निगरानी का बड़ा एक्शन, भवन निर्माण विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी; आय से अधिक संपति का मामला BJP President: आडवाणी और शाह के ग्रुप में इस तरह नितिन की हो सकती है एंट्री, अध्यक्ष बनते ही साथ में जुड़ जाएगा यह रिकॉर्ड Bihar Development Plan : इस तरह तैयार होगी बिहार की नई रूपरेखा, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर बताया विकसित बिहार पूरा विजन; यह योजना होगा लागू Vande Bharat Sleeper Train: पटना से पहली बार शुरु होगी स्लीपर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, जान लें रुट और टाइमिंग VLTD mandatory in Bihar : बिहार सरकार का बड़ा फैसला, अब सभी गाड़ियों में लगाना होगा यह खास डिवाइस; एक बटन दबा कर हादसे में मिलेगी मदद Bihar News: बिहार में जीविका दीदियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नीतीश सरकार करने जा रही ऐसा काम; हो जाएगी बल्ले-बल्ले Bihar News: बिहार में जीविका दीदियों के लिए बड़ी खुशखबरी, नीतीश सरकार करने जा रही ऐसा काम; हो जाएगी बल्ले-बल्ले BIHAR NEWS : शराब पीने से रोकने पर 50 वर्षीय शख्स ने जहर खाया, गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर Bihar News: "गुटखा खा रहे हैं तो तुम्हारे बाप का क्या जाता है?", बिहार के 'गुटखाबाज' डॉक्टर ने किया स्वास्थ्य व्यवस्था को शर्मसार Bihar jail reform : बिहार के कैदियों का बनेगा ई-श्रम कार्ड, कारा सुधार समिति ने किया कई बदलावों का ऐलान
19-May-2025 12:11 PM
By First Bihar
Bihar News: तेलंगाना पुलिस ने रविवार को हैदराबाद की एक कंपनी में 4,000 करोड़ रुपये के निवेश से जुड़े जालसाजी के मामले में आरा जिले की एक महिला और उसके जेठ को दानापुर से गिरफ्तार किया है। दोनों पर 100 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप है। आरोपितों की पहचान सुषमा राज (पति संदीप कुमार) और रवीन्द्र सिंह (पिता स्वर्गीय कामता सिंह) के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक, दानापुर पुलिस की मदद से आरोपितों को दानापुर के त्रिभुवन मोड़ स्थित एक अपार्टमेंट से दबोचा गया। तेलंगाना पुलिस ने उनके पास से 8.30 लाख रुपये, छह पासपोर्ट, दस मोबाइल फोन, 21 क्रेडिट कार्ड, 3 पासबुक, 16 आईडी कार्ड, आठ घड़ी सहित सोने और हीरे के 10 जेवरात बरामद किए हैं।
थानाध्यक्ष प्रशांत भारद्वाज ने बताया कि फरवरी 2025 में तेलंगाना के हैदराबाद में निवेश के नाम पर 4,000 करोड़ रुपये की जालसाजी का मामला सामने आया था। इस संबंध में सीआईडी पीएस टीजी हैदराबाद (ईओयू) थाने में कांड संख्या-10/25, 11 फरवरी 2025 को एक मामला दर्ज किया गया था। तेलंगाना पुलिस ने बताया कि सुषमा राज और रवीन्द्र सिंह दोनों आरोपित हैं और इनकी गिरफ्तारी के बाद मामले की जांच तेज कर दी गई है।
केस दर्ज होने के बाद, दोनों आरोपित दानापुर के किराए के फ्लैट में छुपकर रह रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपना ठिकाना बदल लिया था ताकि गिरफ्तारी से बच सकें। रविवार को तेलंगाना पुलिस के दो अधिकारी और एक इंस्पेक्टर पटना पहुंचे और विजय सिंह यादव पथ स्थित एक अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 1305 से सुषमा राज और रवीन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित सुषमा राज और रवीन्द्र सिंह भोजपुर जिले के जगदीशपुर के रहने वाले हैं। इन दोनों ने मिलकर निवेश के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी की और इस धोखाधड़ी के पैसे को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया।
तेलंगाना पुलिस ने बताया कि यह जालसाजी एक बड़ी अंतरराज्यीय धोखाधड़ी का हिस्सा है, जिसमें कई राज्यों के निवेशकों से बड़ी रकम जुटाई गई थी। आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उनके नेटवर्क का खुलासा करना शुरू कर दिया है और अन्य संदिग्धों की तलाश भी तेज कर दी गई है। पुलिस की जांच अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि इस धोखाधड़ी के लिए कितने लोग शामिल थे और इन पैसों का इस्तेमाल कहां किया गया।