TMC MLA Arrested: छापेमारी के बीच दीवार फांदकर भागे TMC विधायक, ED की टीम ने खदेड़कर दबोचा TMC MLA Arrested: छापेमारी के बीच दीवार फांदकर भागे TMC विधायक, ED की टीम ने खदेड़कर दबोचा GOLD ROBBERY : करोड़ों का सोना लूट ले गए बदमाश, जांच में जुटी पुलिस Purnea News: शिक्षा के क्षेत्र में विद्या विहार स्कूल का ऐतिहासिक कदम, वैल्यू एजुकेशन लैब और वर्चुअल रियलिटी लैब का किया भव्य उद्घाटन Purnea News: शिक्षा के क्षेत्र में विद्या विहार स्कूल का ऐतिहासिक कदम, वैल्यू एजुकेशन लैब और वर्चुअल रियलिटी लैब का किया भव्य उद्घाटन Crime News: संपति के लिए हैवान बना रिटायर्ड DSP का परिवार, बेटे और पत्नी ने पार की बर्बरता की सारी हदें AMIT SHAH : कभी पटना हाईकोर्ट के जज रहे इस शख्स ने दो साल तक चलाया था अमित शाह के बेल पर सुनवाई, गृह मंत्री ने खुद बताई पूरी कहानी Upcoming SUVs India: लॉन्च होते ही भारत की सड़कों पर तहलका मचाएंगी ये 5 SUVs, खरीदने वालों की लगने वाली है लंबी कतार TEJASHWI YADAV : इंजिनियर विनोद राय मामले में तेजस्वी का बड़ा दावा,कहा - दो मंत्रियों की लड़ाई के कारण पड़ी EOU की रेड Hartalika Teej 2025: कल है हरितालिका तीज व्रत, इस बार बन रहे हैं दुर्लभ योग; जानें... पूजा का सही तरीका
19-May-2025 12:11 PM
By First Bihar
Bihar News: तेलंगाना पुलिस ने रविवार को हैदराबाद की एक कंपनी में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े जालसाजी के मामले में आरा जिले की एक महिला और उसके जेठ को दानापुर से गिरफ्तार किया है। दोनों पर 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है। आरोपितों की पहचान सुषमा राज (पति संदीप कुमार) और रवीन्द्र सिंह (पिता स्वर्गीय कामता सिंह) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, दानापुर पुलिस की मदद से आरोपितों को दानापुर के त्रिभुवन मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट से दबोचा गया। तेलंगाना पुलिस ने उनके पास से 8.30 लाख रुपये, छह पासपोर्ट, दस मोबाइल फोन, 21 क्रेडिट कार्ड, 3 पासबुक, 16 आईडी कार्ड, आठ घड़ी सहित सोने और हीरे के 10 जेवरात बरामद किए हैं।
थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि फरवरी 2025 में तेलंगाना के हैदराबाद में निवेश के नाम पर 4,000 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया था। इस संबंध में सीआईडी पीएस टीजी हैदराबाद (ईओयू) थाने में कांड संख्या-10/25, 11 फरवरी 2025 को एक मामला दर्ज किया गया था। तेलंगाना पुलिस ने बताया कि सुषमा राज और रवीन्द्र सिंह दोनों आरोपित हैं और इनकी गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच तेज कर दी गई है।
केस दर्ज होने के बाद, दोनों आरोपित दानापुर के किराए के फ्लैट में छुपकर रह रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया था ताकि गिरफ्तारी से बच सकें। रविवार को तेलंगाना पुलिस के दो अधिकारी और एक इंस्पेक्टर पटना पहुंचे और विजय सिंह यादव पथ स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 1305 से सुषमा राज और रवीन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सुषमा राज और रवीन्द्र सिंह भोजपुर जिले के जगदीशपुर के रहने वाले हैं। इन दोनों ने मिलकर निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की और इस धोखाधड़ी के पैसे को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया।
तेलंगाना पुलिस ने बताया कि यह जालसाजी एक बड़ी अंतरराज्यीय धोखाधड़ी का हिस्सा है, जिसमें कई राज्यों के निवेशकों से बड़ी रकम जुटाई गई थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके नेटवर्क का खुलासा करना शुरू कर दिया है और अन्य संदिग्धों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस की जांच अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस धोखाधड़ी के लिए कितने लोग शामिल थे और इन पैसों का इस्तेमाल कहां किया गया।