ब्रेकिंग न्यूज़

Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया

murder mystery : 'बेबी सुनो न मैं तुम्हें बहुत पंसद करता हूं ...',, पत्नी की मोबाइल से हसबैंड ने अपने ही दोस्त को भेजा "I Love You" का मैसेज, रिप्लाई आने पर कर दिया बड़ा कांड

महाराष्ट्र के पुणे में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां समीर जाधव नामक व्यक्ति ने पत्नी अंजली की हत्या कर ‘दृश्यम’ फिल्म से प्रेरित होकर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने तकनीकी जांच से उसकी चालाकी का पर्दाफाश किया।

murder mystery : 'बेबी सुनो न मैं तुम्हें बहुत पंसद करता हूं ...',, पत्नी की मोबाइल से हसबैंड ने अपने ही दोस्त को भेजा "I Love You" का मैसेज, रिप्लाई आने पर कर दिया बड़ा कांड

10-Nov-2025 10:58 AM

By First Bihar

murder mystery : पति, पत्नी और वो — जब भी आप ऐसी बातें पढ़ते या देखते हैं, तो मन में यही खयाल आता है कि पति-पत्नी के पवित्र रिश्ते के बीच किसी तीसरे शख्स ने अपनी मौजूदगी बना ली है। यह शख्स लड़का भी हो सकता है और लड़की भी। लेकिन इन बातों से इतर एक चीज़ छिपी होती है — उसका खौफनाक या दर्दनाक अंजाम। तभी तो कहा जाता है, “इश्क और मुश्क में दर्द-ए-दिल न सहा तो क्या आशिक बने, और इश्क किया तो डरना क्या।” लेकिन ये बातें सिर्फ गीत, संगीत, शायरी और किताबों में ही अच्छी लगती हैं। हकीकत में डरना भी पड़ता है, चोरी-छिपे मिलना भी पड़ता है, और अगर पकड़े गए तो इश्क का दर्द सहना भी पड़ता है। उस वक्त न तो ग़ालिब नज़र आते हैं, न ही मिर्जा बेगम।


दरअसल, इश्क और प्यार से जुड़ा एक एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने पूरे शहर को दहला दिया है। यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर ‘दृश्यम’ फिल्म की तर्ज पर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। आरोपी ने न केवल अपराध को अंजाम देने के बाद सबूत मिटाने की कोशिश की, बल्कि पत्नी के अवैध संबंधों की झूठी कहानी बनाकर खुद को निर्दोष साबित करने की भी योजना बनाई। हालांकि, पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी जांच ने उसकी पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।



घटना के आरोपी का नाम समीर जाधव है, जबकि मृतका की पहचान 38 वर्षीय अंजली जाधव के रूप में हुई है। अंजली एक निजी स्कूल में शिक्षिका थीं। दोनों की शादी वर्ष 2017 में हुई थी और उनके दो छोटे बच्चे हैं। जानकारी के अनुसार, घटना के समय बच्चे दीवाली की छुट्टियों में अपने गांव गए हुए थे, जिससे आरोपी को अपराध को अंजाम देने में आसानी हुई। पुलिस जांच में सामने आया कि 26 अक्टूबर को समीर ने अंजली को यह कहकर बुलाया कि वह उसे किराए के लिए एक गोदाम दिखाना चाहता है। अंजली उसके साथ वहां गई, लेकिन जैसे ही वे अंदर पहुंचे, समीर ने अंजली का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने पहले से तैयार एक भट्टी में शव को जलाकर राख को पास की नदी में बहा दिया, ताकि कोई सबूत न बचे।


हत्या के बाद समीर ने एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजली की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस थाने में दर्ज कराई। वह बार-बार थाने जाकर पत्नी की खोज को लेकर चिंतित दिखावा करता रहा। पुलिस को शुरू में शक हुआ कि हत्या अवैध संबंधों के शक में की गई होगी, लेकिन जांच ने पूरी कहानी पलट दी। दरअसल, समीर खुद किसी दूसरी महिला के साथ रिश्ते में था। अपने अपराध को छिपाने के लिए उसने पत्नी के फोन से ही एक षड्यंत्र रचा। 


उसने अंजली के मोबाइल से अपने ही दोस्त को “I Love You” का मैसेज भेजा और खुद ही उस पर जवाब भी दिया, ताकि ऐसा लगे कि अंजली का किसी और से अफेयर था।पुलिस ने जब मामले की गहराई से जांच की तो समीर की कहानी पर शक हुआ। तकनीकी साक्ष्य जैसे मोबाइल लोकेशन, कॉल डिटेल और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी से पूछताछ शुरू की। सख्ती से पूछे जाने पर आखिरकार उसने अपना अपराध कबूल कर लिया और पूरी वारदात की जानकारी दी। समीर ने पुलिस को बताया कि उसने यह योजना बॉलीवुड फिल्म ‘दृश्यम’ देखकर बनाई थी, जिसमें एक व्यक्ति बड़ी चालाकी से हत्या के सबूत मिटा देता है। उसने उसी फिल्म से प्रेरित होकर यह क्राइम प्लान तैयार किया था।


फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। यह घटना न केवल हैरान करने वाली है, बल्कि इस बात की भी याद दिलाती है कि फिल्में जब हकीकत बनती हैं, तो उसके नतीजे कितने खतरनाक हो सकते हैं। पुणे पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले में चार्जशीट दाखिल की जाएगी और आरोपी को कठोर सजा दिलाने की दिशा में कार्रवाई की जाएगी।