BIHAR: अरवल से लूटी गई स्कॉर्पियो नालंदा से बरामद, दो महीने बाद मामले का हुआ उद्भेदन बगहा में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप, चारों बहसी दरिंदों को पुलिस ने दबोचा SAHARSA: पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना, कार्बाइन के साथ बाईक सवार गिरफ्तार Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: क्रिकेट खेलने के बहाने बुलाया और चाकू से गोद डाला, बीच सड़क पर चाकूबाजी की घटना से हड़कंप Bihar Crime News: जीतन राम मांझी की पार्टी के नेता का अपहरण, बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घर से उठाया दिल्ली सड़क हादसे में इमामगंज के 4 लोगों की मौत पर रितु प्रिया चौधरी ने जताया दुख, परिजनों से की मुलाकात, बोलीं..घटना का मुख्य कारण पलायन Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Ara News: आरा में छात्र प्रोत्साहन कार्यक्रम का हुआ आयोजन, अजय सिंह ने 201 विद्यार्थियों को सौंपी सहायता राशि Vende Bharat Train: वंदे भारत समेत दो नई गाड़ियों का परिचालन होगा शुरू, पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर करेंगे रवाना
26-Jul-2021 07:32 PM
By JITENDRA
BEGUSARAI: बेगूसराय में एक प्राइवेट कंपनी का कर्मचारी 42 लाख 50 हजार रुपया सहित लापता हो गया। गौरव के अचानक गायब होने से परिजनों की बीच कोहराम मचा हुआ है। मामला नगर थाना क्षेत्र के कचहरी रोड की है। परिजन अपहरण की आशंका जता रहे हैं और पुलिस से मामले की जांच करने और गौरव की कुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं।
मामला नगर थाना क्षेत्र के कहचरी रोड की है। बताया जाता है कि गौरव कुमार रेडिएंड कैश मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सीए कैश कलेक्शन पद पर 2 वर्षो से कार्यरत था। सिमरिया स्थित अपने घर से गौरव बाइक से कैश कलेक्शन के लिए बेगूसराय के लिये निकला था। कहचरी रोड स्थित रिलायंस निपो फ्लिपकार्ट से 42 लाख 50 हजार रुपये लेकर एसबीआई बैंक में जमा करने के लिए वह जा रहा था कि तभी अचानक रास्ते से वह लापता हो गया।
जब गौरव काफी देर तक ऑफिस नहीं पहुंचा तब उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन मोबाइल बंद मिला। जिसके बाद फ्लिपकार्ट के कर्मचारियों ने इसकी सूचना परिजनों को दी। जैसे ही इस बात की खबर परिजनों को मिली उनके होश उड़ गये और आनन-फानन में उसकी तलाश के लिए घर से निकल पड़े। परिजनों ने गौरव की काफी खोजबीन की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका।
परिवार वालों ने थक हार कर इसकी सूचना नगर थाने पुलिस को दी। वही पीड़ित के भाई सौरभ ने बताया कि कर्मचारियों के द्वारा मोबाइल पर गौरव के गायब होने की सूचना दी गयी। यह भी बताया कि काफी देर हो गये है लेकिन अब तक गौरव कैश डिपोजिट कर ऑफिस नहीं लौटा है। परिजनों ने नगर थाने में गौरव के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी है। परिजनों ने अपहरण की आशंका जताते हुए इस मामले की जांच किए जाने और लापता गौरव की सकुशल बरामदगी की मांग की है। परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। लापता गौरव बरौनी थाना क्षेत्र के सिमरिया स्थित वार्ड नंबर 7 के रहने वाले हैं। इस घटना से परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है।