मुंगेर में झंडोत्तोलन के दौरान स्कूल प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने, वीडियो वायरल कामेश्वर धार्मिक न्यास की बागडोर अब राज परिवार के कुमारों के हाथ, 108 मंदिरों के संरक्षण का संकल्प मोतिहारी में खेलने के दौरान 12 साल के बच्चे को लगी गोली, हालत नाजुक शंकराचार्य अपमान और UGC नियमों के विरोध में सिटी मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा, कौन हैं अलंकार अग्निहोत्री जानिये? बिहार में नहीं थम रहा जमीन विवाद का मामला: SSB जवान को अपराधियों ने मारी गोली, इलाके में दहशत क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती क्या है UGC का नया नियम? जिसको लेकर पूरे देश में मचा बवाल, विरोध में मजिस्ट्रेट ने दिया इस्तीफा; सुप्रीम कोर्ट में चुनौती सिक्सर के छह गोली छाती में रे.., कट्टा, कानून और कफन, सुलगते कटिहार की खौफनाक दास्तान गोपालगंज में नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, पीड़िता की सूझबूझ से टली बड़ी घटना मुजफ्फरपुर में देशभक्ति का महासैलाब: 1100 फीट लंबे तिरंगे के साथ निकली भव्य तिरंगा यात्रा
23-Apr-2023 08:22 PM
By RITESH HUNNY
SAHARSA: एक बच्ची को मकई का पत्ता तोड़ने की ऐसी सजा जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। मामला बिहार के सहरसा जिले का है जहां महज एक 12 साल की बच्ची की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मकई के पत्ते को हाथ लगाया जो खेत के मालिक को नागवार गुजरा। एक पत्ते को लेकर उसने इतनी बड़ा कांड कर दिया। खेत के मालिक की इस करतूत को सुनकर इलाके के लोग भी आक्रोशित हैं और आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
बच्ची को पीट-पीटकर जान लेने का मामला सहरसा के काशनगर ओपी क्षेत्र स्थित घाट मुसहरी की है। जहां मकई का पत्ता तोड़ने पर खेत मालिक ने इस कदर पीटा कि 12 वर्षीय बच्ची रेशम कुमारी की मौत हो गई। बच्ची के पीठ, बांह व गला में जख्म के निशान मिले हैं। पड़डिया पंचायत के घाट मुसहरी निवासी संजीत सादा ने बताया कि उनकी बेटी रेशम कुमारी बीते शनिवार की शाम बगल के बहियार में गई हुई थी। इसी दौरान पड़रिया के तोतो साह के खेत में लगे मक्का की फसल से वह पत्ता तोड़ने लगी।
मौके पर मौजूद खेत के मालिक तोतो साह ने पत्ता तोड़ रही रेशम कुमारी को पकड़ लिया और बड़े ही बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से घायल बच्ची किसी तरह घर लौटी और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक से उसका ईलाज करवाया लेकिन अगले दिन रविवार को उसकी मौत हो गयी।
बच्ची की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इलाके के लोग भी इस घटना को लेकर काफी हैरान हैं और आरोपी तोतो साह पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही काशनगर ओपी प्रभारी अरमोद कुमार दल बल के साथ मृतक के घर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा। काशनगर ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हांलाकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी कर पाने में पुलिस असफल साबित हुई है। अब देखना होगा कि मासूम बच्ची के हत्यारे को पुलिस कब तक सजा दिला पाती है।
SAHARSA: एक बच्ची को मकई का पत्ता तोड़ने की ऐसी सजा जिसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे। मामला बिहार के सहरसा जिले का है जहां महज एक 12 साल की बच्ची की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मकई के पत्ते को हाथ लगाया जो खेत के मालिक को नागवार गुजरा। एक पत्ते को लेकर उसने इतनी बड़ा कांड कर दिया। खेत के मालिक की इस करतूत को सुनकर इलाके के लोग भी आक्रोशित हैं और आरोपी पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।
बच्ची को पीट-पीटकर जान लेने का मामला सहरसा के काशनगर ओपी क्षेत्र स्थित घाट मुसहरी की है। जहां मकई का पत्ता तोड़ने पर खेत मालिक ने इस कदर पीटा कि 12 वर्षीय बच्ची रेशम कुमारी की मौत हो गई। बच्ची के पीठ, बांह व गला में जख्म के निशान मिले हैं। पड़डिया पंचायत के घाट मुसहरी निवासी संजीत सादा ने बताया कि उनकी बेटी रेशम कुमारी बीते शनिवार की शाम बगल के बहियार में गई हुई थी। इसी दौरान पड़रिया के तोतो साह के खेत में लगे मक्का की फसल से वह पत्ता तोड़ने लगी।
मौके पर मौजूद खेत के मालिक तोतो साह ने पत्ता तोड़ रही रेशम कुमारी को पकड़ लिया और बड़े ही बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। पिटाई से घायल बच्ची किसी तरह घर लौटी और परिजनों को घटना की जानकारी दी। जिसके बाद परिजनों ने ग्रामीण चिकित्सक से उसका ईलाज करवाया लेकिन अगले दिन रविवार को उसकी मौत हो गयी।
बच्ची की मौत के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया। इलाके के लोग भी इस घटना को लेकर काफी हैरान हैं और आरोपी तोतो साह पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही काशनगर ओपी प्रभारी अरमोद कुमार दल बल के साथ मृतक के घर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सहरसा भेजा। काशनगर ओपी प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। हांलाकि अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी कर पाने में पुलिस असफल साबित हुई है। अब देखना होगा कि मासूम बच्ची के हत्यारे को पुलिस कब तक सजा दिला पाती है।