ब्रेकिंग न्यूज़

उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक उन्नाव रेप केस: कुलदीप सेंगर को बड़ा झटका, सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर लगाई रोक mAadhaar : सावधान! आधार कार्ड की फोटोकॉपी देना पड़ सकता है भारी, UIDAI ने जारी किए नए स्मार्ट सुरक्षा फीचर UGC NET 2025 : एनटीए ने UGC NET दिसंबर 2025 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी किए, 31 दिसंबर की परीक्षा के उम्मीदवार डाउनलोड करें प्रवेश पत्र Bihar Education News: विवादों में घिरे DPO के खिलाफ जांच की फेका-फेकी ! शिक्षा विभाग ने 'साहेब आलम' के खिलाफ RDDE को जांच का जिम्मा दिया,आरडीडीई ने 40 दिनों बाद उसे DEO के पास भेज दिया, रिपोर्ट का क्या हुआ पता नहीं बिहार के अभिषेक हत्याकांड का खुलासा: एक ही लड़की से मामा-भांजे का था अफेयर, गर्लफ्रेंड के चक्कर में गई जान बिहार के अभिषेक हत्याकांड का खुलासा: एक ही लड़की से मामा-भांजे का था अफेयर, गर्लफ्रेंड के चक्कर में गई जान Teacher Jobs 2025 : बिहार में शिक्षक बहाली पर बड़ी घोषणा: TRE-4 की प्रक्रिया जल्द, 5 हजार से अधिक अनुकंपा नियुक्तियां भी होंगी Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान Bihar News: 2030 तक बदलेगी पूर्व मध्य रेलवे की तस्वीर, पटना जंक्शन सहित बड़े स्टेशनों की क्षमता होगी दोगुनी; रेलवे ने बनाया बड़ा प्लान

4 बार पलटी मार चुके नीतीश शरणम गच्छामि हो गये हैं, उनके पास बचा क्या है: बिहार दौरे पर निकले RCP सिंह का तीखा हमला

4 बार पलटी मार चुके नीतीश शरणम गच्छामि हो गये हैं, उनके पास बचा क्या है: बिहार दौरे पर निकले RCP सिंह का तीखा हमला

19-Aug-2022 06:51 AM

PATNA: जेडीयू से इस्तीफा देने वाले पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष औऱ केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने अपने बिहार दौरे की शुरूआत कर दी है. पार्टी से इस्तीफा देने के साथ ही आरसीपी ने एलान किया था कि वे बिहार का दौरा कर अपने लोगों की राय जानेंगे. आरसीपी ने गुरूवार को इसकी शुरूआत कर दी. आरसीपी जब निकले तो रास्ते में स्वागत करने वालों की भारी भीड़ जुटी. उत्साहित आरसीपी सिंह ने कहा-अब जेडीयू के असली कार्यकर्ताओं के लिए आर-पार की लड़ाई होगी. 


दरअसल, बिहार के कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करने निकले आरसीपी सिंह गुरुवार को नालंदा से गोपालगंज के लिए रवाना हुए. रास्ते में वे छपरा के मशरक पहुंचे, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. वहीं मीडिया से बात करते हुए आरसीपी सिंह ने नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला.  आरपीसी सिंह ने कहा कि नीतीश जी अभी तक चार बार तो अभी तक पलटी मार चुके हैं. 1994, 2013, 2017 और अब 2022 में पाला बदला है. आगे कितने दफे औऱ बदलेंगे इसका पता नहीं. मीडिया ने सवाल पूछा कि क्या आरजेडी में जेडीयू का विलय होगा. आरसीपी बोले-नीतीश कुमार के पास विकल्प क्या बचा है. उनको तो ये करना ही होगा. नीतीश कुमार तो बिल्कुल शरणम गच्छामि हो चुके हैं, उनके या जेडीयू के पास बचा क्या है.


मशरक में अपने समर्थकों के जोश से उत्साहित आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार को जदयू और राजद के बेमेल गठजोड़ से मुक्ति दिलाने और राज्य को तबाह होने से बचाने के लिए आगे आये हैं. लेकिन इस काम को पूरा करने के लिए युवाओं को एकजुट होना पड़ेगा. आरसीपी सिंह ने कहा कि जेडीयू के सारे जमीनी कार्यकर्ता उनके साथ हैं. 


आरसीपी ने कहा कि वे गुरूवार से बिहार भ्रमण पर निकल चुके हैं. वे पूरे राज्य में जाकर जेडीयू के असली कार्यकर्ताओं से राय लेंगे. कार्यकर्ताओं से राय लेने के बाद ही भाजपा में शामिल होकर देश के साथ बिहार के विकास की योजना तैयार होगी. आरसीपी सिंह बोले-जिस दिन से मैंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ा, उसी दिन से जदयू के खात्मे की उल्टी गिनती शुरू हो गई थी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के जेब की यह पार्टी पूरी तरह राजद की गोद में बैठ गई है. इस पार्टी का विलय राजद में होना तय है.