ब्रेकिंग न्यूज़

कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा Aadhaar Vision 2032: फिंगरप्रिंट की जगह फेस ऑथेंटिकेशन, आधार सिस्टम में अब तक का सबसे बड़ा तकनीकी बदलाव; जानिए..

पटना में 60 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की लड़की से रचाई शादी, बेटी के लिए रखी FD तोड़ी, फिर...

पटना में 60 साल के बुजुर्ग ने 19 साल की लड़की से रचाई शादी, बेटी के लिए रखी FD तोड़ी, फिर...

24-May-2023 12:45 PM

By First Bihar

PATNA: राजधानी पटना से एक अजीब मामला सामने आया है, जिसे सुन सभी हैरान है. यहां एक 60 के बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के मौत के 6 साल बाद 9 साल की युवती से शादी कर ली. और जब युवती को लेकर अपने घर पहुंचा तो उसकी बेटी ने इस हरकत को देख कर उसे घर में प्रवेश करने नहीं दिया. और दोनों को घर से बहार कर दिया. 


यह मामला राजधानी के धनरुआ थाने के नीमा गांव का है. जहां 60 साल के ओमप्रकाश शर्मा की मौत हो गई थी. उसकी तीन बेटियां है. जिनमें दो की शादी हो चुकी है. और सबसे छोटी बेटी साथ ही रहती है. छोटी बेटी का आरोप है कि पिता ने अपनी प्रॉपर्टी दिखा कर 19 साल की लड़की से शादी किया है. और अब जबरन घर से निकल देने की धमकी दे रहे है. 


बताया जा रहा है कि बुजर्ग ने 3 मई को शादी की और 5 मई को उस युवती को लेकर घर आए, लेकिन विरोध करने पर वे वहां से चले गए. फिर लगभग 17 दिन बाद सोमवार की शाम उस लड़की को लेकर फिर आया और मारपीट करने लगा. और इस दौरान उसने उसे घर से जबरन बाहर निकालने की कोशिश भी की, लेकिन इस बीच उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आते ही वे मौके से फरार हो गए. सोनाली का यह भी आरोप है कि उसकी शादी के लिए. 


उसके पिता ने नदवां में एक बैंक में 6 लाख रुपए एफडी करा रखी थी, जिसकी निकासी कर सारा पैसा अपनी शादी में खर्च कर दिये. वे अब उसे अपनी संपत्ति से भी बेदखल कर देना चाहते हैं. पुलिस आरोपित पिता की तलाश में जुटी है.

PATNA: राजधानी पटना से एक अजीब मामला सामने आया है, जिसे सुन सभी हैरान है. यहां एक 60 के बुजुर्ग ने अपनी पत्नी के मौत के 6 साल बाद 9 साल की युवती से शादी कर ली. और जब युवती को लेकर अपने घर पहुंचा तो उसकी बेटी ने इस हरकत को देख कर उसे घर में प्रवेश करने नहीं दिया. और दोनों को घर से बहार कर दिया. 


यह मामला राजधानी के धनरुआ थाने के नीमा गांव का है. जहां 60 साल के ओमप्रकाश शर्मा की मौत हो गई थी. उसकी तीन बेटियां है. जिनमें दो की शादी हो चुकी है. और सबसे छोटी बेटी साथ ही रहती है. छोटी बेटी का आरोप है कि पिता ने अपनी प्रॉपर्टी दिखा कर 19 साल की लड़की से शादी किया है. और अब जबरन घर से निकल देने की धमकी दे रहे है. 


बताया जा रहा है कि बुजर्ग ने 3 मई को शादी की और 5 मई को उस युवती को लेकर घर आए, लेकिन विरोध करने पर वे वहां से चले गए. फिर लगभग 17 दिन बाद सोमवार की शाम उस लड़की को लेकर फिर आया और मारपीट करने लगा. और इस दौरान उसने उसे घर से जबरन बाहर निकालने की कोशिश भी की, लेकिन इस बीच उसने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. पुलिस के आते ही वे मौके से फरार हो गए. सोनाली का यह भी आरोप है कि उसकी शादी के लिए. 


उसके पिता ने नदवां में एक बैंक में 6 लाख रुपए एफडी करा रखी थी, जिसकी निकासी कर सारा पैसा अपनी शादी में खर्च कर दिये. वे अब उसे अपनी संपत्ति से भी बेदखल कर देना चाहते हैं. पुलिस आरोपित पिता की तलाश में जुटी है.