ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: 'युवा रोजगार एवं कौशल विकास' विभाग के जिम्मे होंगे 19 काम, नीतीश सरकार ने दी बड़ी जिम्मेदारी, एक-एक वर्क के बारे में जानें.... जमुई बनेगा बिहार का एनर्जी गेम-चेंजर: 75 MW मेगा सोलर प्रोजेक्ट से 80 हजार घरों को मिलेगी बिजली हां हम बिहारी हैं जी: रिक्शा चालक से सैनिक बने अजय यादव ने मचाया धमाल, रूस में रचा इतिहास दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिरा, 22 मजदूरों के मौत दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक 300 फीट गहरी खाई में गिरा, 22 मजदूरों के मौत पटना में तांत्रिक हत्याकांड का खुलासा, मां की मौत से गुस्साए नाबालिग ने रची थी साजिश Bihar Crime News: बिहार पुलिस चालक भर्ती परीक्षा में बड़ी जालसाजी का खुलासा, नकली मजिस्ट्रेट सहित पूरा सॉल्वर गैंग गिरफ्तार Bihar Accident News: बिहार में तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, गाड़ी पर सवाल पांच बच्चे दबे; एक की मौत Bihar Accident News: बिहार में तेज रफ्तार पिकअप वैन पलटी, गाड़ी पर सवाल पांच बच्चे दबे; एक की मौत मुंगेर में पानी उगलता कहुआ का पेड़: VIDEO VIRAL होने के बाद देखने के लिए उमड़ी भीड़

राजस्थान हाईकोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, सभी सुनवाई स्थगित

जयपुर स्थित राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार चौथे दिन बम धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। धमकी ईमेल के बाद अदालत परिसर खाली कराया गया और सुनवाई स्थगित कर दी गई। हालांकि कड़ी सुरक्षा के बीच हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव तय समय पर जारी है। साइबर टीम धमकी भेजने

RAJASTHAN

11-Dec-2025 03:50 PM

By First Bihar

RAJASTHAN: राजस्थान हाईकोर्ट को लगातार चौथे दिन गुरुवार सुबह को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिलते ही कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। सुबह करीब 11 बजे रजिस्ट्रार (CPC) को ईमेल के जरिए धमकी भेजी गई। ईमेल मिलते ही सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट किया गया और हाईकोर्ट परिसर को तुरंत खाली करवाया गया। इसके चलते आज की सभी सुनवाई स्थगित कर दी गई।


हालांकि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव पहले की घोषणा के अनुसार जारी रहा। मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया था और सुरक्षा व्यवस्था को पहले ही कई स्तरों पर कड़ा कर दिया गया था। सुबह 6 बजे से डॉग स्क्वायड और बम डिटेक्शन टीम पूरे परिसर की सघन तलाशी में लगी रही।


परिसर खाली,बढ़ाई गई सुरक्षा, चुनाव जारी


ईमेल से मिली धमकी के तुरंत बाद मुख्य भवन, कोर्ट रूम, जजेज़ चेंबर और वकीलों के बैठने के स्थानों को खाली कराया गया। परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया और दोबारा सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इसके बावजूद बार एसोसिएशन का चुनाव बिना रुकावट चलता रहा। चुनाव समिति ने पहले ही अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की थी, जिसके कारण मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। अधिवक्ता सुबह से ही मतदान के लिए पहुंच रहे हैं।


17 पदों पर 66 उम्मीदवार, 5,500 वकील डाल रहे वोट

राजस्थान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 42वें चुनाव में इस बार अध्यक्ष, महासचिव, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव समेत 17 पदों पर 66 उम्मीदवार मैदान में हैं। करीब 5,500 अधिवक्ता मतदान कर रहे हैं। मतदान शाम 5 बजे तक होगा और मतगणना शुक्रवार को की जाएगी। परिणाम भी शुक्रवार देर शाम तक आने की संभावना है।


जिला और अन्य बार चुनाव भी जारी

हाईकोर्ट चुनाव के साथ ही डिस्ट्रिक्ट एडवोकेट्स बार एसोसिएशन (कलेक्ट्री बार) के चुनाव भी आज हो रहे हैं। यहां 23 पदों पर 40 उम्मीदवार मैदान में हैं और 1,655 अधिवक्ता वोट डाल रहे हैं। जिला कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है। इसके अलावा, दी बार एसोसिएशन जयपुर (सेशन कोर्ट बार) समेत प्रदेश की अन्य बार एसोसिएशन्स में मतदान शुक्रवार को होगा। सभी स्थानों पर पुलिस और बम स्क्वायड की तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।


लगातार मिल रही धमकी

पिछले चार दिनों से लगातार मिल रही बम धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है। हर बार धमकी मिलने के बाद हाईकोर्ट में सुरक्षा परतों को और मजबूत किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि धमकी किसी फर्जी ईमेल आईडी से भेजी गई है। साइबर टीम आरोपियों की पहचान में जुटी है।