ब्रेकिंग न्यूज़

Delhi Airport : दिल्ली एयरपोर्ट से नहीं उड़ी फ्लाइट, यात्री करते रहे लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह Bihar Election 2025: केंद्रीय मंत्री के हेलीकाप्टर को लैंडिंग की नहीं मिली अनुमति, करना पड़ा लंबा इंतजार; जानिए क्या रही वजह? Bihar accident news : बिहार में दो दर्दनाक हादसे: चुनावी ड्यूटी से लौट रहे शिक्षक और दो युवकों की मौत, मातम का माहौल Bihar News: बिहार में वोट डालकर लौट रहे परिवार पर हमला, भाजपा के कई कार्यकर्ताओं को भी पीटा Bihar Election 2025: चिराग ने तेजस्वी के खिलाफ खोल दिया बड़ा मोर्चा, कहा - "NDA की सरकार बनता देख डर गए महागठबंधन के नेता, अब करने लगे यह काम" Bhojpur police clash : भोजपुर में पुलिस और ग्रामीणों के बीच भिड़ंत, पथराव में आधा दर्जन पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त Bihar Election 2025: बूथ पर पहुंची महिलाएं तो गदगद हुए नीतीश, सोशल मीडिया पर कर दी बड़ी अपील; अब क्या करेंगे तेजस्वी Bihar News: चाय बनाते समय सिलेंडर हुआ ब्लास्ट, कई दुकानें जलकर खाक; धमाकों से दहला पूरा इलाका Bihar police investigation : पति ने पत्नी की हत्या कर खुद लगाई फांसी, भोजपुर के फरहंगपुर गांव में दहला देने वाली वारदात Bihar Election 2025: नीतीश कुमार आज सिकटा में करेंगे चुनावी सभा, NDA प्रत्याशी के समर्थन में भरेंगे दम

Bihar politics : विजय सिन्हा पर लखीसराय में क्यों हुआ हमला? पिछले साल भी यहीं हुआ था विरोध;जानिए आखिर क्या है वजह

लखीसराय में मतदान के दौरान बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा को ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। नाराज लोगों ने उनकी गाड़ी पर गोबर और चप्पल फेंके। विरोध की वजह टूटी सड़कें और अधूरे वादे बताए जा रहे हैं।

Bihar politics : विजय सिन्हा पर लखीसराय में क्यों हुआ हमला? पिछले साल भी यहीं हुआ था विरोध;जानिए आखिर क्या है वजह

07-Nov-2025 09:08 AM

By First Bihar

Bihar politics : लखीसराय जिले में 6 नवंबर को हुए मतदान के दौरान बीजेपी प्रत्याशी और बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को अपने ही क्षेत्र में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। वे जब खुरियारी गांव के बूथ नंबर 404 और 405 पर पहुंचे, तो ग्रामीणों ने नारेबाजी शुरू कर दी। लोगों ने “विजय सिन्हा मुर्दाबाद, वोट चोर गद्दी छोड़ो” जैसे नारे लगाए। इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ लोगों ने गोबर और चप्पलें उनकी गाड़ी पर फेंक दीं।


टूटी सड़कों पर ग्रामीणों का आक्रोश

लखीसराय जिला मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित हलसी बाजार से खुरियारी गांव की दूरी महज 7 किलोमीटर है। लेकिन, ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पिछले 20 सालों से खराब हालत में है। कीचड़ और गड्ढों से भरी सड़क पर यात्रा करना किसी चुनौती से कम नहीं। एक ग्रामीण महिला ने कहा, “हमारी औरतें रोज घुटनों तक साड़ी उठाकर कीचड़ में चलती हैं, नेता जी वोट लेकर भूल जाते हैं। आखिर कब तक सहते रहेंगे?”


लोगों ने बताया कि घर से निकलते ही पानी और कीचड़ से भरे रास्तों से गुजरना पड़ता है। कई बार हादसे हो चुके हैं, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ। इसी नाराजगी का परिणाम था कि मतदान के दिन ग्रामीणों ने विजय सिन्हा का विरोध किया।


विजय सिन्हा बोले – “जंगलराज की वापसी”

विजय सिन्हा ने घटना के बाद मीडिया से कहा, “यहां RJD और यादवों के गुंडे हैं। हमारे पोलिंग एजेंट को बूथ पर बैठने नहीं दिया गया। दलित और पिछड़ा टोला के लोग डरे-सहमे हैं। जैसे जंगलराज लौट आया हो।” उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष के इशारे पर विरोध कराया गया है।


ग्रामीणों ने दिया जवाब – “दंगा कराने की साजिश”

ग्रामीणों ने सिन्हा के आरोपों को पूरी तरह खारिज करते हुए कहा कि “विजय सिन्हा यहां दंगा कराने की साजिश रच रहे थे। उनके पोलिंग एजेंट खुद समय पर नहीं आए। हमने किसी को डराया-धमकाया नहीं। सभी ने स्वतंत्र रूप से मतदान किया।”


प्रशासन बोला – शांतिपूर्ण हुआ मतदान

जिला अधिकारी मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि मतदान पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। “हर उम्मीदवार को अपने क्षेत्र में जाने का अधिकार है, लेकिन चुनाव की मर्यादा बनी रहनी चाहिए। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।” वहीं, SP अजय कुमार ने बताया कि, “जब सुबह हम पहुंचे तो सब कुछ शांत था। विजय सिन्हा के पहुंचते ही विरोध शुरू हो गया। जांच की जा रही है।”


डिप्टी CM ने दिया जवाब

इस पूरे मामले पर बिहार के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता विजय कुमार सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा, “ये गांववाले अपने संस्कार दिखा रहे हैं। सड़क का टेंडर हो चुका है और काम शुरू भी हो गया है। सड़क तो बहाना है, असल में ये RJD और कांग्रेस की गुंडागर्दी का नमूना है। NDA की सरकार आने पर ऐसे गुंडों पर बुलडोजर चलेगा।” लखीसराय की यह घटना अब प्रदेश की सियासत का नया मुद्दा बन चुकी है। जहां एक ओर बीजेपी इसे विपक्ष की गुंडई बता रही है, वहीं ग्रामीण इसे वर्षों की अनदेखी का नतीजा कह रहे हैं।