Patna Metro: क्रिसमस पर लोगों को बड़ा झटका, पटना मेट्रो सेवा हुई ठप; सामने आई यह बड़ी वजह Patna Metro: क्रिसमस पर लोगों को बड़ा झटका, पटना मेट्रो सेवा हुई ठप; सामने आई यह बड़ी वजह Patna Zoo: नए साल में पटना जू के टिकट के दाम बढ़े, आज से ऑनलाइन बुकिंग शुरु Patna News: पटना के सरकारी अस्पताल में नवजात को बदलने का आरोप, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा; बुलानी पड़ी पुलिस Patna News: पटना के सरकारी अस्पताल में नवजात को बदलने का आरोप, घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा; बुलानी पड़ी पुलिस Bihar News: मोतिहारी में नया SP दफ्तर बनेगा.. तीन जिलों में पुलिस भवन की नई आधारभूत संरचना निर्माण की स्वीकृति Bihar News: मोतिहारी में नया SP दफ्तर बनेगा.. तीन जिलों में पुलिस भवन की नई आधारभूत संरचना निर्माण की स्वीकृति Bihar News: सेना भर्ती की तैयारी करने वाले दो युवकों को ट्रक ने कुचल, दोनों की मौके पर हुई मौत Indian Army Social Media Policy: भारतीय सेना की सोशल मीडिया नीति में बड़ा बदलाव, अब यह काम नहीं कर सकेंगे आर्मी जवान; सख्त निर्देश जारी Indian Army Social Media Policy: भारतीय सेना की सोशल मीडिया नीति में बड़ा बदलाव, अब यह काम नहीं कर सकेंगे आर्मी जवान; सख्त निर्देश जारी
25-Dec-2025 09:59 AM
By First Bihar
ED Corruption: आय से दोगुना अधिक संपत्ति अर्जन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के असिस्टेंट डायरेक्टर विशालदीप और उनके भाई विकासदीप के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ जांच 21 अगस्त 2025 को शुरू हुई थी। सीबीआई ने मार्च 2024 से दिसंबर 2024 तक उनके आय और खर्चों का पूरा रिकॉर्ड हासिल किया। जांच में सामने आया कि इन नौ महीनों में दोनों ने मिलकर आय से 231.48 प्रतिशत अधिक संपत्ति बनाई।
कैसे सामने आया मामला
पिछले साल सीबीआई को हिमाचल प्रदेश के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपितों से शिकायत मिली थी। आरोपितों का कहना था कि शिमला में तैनात ईडी अधिकारी विशालदीप उनसे गिरफ्तार होने के डर का हवाला देकर ढाई करोड़ रुपये रिश्वत मांग रहा था। शिकायत के आधार पर सीबीआई ने विशालदीप को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
25 दिसंबर 2024 को पंचकूला और जीरकपुर में जाल लगाया गया। इस दौरान विकासदीप गिरफ्तार हो गया, जबकि विशालदीप फरार रहा। बाद में विशालदीप को मुंबई से गिरफ्तार किया गया और कुछ घंटों बाद उसे जमानत मिल गई। उसके बाद सीबीआई ने दोनों भाइयों के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की जांच शुरू की।
आय और खर्च का विवरण
सीबीआई ने 1 मार्च 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक का रिकॉर्ड हासिल किया। मार्च 2024 में दोनों की कुल संपत्ति 9.20 लाख रुपये थी, जबकि मार्च के अंत तक यह 44.44 लाख रुपये पहुंच गई। इस दौरान उन्हें कुल 40.28 लाख रुपये आय हुई, जिसमें विशालदीप की सेलरी 10.67 लाख और विकासदीप की 12.88 लाख थी। इसके अलावा, उन्होंने प्रॉपर्टी बेची और 98.29 लाख रुपये खर्च किए। परिणामस्वरूप, आय से 231.48 प्रतिशत अधिक संपत्ति सामने आई।
खरीद और निवेश
विकासदीप ने 24.71 लाख रुपये की नई स्कार्पियो-एन कार खरीदी
विशालदीप ने 13.18 लाख रुपये की फॉक्सवेगन वर्टिस कार खरीदी
ओमेक्स, न्यू चंडीगढ़ में 97 लाख रुपये का फ्लैट खरीदा, 24.84 लाख रुपये पार्ट पेमेंट की
विकासदीप ने 35 लाख रुपये का हाउसिंग लोन चुकाया
विकासदीप ने 7.95 लाख रुपये शेयर मार्केट में निवेश किए
विशालदीप ने अपनी दो कारों कंपास जीप और वर्टिस के लिए 2.89 और 1.49 लाख रुपये किस्त भरी
विकासदीप ने 1.49 लाख रुपये होटलों में खर्च किए
मामले की समयरेखा
22 दिसंबर 2024: सीबीआई ने रिश्वत मामले में FIR दर्ज की
25 दिसंबर 2024: विकासदीप गिरफ्तार, विशालदीप फरार
8 जनवरी 2025: विशालदीप मुंबई से गिरफ्तार, बाद में जमानत
10 जनवरी 2025: पंचकूला पुलिस ने विशालदीप को शिकायतकर्ताओं को धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया
21 जनवरी 2025: सीबीआई ने डीएसपी बलबीर शर्मा को गिरफ्तार किया
21 अगस्त 2025: आय से अधिक संपत्ति मामले में जांच शुरू
23 दिसंबर 2025: आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज
रिश्वत मामले का जुड़ाव
विशालदीप उस समय शिमला में तैनात थे और छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रहे थे। आरोप है कि उन्होंने आरोपितों रजनीश बंसल और भूपेंद्र शर्मा से गिरफ्तारी का डर दिखाकर ढाई करोड़ रुपये रिश्वत मांगी। इस जाल के दौरान सीबीआई ने डीएसपी बलबीर शर्मा को भी गिरफ्तार किया, जो रिश्वत की रकम में से 10 प्रतिशत कमीशन मांग रहा था। विशालदीप और बलबीर कई महीनों तक जेल में रहे, बाद में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली।