पिपरा सीट से जदयू विधायक रामविलास कामत ने दाखिल किया नामांकन, कहा..एनडीए गठबंधन पूरी तरह मजबूत दूसरे दिन का पहला नामांकन: कटिहार सदर सीट से निर्दलीय प्रत्याशी अशोक कुमार भगत ने किया नॉमिनेशन कटिहार में सोशल मीडिया पर हथियार लहराना पड़ गया महंगा, पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार कटिहार में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो कट्टा और भारी मात्रा में हथियार बनाने का सामान बरामद Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Bihar Election 2025: महागठबंधन में सीटों को लेकर जारी घमासान के बीच भाकपा माले ने जारी की पहली लिस्ट, सूची में 18 उम्मीदवारों के नाम Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान Purnea News: इंटैक राज्य स्तरीय नेशनल हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर एवं विद्या विहार के विद्यार्थियों ने रचा इतिहास, प्राप्त किया पहला स्थान पूर्णिया में लूट की कोशिश नाकाम, व्यवसायी और ट्रैक्टर चालक पर ताबड़तोड़ फायरिंग Bihar Election 2025: बीजेपी की पहली लिस्ट में महिलाओं की कितनी भागीदारी? जानिए.. किन महिला उम्मीदवारों को मिला मौका
19-May-2025 12:11 PM
By First Bihar
Bihar News: तेलंगाना पुलिस ने रविवार को हैदराबाद की एक कंपनी में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े जालसाजी के मामले में आरा जिले की एक महिला और उसके जेठ को दानापुर से गिरफ्तार किया है। दोनों पर 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है। आरोपितों की पहचान सुषमा राज (पति संदीप कुमार) और रवीन्द्र सिंह (पिता स्वर्गीय कामता सिंह) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, दानापुर पुलिस की मदद से आरोपितों को दानापुर के त्रिभुवन मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट से दबोचा गया। तेलंगाना पुलिस ने उनके पास से 8.30 लाख रुपये, छह पासपोर्ट, दस मोबाइल फोन, 21 क्रेडिट कार्ड, 3 पासबुक, 16 आईडी कार्ड, आठ घड़ी सहित सोने और हीरे के 10 जेवरात बरामद किए हैं।
थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि फरवरी 2025 में तेलंगाना के हैदराबाद में निवेश के नाम पर 4,000 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया था। इस संबंध में सीआईडी पीएस टीजी हैदराबाद (ईओयू) थाने में कांड संख्या-10/25, 11 फरवरी 2025 को एक मामला दर्ज किया गया था। तेलंगाना पुलिस ने बताया कि सुषमा राज और रवीन्द्र सिंह दोनों आरोपित हैं और इनकी गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच तेज कर दी गई है।
केस दर्ज होने के बाद, दोनों आरोपित दानापुर के किराए के फ्लैट में छुपकर रह रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया था ताकि गिरफ्तारी से बच सकें। रविवार को तेलंगाना पुलिस के दो अधिकारी और एक इंस्पेक्टर पटना पहुंचे और विजय सिंह यादव पथ स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 1305 से सुषमा राज और रवीन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सुषमा राज और रवीन्द्र सिंह भोजपुर जिले के जगदीशपुर के रहने वाले हैं। इन दोनों ने मिलकर निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की और इस धोखाधड़ी के पैसे को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया।
तेलंगाना पुलिस ने बताया कि यह जालसाजी एक बड़ी अंतरराज्यीय धोखाधड़ी का हिस्सा है, जिसमें कई राज्यों के निवेशकों से बड़ी रकम जुटाई गई थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके नेटवर्क का खुलासा करना शुरू कर दिया है और अन्य संदिग्धों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस की जांच अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस धोखाधड़ी के लिए कितने लोग शामिल थे और इन पैसों का इस्तेमाल कहां किया गया।