकिन एक्ट्रेस ने उन्हें लंबा इंतजार कराया. थाने से रितेश पांडेय और उनके परिजन फोन करते रहे लेकिन उन्हें तीन घंटे तक  इंतजार करने के बाद अक्षरा सिंह आशापुर चौकी पर पहुंची. पुलिस के सामने गायक रितेश पांडेय ने अपनी गलती की माफी मांगी. इसके बाद अक्षरा सिंह ने उन्हें माफ करने का फैसला लिया और मामला शांत हुआ.


थाना प्रभारी विजय बहादुर सिंह ने बताया कि फिल्म प्राण जाई पर वचन न जाई से चर्चित हुई भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह का तिलमापुर में स्थित एक स्टूडियो है  जहां शूटिंग के लिए आई थी. इसी बीच स्टूडियो में गायक रितेश ने उनके ऊपर अपशब्दों का प्रयोग किया जिस मामले को लेकर अक्षरा सिंह ने तहरीर दी थी . लेकिन बाद में दोनों की सहमति से मामले को सुलझा लिया गया है.