ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में यहां लग्जरी कार और ट्रक की टक्कर में 3 की मौत; कई घायल Anant Singh Arrested : जानिए जेल में कैसे कटी अनंत सिंह की रात, बेउर क्या कुछ खाया और अब क्या है पुलिस की तैयारी Bihar News: दिल्ली में बिहार के 28 वर्षीय युवक की मौत, यह गलती पड़ गई भारी Dularchand Yadav murder Case: रिमांड पर जाएंगे अनंत सिंह? पुलिस जांच में कई सवाल है अनसुलझे, घटना में प्रयुक्त हथियार नहीं हुआ बरामद Bihar Election 2025: योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरपुर में करेंगे जनसभा, पवन सिंह और शाहनवाज हुसैन का रोड शो भी आज Dularchand Yadav murder Case: दुलारचंद यादव को कुचलने वाली कार की तलाश जारी, अब अनंत सिंह से होगी पुछताछ; CID करेगी जांच बसपा प्रत्याशी चितरंजन कुमार को AIMIM ने दिया समर्थन, रोमांचक हुई वजीरगंज विधानसभा चुनाव Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: चुनावी सभा में सम्राट चौधरी ने बताया ‘लालटेनिया’ का मतलब, लालू परिवार पर जमकर बरसे Bihar Election 2025: बिहार के इस नक्सल प्रभावित इलाके में 73 साल बाद होगी वोटिंग, चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह

Bihar Election 2025: ‘RJD ने कांग्रेस की कनपट्टी पर कट्टा रखकर CM पद चोरी कर लिया’ महागठबंधन पर पीएम मोदी का तीखा तंज

Bihar Election 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आरा जनसभा में राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्हें महागठबंधन को जंगलराज और बिहार के विकास में बाधक बताया.

Bihar Election 2025

02-Nov-2025 02:46 PM

By FIRST BIHAR

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन के सीएम फेस को लेकर कांग्रेस और आरजेडी के बीच लंबे समय तक घमासान चलता रहा। चुनाव की तारीखों का एलान होने के कई दिनों बाद तक महागठबंधन में सीएम उम्मीदवार के तौर पर तेजस्वी यादव के नाम पर मुहर नहीं लग सकी। आखिरकार भारी फजीहत के बाद कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित किया। अब पीएम मोदी ने इसको लेकर तीखा तंज किया है।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भोजपुर में आयोजित जनसभा में राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों में घमासान मचा हुआ है। नामांकन वापस लेने से पहले बंद कमरे में राजनीति की गई और सीएम पद को लेकर कांग्रेस की इच्छाओं की अनदेखी की गई। पीएम ने आरोप लगाया कि राजद ने कांग्रेस को मजबूर कर सीएम पद पर अपना उम्मीदवार मनवाया, जबकि प्रचार और घोषणा पत्र में कांग्रेस की कोई भूमिका नहीं थी।


पीएम मोदी ने कहा कि 2005 से पहले राजद ने बिहार में जातीय दंगे करवाए और दलित, महादलित और अति पिछड़ों के बच्चों को माओवादी आतंक में झोंक दिया। उन्होंने कहा कि आज भी ये लोग बिहार के विकास की बजाय जंगलराज की मानसिकता दिखा रहे हैं।


उन्होंने कहा कि राजद-कांग्रेस घुसपैठियों के समर्थन में सक्रिय हैं और बिहार के संसाधनों पर नियंत्रण की बात नहीं छोड़ रहे। मोदी ने चेतावनी दी कि ऐसे लोग बिहार के उद्योग और विकास को नुकसान पहुंचा सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि “जे खेतवा उजड़लस उहे अब बुआई के बात करत बा,” यानी जो पहले बिहार को नुकसान पहुंचाते रहे, वही अब विकास की बात कर रहे हैं।


प्रधानमंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार और एनडीए सरकार ने मेहनत से बिहार को मुश्किल दौर से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि अगर राजद बिहार में जंगलराज लाता है, तो कांग्रेस की पहचान 1984 के सिख नरसंहार जैसी हिंसा से जुड़ी है।


पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस आज भी उन लोगों को ओहदे दे रही है, जो उस नरसंहार में शामिल थे। उन्होंने चेताया कि राजद और कांग्रेस का तुष्टिकरण और जंगलराज की मानसिकता बिहार की पहचान को खत्म करने की कोशिश कर रही है।