Bihar News: गले में गेहुअन लेपट कर गांव में घूमना पड़ गया भारी, सांप के डसने से हो गयी मौत गुवाहाटी से पटना आ रही Spicejet की फ्लाइट की बागडोगरा में इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट कैंसिल होने पर यात्रियों काटा बवाल Bihar News: इंटर परीक्षा दे रही छात्रा ने बच्ची को दिया जन्म, नाबालिग साली से जीजा करता था गंदा काम Bihar Land Survey: बड़ा खुलासा-10 लाख 'जमाबंदी' में किया गया खेल...अब होगी जांच, राजस्व विभाग ने किया स्वीकार...गलत तरीके से रजिस्टर-2 में किया गया कायम 20 साल बाद पूर्णिया आएंगे शरद पवार, 150 सीटों पर चुनाव की तैयारी का दावा बिहार में बढ़ते क्राइम को लेकर तेजस्वी ने बोला हमला, कहा..रिटायर्ड अधिकारी और अपराधी चला रहे NDA की सरकार Gautam adani: देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन गौतम अडाणी के बेटे की शादी कल, दीवा के साथ जीत लेंगे सात फेरे Bihar Land Survey: बिहार के सभी CO को मिला बड़ा अधिकार, DCLR से ले लिया गया पावर, जानें ..... हथियार लहराते युवक का वीडियो वायरल, मूर्ति विसर्जन के दौरान DJ की धुन पर थिरकते और सिगरेट का धुंआ उड़ाते शख्स की हो रही तलाश Shivpuri Plane Crash: एयरफोर्स का फाइटर प्लेन क्रैश, बाल -बाल बचे पायलट
25-Dec-2021 10:05 PM
DESK: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि अब 15 से 18 साल के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगायी जाएगी। 3 जनवरी 2022 से वैक्सीनेशन की शुरुआत होगी। उन्होंने कहा कि यह कोरोना के खिलाफ लड़ाई को मजबूत तो करेगा साथ ही स्कूल-कॉलेज जा रहे बच्चों के माता-पिता की चिंता को भी कम करेगा।
देश के नाम संदेश देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वर्तमान में ओमिक्रॉन की चर्चा जोरों पर हैं। इसे लेकर स्थितियां अलग-अलग हैं और अनुमान भी अलग-अलग हैं। हमारे वैक्सीनेशन को आज जब 11 महीने पूरे हो चुके हैं। ऐसे में वैज्ञानिकों ने जो अध्ययन किया है। उस पर कुछ निर्णय भी लिए गए हैं। आज अटल जी का जन्मदिन है और क्रिसमस का त्योहार भी है। इसलिए बच्चों के टीकाकरण का फैसला लिया गया है।
पीएम मोदी ने कोरोना व ओमिक्रॉन को लेकर अहम बातें देशवासियों के साथ साझा की। उन्होंने देशवासियों से पैनिक न करने और सतर्क रहने को कहा। बता दें कि दुनियाभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों ने देश को भी चिंता में डाल दिया है। इसे देखते हुए कई राज्यों ने नाइट कर्फ्यू सहित कई उपाय लागू किए हैं।
पीएम मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस वर्ष के अंतिम सप्ताह में हम हैं। नया वर्ष आने ही वाला है। आप सभी 2022 के स्वागत की तैयारी में जुटे हैं। लेकिन उत्साह और उमंग के साथ ही ये समय सचेत रहने का भी है। आज दुनिया के कई देशों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की वजह से संक्रमण बढ़ रहा है। इसलिए सावधानी बरते और मास्क का भरपूर प्रयोग करें। साफ सफाई का भी ख्याल रखे।
उन्होंने बताया कि आज देश के पास 18 लाख आइसोलेशन बेड्स हैं। 5 लाख ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड्स हैं। 1 लाख 40 हजार आईसीयू बेड्स है। आईसीयू और नॉन आईसीयू बेड्स को यदि मिला दिया जाए तो 90 हजार बेड्स बच्चों के लिए हैं। आज देश में ऑक्सीजन प्लांट्स भी हैं। 4 लाख से ज्यादा ऑक्सीजन सिलेंडर देश में दिए गए हैं। राज्यों को पर्याप्त टेस्टिंग किट्स और दवाओं के बफर स्टॉक दिए जा रहे हैं।
देश के नागरिकों का सामूहिक प्रयास और इच्छाशक्ति ही है कि आज भारत 141 करोड़ वैक्सीन डोज के अभूतपूर्व और बहुत मुश्किल लक्ष्य को पार कर चुका है। आज भारत की वयस्क जनसंख्या में 61 फीसदी से ज्यादा को दोनों डोज लग चुकी हैं। इसी तरह 90 फीसदी वयस्कों को वैक्सीन की एक डोज लगाई जा चुकी है। गोवा, उत्तराखंड और हिमाचल ने 100 फीसदी सिंगल डोज का लक्ष्य हासिल कर लिया है। आज जब दूर-सुदूर गांव से फुल वैक्सीनेशन की खबरें आती हैं, तो यह हमारे हेल्थकेयर पर बढ़ते गर्व का भरोसा आता है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में जल्द ही नेसल वैक्सीन और दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन शुरू होगी। देश को सुरक्षित रखने के लिए और देशवासियों को सुरक्षित रखने के लिए हमने निरंतर प्रयास किए हैं। देश ने अपनी स्थिति परिस्थिति के अनुसार वैज्ञानिकों के सुझाव पर ही निर्णय लिए हैं।