ब्रेकिंग न्यूज़

दिल्ली दौरे पर सम्राट: बिहार का गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह और तावड़े से पहली मुलाकात BIHAR: शिक्षा के क्षेत्र में AI को मिलेगी उच्च प्राथमिकता: हर जिले में मॉडल स्कूल-कॉलेज बनाने का निर्देश Bihar Bhumi: पुश्तैनी जमीन की 'रसीद' आपके नाम से नहीं है....तब आप भूमि की बिक्री-रजिस्ट्री कर सकते हैं या नहीं ? नया आदेश क्या कहता है, सब कुछ जानें.... पटना में नाबालिग बच्ची की संदिग्ध मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने की सम्राट चौधरी को मौके पर बुलाने की मांग PATNA: अंचल कार्यालयों में राजस्व विभाग के हेल्प डेस्क के रूप में काम करेंगे VLE, छठे बैच का आवासीय प्रशिक्षण शुरू BHAGALPUR TRAIN ACCIDENT: सबौर स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय महिला की गिरकर मौत, पति घायल IAS officer news : ब्राह्मण बेटी को लेकर विवादित टिप्पणी करने वाले IAS संतोष वर्मा पर प्रशासन का एक्शन शुरू; कारण बताओ नोटिस जारी Dharmendra death : धर्मेंद्र के जाने के बाद हेमा मालिनी ने शेयर की घर की तस्वीरें, जानिए क्या दिखा ख़ास; प्रार्थना सभा में दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि BIHAR CRIME: सिवान में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से एक करोड़ की लूट, आधा दर्जन नकाबपोश अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम जानिए कैसा है राबड़ी देवी को आवंटित हुआ नया बंगला, लेकिन शिफ्टिंग से इंकार क्यों? राजनीतिक हलचल के बीच बड़ा सवाल

Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी: उपवास, आस्था और ममता से जुड़ा मातृत्व का पावन पर्व

Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी का व्रत भारतीय संस्कृति में मां और संतान के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह विशेष दिन हर उस मां के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है जो अपनी संतान की लंबी उम्र, सफलता और सुखमय जीवन की कामना करती है। इस दिन माताएं सूर्योदय से

Ahoi Ashtami

13-Oct-2025 07:05 AM

By First Bihar

Ahoi Ashtami: अहोई अष्टमी का व्रत भारतीय संस्कृति में मां और संतान के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। यह विशेष दिन हर उस मां के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है जो अपनी संतान की लंबी उम्र, सफलता और सुखमय जीवन की कामना करती है। इस दिन माताएं सूर्योदय से लेकर रात तक बिना जल ग्रहण किए व्रत करती हैं, जिसे निर्जल व्रत कहा जाता है। संध्या समय तारों के दर्शन के बाद वे अहोई माता की विधिपूर्वक पूजा करती हैं और फिर व्रत का पारण करती हैं।


यह पर्व मुख्य रूप से उत्तर भारत में बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है। इसका आयोजन कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को होता है। लोक मान्यता है कि अहोई माता अपने भक्तों की संतान को लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और सफलता का आशीर्वाद देती हैं। इसलिए मांएं पूरे मन और भक्ति से यह व्रत करती हैं।मां और बच्चे का संबंध दुनिया का सबसे पवित्र और भावनात्मक रिश्ता होता है। एक मां अपने बच्चे के लिए हर कठिनाई सहने को तैयार रहती है। उसका प्यार निःस्वार्थ होता है, जिसमें केवल अपने बच्चे के भले की कामना होती है। अहोई अष्टमी का पर्व इसी मातृत्व प्रेम और समर्पण को दर्शाता है। कई महिलाएं यह व्रत केवल अपने बच्चों की खुशहाली के लिए ही नहीं, बल्कि संतान प्राप्ति की मनोकामना से भी करती हैं।


आज के आधुनिक समय में त्योहारों को मनाने का तरीका भी बदल गया है। पहले जहां लोग व्यक्तिगत रूप से मिलकर शुभकामनाएं देते थे, वहीं अब डिजिटल दुनिया में मोबाइल और सोशल मीडिया के माध्यम से सन्देश भेजना आम हो गया है। अब हम त्योहारों की शुभकामनाएं सुंदर कोट्स, इमेजेस और वीडियो के जरिए एक-दूसरे को भेज सकते हैं। इस प्रकार, अपने प्रियजनों को त्योहार की बधाई देना और भावनाएं साझा करना पहले से कहीं ज्यादा आसान हो गया है।त्योहारों का महत्व केवल पूजा-पाठ और धार्मिक क्रियाओं में ही नहीं होता, बल्कि यह आपसी प्रेम, स्नेह, और समाज में सौहार्द बनाए रखने का भी अवसर होता है। ये पर्व हमें रिश्तों की अहमियत समझाते हैं और इस बात की याद दिलाते हैं कि छोटी-छोटी बातों में भी अपनापन छिपा होता है।


इस अहोई अष्टमी पर, हम सभी को चाहिए कि मां के इस प्रेम और त्याग को सम्मान दें, और अपने आसपास की माताओं को शुभकामनाएं देकर उनका दिन और भी खास बनाएं।