Patna school closed : पटना में बढ़ती ठंड का असर: 5 जनवरी तक कक्षा पांच तक के सभी स्कूल बंद, ऊपरी कक्षाओं के लिए बदला समय Bihar State Women Commission : बिहार की महिलाओं पर विवादित बयान देकर बुरे फंसे महिला मंत्री के हसबैंड , महिला आयोग ने लिया स्वतः संज्ञान ; सरकार से कार्रवाई की मांग Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान Bihar News: बिहार के SHO की सैलरी से हर दिन कटेंगे पांच सौ रूपए, कोर्ट के फैसले से हर कोई हैरान बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा बिहार में NIA का बड़ा एक्शन: फुलवारी शरीफ PFI मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया, पूछताछ के बाद एक को छोड़ा पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया
04-Nov-2025 10:42 AM
By First Bihar
Bihar Assembly Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान नजदीक है और इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने व्यस्त प्रचार अभियान के अंतर्गत राज्य की महिला शक्ति को समर्पित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ पहल के तहत प्रधानमंत्री ने महिलाओं से सीधे संवाद स्थापित करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के माध्यम से बिहार की महिलाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि, “बिहार में महिला शक्ति विधानसभा चुनाव में भाजपा-NDA की जीत सुनिश्चित करने के लिए असाधारण ऊर्जा और प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उनकी भागीदारी लोकतंत्र को और ज्यादा मजबूत कर रही है।” उन्होंने बताया कि चार नवंबर को अपराह्न साढ़े तीन बजे वह ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत- महिला संवाद’ पहल के तहत माताओं और बहनों के साथ संवाद करेंगे।
महिलाओं के सशक्तिकरण पर विशेष जोर
बिहार में इस चुनावी मौसम में महिलाओं की भागीदारी वाकई उल्लेखनीय रही है। इस संवाद कार्यक्रम के जरिये प्रधानमंत्री ने यह स्पष्ट संदेश देना चाहते हैं कि भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकारें महिलाओं के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण को प्राथमिकता देती हैं। इसी सिलसिले में हाल ही में बिहार सरकार द्वारा 25 लाख महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 रुपये हस्तांतरित किए गए हैं। यह राशि उद्यमिता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदान की गई है, ताकि महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।
भाजपा नेताओं का कहना है कि ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ सिर्फ एक अभियान नहीं बल्कि यह आधारभूत स्तर पर लोकतंत्र की मजबूती का प्रतीक है, जहां हर मतदाता का महत्व समझा जाता है, खासकर महिलाएं, जो समाज का अभिन्न हिस्सा हैं।
पहले चरण का मतदान और चुनावी सरगर्मी
बिहार विधानसभा चुनाव का पहला चरण छह नवंबर को संपन्न होगा। इसके लिए मंगलवार को प्रचार का आखिरी दिन है। सभी राजनीतिक दलों की ओर से ज़ोरदार प्रचार-प्रसार किया जा रहा। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का महिला कार्यकर्ताओं से संवाद इस चुनावी अभियान में एक खास संदेश लेकर आया है, जो यह दिखाता है कि भाजपा-NDA महिलाओं को वोट बैंक नहीं बल्कि परिवर्तन की धुरी मानती है।
पटना साहिब में मत्था टेककर सिख परंपरा को नमन
चुनावी रैलियों और जनता से संवाद के सिलसिले के बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटना साहिब गुरुद्वारा में जाकर मत्था टेका। उनके इस कदम ने बिहार के सिख समुदाय के साथ-साथ वैश्विक सिख संगत में भी सकारात्मक संदेश पहुंचाया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने प्रधानमंत्री की इस यात्रा के लिए ‘एक्स’ पर धन्यवाद प्रकट किया।
पुरी ने लिखा, “समूह सिख संगत की ओर से आपको सत श्री अकाल, हार्दिक धन्यवाद और आभार। आपकी यह गरिमामयी उपस्थिति वैश्विक सिख संगत को अपार चढ़दी कला प्रदान करेगी।” उन्होंने आगे कहा कि पवित्र जोड़े साहिब के पटना साहिब में विराजमान होते ही प्रधानमंत्री ने पूर्ण विनम्रता के साथ उनके दर्शन किए, जो सिख परंपरा, गुरु साहिबान की शिक्षाओं और भारतीय सांस्कृतिक विरासत के प्रति उनके आदर को दर्शाता है।
बिहार विधानसभा चुनाव के इस पहले चरण में जहां चुनावी सरगर्मी चरम पर है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रमों ने एक राजनीतिक और सांस्कृतिक समन्वय का उदाहरण प्रस्तुत किया है। महिला सशक्तिकरण को प्राथमिकता देना और धार्मिक विविधता का सम्मान करना, दोनों ही संदेश बिहार की जनता के मन को प्रभावित करने वाले हैं। अब देखना यह है कि मतदाता इन संदेशों को कितना आत्मसात करते हैं और किस प्रकार से मतदान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हैं।