Gaya Naxal News: CRFP को मिली बड़ी कामयाबी, जंगल की गुफा से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद मुजफ्फरपुर पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल: 9 दिन में ही नपे नगर थानेदार, अनुज कुमार को मिली कमान अवैध संबंधों का विरोध करना पड़ गया भारी, पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या Bihar News: मिथिलांचल के सपनों को मिली उड़ान, नीतीश कुमार के नेतृत्व में मधुबनी को मिला ऐतिहासिक पैकेज -JDU महासचिव NEET छात्रा मौत मामला: मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला पहुंचीं जहानाबाद, हॉस्टल वार्डन और संचालक से पूछताछ की मांग Bihar Transfer Posting: बिहार प्रशासनिक सेवा के 51 अफसरों का तबादला, पूरी लिस्ट देखें.... दवा खाकर जानवरों की तरह सेक्स करता था पति, पत्नी बोलीं..चूहे मारने की दवा खिलाकर जान से मार डाला Bihar Top 10 News: NEET केस की गूंज दिल्ली तक, डॉक्टरों की प्राइवेट प्रैक्टिस पर रोक की तैयारी, AI से 31 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी गई बोधगया में जनकल्याण संवाद के दौरान बुजुर्ग के गुस्से को देख बोले विजय सिन्हा, कहा..जब दिल का दर्द निकलता है, तभी बीमारी का पता चलता है जमुई में एक फ्लैट से नाबालिग छात्र-छात्राओं को पुलिस ने पकड़ा, इलाके में मचा हड़कंप
21-Mar-2021 08:21 PM
DESK : स्पाइसजेट के विमान से सफर कर रहे यात्रियों की सांसें तब थम गयीं जब तीन बार की कोशिशों के बावजूद पायलट फ्लाइट को लैंड नहीं करा पाया. विमान में बैठे यात्रियों की घबराहट का आलम ये था कि कई लोग फूट-फूट कर रोने लगे. एक घंटे तक यात्रियों की सांसें थमी रही.
जैसलमेर एयरपोर्ट का मामला
मामला राजस्थान के जैसलमेर एयरपोर्ट का है. अहमदाबाद से आ रही स्पाइसजेट के विमान की लैंडिंग नहीं हो पायी. पायलट ने तीन बार लैंडिंग के लिए कोशिश की, लेकिन नाकामयाब रहा. स्पाइसजेट का विमान करीब एक घंटे तक जैसलमेर एयरपोर्ट के उपर आसमान में मंडराता रहा. मौसम साफ था लेकिन फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो पा रही थी. यात्रियों में से कई की हालत खराब हो गयी. कई यात्री बेहद घबरा गये औऱ फूट फूट कर रोने लगे.
स्पाइसजेट की अहमदाबाद-जैसलमेर फ्लाइट हर रोज जैसलमेर एयरपोर्ट पर दिन के साढ़े बारह बजे लैंड करती है. 90 यात्रियों की क्षमता वाले इस विमान में 44 यात्री सवार होकर अहमदाबाद के लिए उड़े थे. फ्लाइट के जैसलमेर पहुंचने के बाद पायलट ने लैंडिग की कोशिश की लेकिन सही पोजिशन नहीं ले पाया. विमान फिर से उपर ले जाया गया. यात्रियों को बताया गया कि तकनीकी कारणों से विमान की लैंडिंग नहीं हो पायी है. फिर से लैंडिंग की कोशिश की जायेगी.
3 बार लैंडिंग की हुई कोशिश
विमान के पायलट ने तीन दफे फ्लाइट को लैंड कराने की कोशिश की. विमान नीचे आता और फिर उपर चला जाता. एक घंटे तक ऐसी कोशिश होती रही. इस दौरान यात्री बेहद घबरा गये. विमान में मौजूद एयर होस्टेस के चेहरे भी सहमा हुआ दिख रहा था. घबरा कर कई यात्री रोने लगे.
आखिरकार पायलट ने विमान को वापस अहमदाबाद ले जाने का फैसला किया. विमान वापस अहमदाबाद पहुंचा औऱ वहां उसकी सुरक्षित तरीके से लैंडिंग हो गयी.
पायलट की थी गड़बड़ी
स्पाइसजेट ने बाद में उसी विमान को दूसरे पायलट के साथ जैसलमेर भेजा. दूसरे पायलट ने जैसलमेर में विमान की सुरक्षित तरीके से लैंडिंग करा दी. स्पाइसजेट कंपनी की ओर से बताया गया है कि जैसलमेर में लैंडिंग के दौरान हवाई जहाज का अप्रोच स्थिर नहीं था इसलिए पायलट ने लैंडिंग नहीं करायी थी. विमान को वापस अहमदाबाद ले जाया गया. लेकिन बाद में शाम के 5 बजकर 22 मिनट पर उसी विमान को जैसलमेर में सुरक्षित तरीके से लैंड कराया गया.