ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पांच दिन से लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Crime News: पांच दिन से लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Politics: बिहार चुनाव में जीत के बाद JDU ने शुरू किया सदस्यता अभियान, सीएम नीतीश कुमार ने की शुरुआत; एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य Bihar Politics: बिहार चुनाव में जीत के बाद JDU ने शुरू किया सदस्यता अभियान, सीएम नीतीश कुमार ने की शुरुआत; एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश BSSC Recruitment : बिहार स्वास्थ्य विभाग में भर्ती, BSSC ने आवेदन तिथि बढ़ाई; देखें शुल्क, योग्यता और ऑनलाइन प्रक्रिया Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश airfare surge : हवाई किराए की लूट पर केंद्र की सख्ती, एयरलाइंस की मनमानी पर रोक; तय हुआ नया किराया

दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे

दिल्ली में आज एनडीए की बड़ी बैठक होने वाली है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीट शेयरिंग पर अंतिम दौर की बातचीत होगी। बीजेपी, जेडीयू, हम, आरएलजेपी और एलजेपी (रामविलास) के सभी शीर्ष नेता दिल्ली पहुंच चुके हैं। देर शाम तक सीटों का फार्मूला तय हो सकता है

दिल्ली में आज NDA की बड़ी बैठक: सीट शेयरिंग पर आखिरी बातचीत, सभी दलों के शीर्ष नेता पहुंचे

11-Oct-2025 09:34 AM

By First Bihar

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) में सीट बंटवारे को लेकर आज दिल्ली में बड़ी हलचल रहने वाली है। गठबंधन के सभी प्रमुख दलों के शीर्ष नेता राजधानी दिल्ली में जुट रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज एनडीए की सीट शेयरिंग पर अंतिम दौर की बातचीत होगी और देर शाम तक सीटों का फार्मूला तय हो सकता है।


दिल्ली में नेताओं का जमावड़ा

पटना से एनडीए के कई बड़े नेता आज दिल्ली रवाना हो रहे हैं। हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी और राष्ट्रीय लोक जनता दल के नेता उपेंद्र कुशवाहा आज दिल्ली पहुंचेंगे। बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान सुबह-सुबह ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं विनोद तावडे, सम्राट चौधरी, दिलीप जायसवाल, ऋतुराज सिन्हा और मंगल पांडे कल रात ही दिल्ली पहुंच चुके हैं। इसके अलावा, जेडीयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और ललन सिंह भी आज दिल्ली रवाना होंगे ताकि गठबंधन की आखिरी चर्चा में शामिल हो सकें।


उधर, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। उन्होंने आज अपनी पार्टी की सेंट्रल पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलाई है, जिसमें बिहार चुनाव की तैयारी और एनडीए के अंदर सीट बंटवारे की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।


सीट बंटवारे पर अब भी अटके कुछ पेंच

हालांकि एनडीए के अंदर अधिकांश सीटों पर सहमति बन चुकी है, लेकिन कुछ सीटों को लेकर अब भी मतभेद जारी हैं। सूत्रों के अनुसार LJPR (लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास) को गोविंदगंज सीट देने पर सहमति बन गई है, लेकिन ब्रह्मपुर सीट देने पर बीजेपी तैयार नहीं है।


वहीं, उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी और जेडीयू के बीच भी कुछ सीटों को लेकर तनातनी जारी है। उपेंद्र कुशवाहा बाजपट्टी और शेखपुरा सीटों पर दावा कर रहे हैं, जिन पर जेडीयू ने पहले से अपना हक जताया है। इसके साथ ही जीतन राम मांझी भी 7 से ज्यादा सीटें नहीं मिलने से नाराज हैं और वे आज दिल्ली में बीजेपी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।


बीजेपी और सहयोगियों की अलग-अलग बैठकें

जानकारी के मुताबिक, आज दिनभर दिल्ली में एनडीए घटक दलों की अलग-अलग और संयुक्त बैठकें होंगी पहले बीजेपी के प्रदेश नेताओं की केंद्रीय नेतृत्व के साथ बंद कमरे में चर्चा होगी। इसके बाद एनडीए की संयुक्त बैठक में सभी दलों के बीच सीटों का अंतिम बंटवारा तय किया जाएगा। अगर सबकुछ तय योजना के मुताबिक चलता है तो एनडीए आज देर शाम तक सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर सकता है।


बिहार की सियासत में बढ़ी हलचल

एनडीए के इस सीट शेयरिंग मैराथन के बीच बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। महागठबंधन के नेता भी अपनी रणनीति पर पुनर्विचार कर रहे हैं। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि एनडीए में सीट बंटवारे का फार्मूला जैसे ही सामने आएगा, बिहार में चुनावी समीकरणों की तस्वीर लगभग साफ हो जाएगी।

कुल मिलाकर कहें तो आज का दिन बिहार की राजनीति के लिए बेहद अहम है। दिल्ली में एनडीए की बैठकों के बाद साफ हो जाएगा कि किस दल को कितनी सीटें मिलेंगी और गठबंधन में किसकी स्थिति मजबूत है। सभी की नजरें आज दिल्ली में हो रही इन बैठकों पर टिकी हुई हैं।