Road Accident In Bihar: तेज रफ़्तार का कहर ! बस ने दो लोगों को कुचला, मौके पर हुई मौत budget 2025 : सिर्फ 12 ही नहीं बल्कि उससे अधिक सालाना आय वालों को भी इनकम टैक्स में बंपर फायदा, जानिए क्या है नया बदलाव budget 2025 : 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं, बजट में केंद्र सरकार का सबसे बड़ा ऐलान budget 2025 : मोबाइल, LED टीवी, कपड़ा और ईवी होंगी सस्ती, जानिए क्या हुआ सस्ता और क्या महंगा? Swiggy, Zomato जैसी कंपनियों के लिए काम करने वालों के लिए खास ऐलान, भारत सरकार ने पेश किया नया स्कीम budget 2025: ST/SC के लिए मोदी सरकार ने खोला पिटारा, लाखों महिलाओं को मिलेगा 2 करोड़ रुपए तक का फायदा budget 2025 : फूड टेक्नोलॉजी संस्थान, माखाना बोर्ड और IIT कॉलेज, जानिए बिहार को बजट में क्या-क्या मिला Budget 2025 : निर्मला सीतारमण का बजट भाषण शुरू, विपक्ष का लोकसभा में हंगामा BIHAR CRIME : हत्या के बाद अपराधी ने ऐसी जगह फेंकी लाश की 2 जिलों की सीमा पर हो गया विवाद, राजस्व कर्मियों को बुलाकर जमीन की गई मापी budget 2025 : नीतीश सरकार ने केंद्र से मांगा है 1.5 लाख करोड़ रुपये का बजट, जानिए कौन सी मांग हो सकती है मंजूर
18-Jan-2020 12:28 PM
PATNA : आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अब बिहार की सियासत में डीएनए की जिन्न छोड़ दिया है। चुनावी साल में सीमांचल की यात्रा पर निकले तेजस्वी ने बीजेपी वालों को डीएनए जांच कराने की सलाह दी है।
तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि भाजपाईयों को पाकिस्तान से बेपनाह मोहब्बत है।बात-बात पर पाकिस्तान का जाप करते है।अरे,पाकिस्तान तो हमारी पैर की जूती भी नहीं है।उसकी क्या औकात है?पाकिस्तान को तो सीमांचल वाले ही नेस्तनाबूद कर देंगे।आपसे ज़्यादा भारतीय यहां के लोग है।अगर कोई शक है तो आप अपने DNA की जांच करवाइये।
भाजपाईयों को पाकिस्तान से बेपनाह मोहब्बत है।बात-बात पर पाकिस्तान का जाप करते है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) January 18, 2020
अरे,पाकिस्तान तो हमारी पैर की जूती भी नहीं है।उसकी क्या औकात है?पाकिस्तान को तो सीमांचल वाले ही नेस्तनाबूद कर देंगे।
आपसे ज़्यादा भारतीय यहाँ के लोग है।अगर कोई शक है तो आप अपने DNA की जाँच करवाइये pic.twitter.com/EnylV0OJAm
बता दें कि बिहार की सियासत में डीएनए का जिन्न कोई नया नहीं है। चुनावी साल में ये बार-बार सामने आता रहा है। साल 2015 के बिहार विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान नरेन्द्र मोदी ने भाजपा का साथ छोड़ने पर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि नीतीश कुमार के डीएनए में ही खोट है। इसे लेकर बिहार में भारी हंगामा हुआ था। महागठबंधन की जीत हुई थी भाजपा चुनाव हार गई थी।मोदी न जब नीतीश के डीएनए पर सवाल खड़ा किया था तो यह बात सबको नागवार गुजरी थी। क्योंकि नीतीश के डीएनए में खोट जैसी बात को एक गाली के रूप में लिया गया था। इसके बाद से तो बिहार की सियासत में डीएनए पर सवाल खड़ा करने का प्रचलन ही चल पड़ा।
गौरतलब है कि तेजस्वी सीमांचल में प्रतिरोध यात्रा पर हैं। किशनगंज से उन्होनें इस यात्रा की शुरुआत की है। सीएए-एनआरसी खिलाफ उन्हें बिहार के सीमांचल इलाकों में जबदस्त समर्थन मिल रहा है। तेजस्वी इस व्यापक समर्थन से गदगद है और सरकार पर खूब हमले बोल रहे हैं। हालांकि सत्तापक्ष तेजस्वी के दौरे को औवैसी के डर के रुप में खूब प्रचारित-प्रसारित कर रहा है।