ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Bhumi: विजय सिन्हा ने एक CO को धर लिया... जमकर लगाई क्लास, दाखिल खारिज में किय़ा था खेल, शोकॉज से लेकर एक्शन तक... Bihar Crime News: बिहार में युवक की पीट-पीटकर हत्या, हाल ही में दिल्ली से लौटा था गांव; अवैध संबंध में मर्डर की आशंका NEET छात्रा की मौत मामला: CBI जांच की सिफारिश के बीच परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- धमका रहे पुलिस के आला अधिकारी NEET छात्रा की मौत मामला: CBI जांच की सिफारिश के बीच परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप, बोले- धमका रहे पुलिस के आला अधिकारी BIHAR BHUMI : 'मैं मूर्ख हूं सर, जो यहां आया हूं ? शिकायत सुनते ही भड़के विजय सिन्हा, CO से कहा - सुधर जाइए नहीं तो नौकरी जाएगी, बहुत बेरोजगार खड़े हैं Bihar NEET student case : NEET छात्रा केस CBI के हवाले: भड़के तेजस्वी यादव ने पूछा- जंगलराज-जंगलराज चिल्लाने वाले लोग कहां गए ? Bhojpur police : इंस्टाग्राम विवाद में इंटर छात्र की हत्या, प्रेमिका के कहने पर किडनैप कर मार डाला, तीन गिरफ्तार Bihar Bhumi: बिहार में अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री, इस दिन से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था; बुजुर्गों को बड़ी राहत Bihar Bhumi: बिहार में अब घर बैठे होगी जमीन की रजिस्ट्री, इस दिन से शुरू होने जा रही नई व्यवस्था; बुजुर्गों को बड़ी राहत Patna NEET case : पटना NEET छात्रा मामला: परिवार बोले – सीबीआई जांच से नहीं मिलेगा न्याय, कहा - हमने नहीं किया है कोई डिमांड; बताया क्या है इच्छा

Bihar News: काली कमाई के कितने कुबेर ? RWD के विनोद राय ही नहीं...RCD के इस कार्यपालक अभियंता ने भी की खूब कमाई और 'संपत्ति' छुपाने की कोशिश, 42 लाख वाला मामला जान लीजिए...

Bihar News: बिहार में धनकुबेर इंजीनियरों की लिस्ट है।ग्रामीण कार्य विभाग के भ्रष्ट इंजीनियर विनोद कुमार राय ने पत्नी संग मिलकर करेंसी जला दी, फिर भी ईओयू ने 52 लाख जब्त किया। वहीं पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पर भी संपत्ति छुपाने की चर्चा है

पथ निर्माण विभाग, धनकुबेर इंजीनियर, गया न्यूज, बिहार भ्रष्टाचार खबर, ग्रामीण कार्य विभाग इंजीनियर, पथ निर्माण विभाग घोटाला, इंजीनियर विनोद कुमार राय, ईओयू छापेमारी, बेनामी संपत्ति बिहार, भ्रष्ट अफसर ब

24-Aug-2025 01:00 PM

By Viveka Nand

Bihar News: ग्रामीण कार्य विभाग के भ्रष्ट अधीक्षण अभियंता विनोद कुमार राय के कारनामे इन दिनों चर्चा में है. चर्चा इसलिए भी ज्यादा है, क्यों कि इसने पत्नी के साथ मिलकर न जानें कितने लाख की करेंसी में आग लगा दी. धनकुबेर इंजीनियर रिश्वत का पैसा इनोवा गाड़ी में भरकर पटना लाया, घऱ में रखा, तभी आर्थिक अपराध इकाई की टीम पहुंच गई। इसके बाद इंजीनियर की पत्नी ने बचने के लिए करेंसी में आग लगाना शुरू किया. बताया जा रहा है कि रात भर में करीब 1 करोड़ रू जला दिया. इतना नोट जलाने के बाद भी ईओयू की टीम ने 52 लाख रू बरामद किया है. आखिर एक सरकारी सेवक के पास इतना पैसा कहां से आया ? यह सब रिश्वत का पैसा है, जिसे इंजीनियर ठेकेदारों से वसूल कर अपनी तिजोरी भर रहा था. वैसे  विनोद राय अकेले ऐसे धनकुबेर इंजीनियर नहीं, बल्कि इसकी लंबी लिस्ट है. कई ऐसे भी अभियंता हैं, जिन्होंने संपत्ति अर्जित की या करने की कोशिश की और सरकार से छुपा लिया. 

पथ निर्माण में कितने धनकुबेर इंजीनियर ? 

ग्रामीण कार्य विभाग में ही नहीं बल्कि पथ निर्माण विभाग में भी कई ऐसे इंजीनियर हैं, जो धनकुबेर हैं. जिन्होंने सेवा काल में अकूत संपत्ति अर्जित की है. वे सरकार की नजरों से अपनी संपत्ति छुपाकर बैठे हैं. कई ऐसे इंजीनियर हैं जो बिहार सरकार की नजरों से बचने के लिए दूसरे राज्यों में अकूत संपत्ति अर्जित की है, ताकि आसानी से पकड़ में न आएं. विवादों में घिरे पथ निर्माण विभाग के एक कार्यपालक अभियंता की बात करते हैं. इंजीनियर साहब मगध इलाके में पोस्टिंग के दौरान अगस्त 2024 के बाद विवादों में घिरे. पहले करोड़ों के एक्स्ट्रा कैरेज के खेल को उभारा, इसके बाद पचाने की कोशिश की. खबर लीक हुई और बाहर आई. विवाद बढ़ने के बाद कार्यपालक अभियंता नप गए. बताया जाता है कि इस दौरान वे लाभान्वित हो चुके थे. अब इनके खेल को जानिए...

बाजार मूल्य 42 लाख वाली संपत्ति का एग्रीमेंट कराया, और छुपा लिया  

पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के बारे में तरह-तरह की चर्चा है. एक चर्चा जमकर संपत्ति बनाने को लेकर है. बताया जाता है कि कार्यपालक अभियंता ने हाल के वर्षों में माल कमाया और उसे जमीन-फ्लैट में लगाया है. कार्यपालक अभियंता ने वैसे तो कई सपंत्ति बनाई है, हालांकि कई प्रॉपर्टी को सरकार के समक्ष सार्वजनिक भी किया है. इन्होंने 2022 में दानापुर में कॉमर्शियल प्लॉट का एग्रीमेंट कराया है. इन्होंने इस बात को सरकार से छुपा लिया है. उक्त कार्यपालक अभियंता सिन्हा जी ने पत्नी  के नाम पर पटना के रामनगरी इलाके में जिसका मूल्य 29 लाख 50 हजार और पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में लगभग ढाई हजार वर्गफीट जमीन मूल्य-11.60 लाख है, के बारे में उल्लेख किया है, पर दानापुर इलाके में जिसका बाजार मूल्य 42 लाख है, जिसका इन्होंने एग्रीमेंट 2022 में ही कराया है, इसका जिक्र अपने संपत्ति के ब्योरा में नहीं किया है. जबकि किसी भी सरकारी सेवक जिसने संपत्ति रजिस्ट्री या एग्रीमेंट कराया है, उसका हर वर्ष घोषित किए जाने वाले संपत्ति का ब्योरा में उल्लेख करना है. अगर आपने सपंत्ति का जिक्र नहीं किया, उसे अवैध सपंत्ति मानी जाती है. मगर पथ निर्माण के उक्त विवादित कार्यपालक अभियंता ने इस बात को सरकार से छुपा लिया है. वैसे, इजीनियर साहब की चालाकी की अगली कड़ी में अगले खेल के बारे में बतायेंगे.