ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ाई गई गयाजी की सुरक्षा व्यवस्था, महाबोधि मंदिर और एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट Bihar News: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बढ़ाई गई गयाजी की सुरक्षा व्यवस्था, महाबोधि मंदिर और एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट एग्जिट पोल पर नेहा शर्मा को भरोसा नहीं: बोलीं- बस कल तक इंतजार कीजिए Firecracker Factory Explosion: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में दो लोगों की मौत; पांच घायल Firecracker Factory Explosion: पटाखा फैक्ट्री में जोरदार धमाका, हादसे में दो लोगों की मौत; पांच घायल Bihar News: स्ट्रॉग रूम में ट्रक घुसने और हंगामे के बाद चुनाव आयोग ने 'रिटर्निंग ऑफिसर' को हटाया, नए अधिकारी को बनाया गया RO केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा दावा: 2010 से भी ज्यादा सीटों पर एनडीए की होगी जीत Bihar Election 2025: मुंगेर में मतगणना से पहले मिठाई और फूलों की डिमांड, सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त Bihar Election 2025: मुंगेर में मतगणना से पहले मिठाई और फूलों की डिमांड, सभी दलों के प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त PMCH fight : PMCH के इमरजेंसी वार्ड में हंगामा: मरीज के परिजन और गार्डों के बीच जमकर मारपीट, पुलिस पहुंचते ही भागे लोग

Bihar Election : जेडीयू के कैंडिडेट के ऊपर लगा था बड़ा आरोप ! अब प्रशासन की रेड, जानिए होटल से क्या कुछ लगा हाथ

Bihar Election : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के बीच डुमराँव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब जन सुराज प्रत्याशी शिवांग विजय सिंह ने सूचना दी कि रॉयल होटल में 10 करोड़ रुपये रखे गए हैं।

Bihar Election : जेडीयू के कैंडिडेट के ऊपर लगा था बड़ा आरोप ! अब प्रशासन की रेड, जानिए होटल से क्या कुछ लगा हाथ

13-Nov-2025 02:49 PM

By First Bihar

Bihar Election : विधानसभा चुनाव 2025 के दौरान डुमराँव क्षेत्र में आचार संहिता के पालन और चुनावी पारदर्शिता को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में बीते 4 नवंबर की रात एक बड़ी सूचना पर पुलिस और प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई की। दरअसल, जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी श्री शिवांग विजय सिंह द्वारा यह सूचना दी गई थी कि डुमराँव में स्थित रॉयल होटल के एक कमरे में लगभग 10 करोड़ रुपये नकद रखे गए हैं, जिसका उपयोग आगामी चुनाव में किया जा सकता है।


सूचना मिलने के बाद प्रशासन ने देर रात तत्काल सक्रियता दिखाते हुए संबंधित टीमों को मौके पर भेजा। विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक, यह कॉल रात 7 बजकर 58 मिनट पर व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से किया गया था। कॉल प्राप्त होते ही निर्वाची पदाधिकारी (201-डुमराँव) एवं अनुमंडल पदाधिकारी, डुमराँव ने फ्लाइंग स्क्वाड टीम (FST) और स्थानीय थाना पुलिस को मौके पर जाकर जांच और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।


तत्काल जांच और प्रशासन की तत्परता

निर्देश मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस की संयुक्त टीम ने रॉयल होटल पहुंचकर होटल के उस कमरे की तलाशी ली, जहां पैसे रखे जाने की सूचना दी गई थी। साथ ही होटल के रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की गई। इस कार्रवाई में नगर परिषद डुमराँव के कार्यपालक पदाधिकारी (का) और स्थानीय थाना प्रभारी स्वयं मौजूद थे।


टीम ने कमरे की बारीकी से जांच की, लेकिन मौके से कोई भी नकदी या आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। जांच पूरी होने के बाद इसकी पूरी जानकारी तत्काल शिकायतकर्ता श्री शिवांग विजय सिंह को व्हाट्सएप संदेश के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई।


अफवाहों पर प्रशासन का संज्ञान

इस घटना के बाद प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसी भी सूचना पर बिना सत्यापन के विश्वास न किया जाए। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान इस तरह की अफवाहें माहौल को प्रभावित कर सकती हैं। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन हर स्तर पर सक्रिय है और किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई की जा रही है।


प्रशासन का बयान

इस संबंध में निर्वाची पदाधिकारी (201-डुमराँव) सह अनुमंडल पदाधिकारी, डुमराँव ने बताया — “दिनांक 04.11.2025 को प्राप्त सूचना पर तुरंत कार्रवाई की गई थी। संबंधित होटल की पूरी तलाशी ली गई, लेकिन किसी प्रकार की अवैध राशि या सामग्री नहीं पाई गई। यह जानकारी शिकायतकर्ता को भी साझा कर दी गई है। चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिए प्रशासन सतर्क है और हर शिकायत पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है।”


चुनावी माहौल में सतर्कता बढ़ाई गई

चूंकि इस समय पूरा जिला चुनावी गतिविधियों से जुड़ा हुआ है, इसलिए निरीक्षण टीमों को और अधिक चौकस रहने के निर्देश दिए गए हैं। फ्लाइंग स्क्वाड टीमों को आदेश दिया गया है कि वे लगातार गश्त करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नियंत्रण कक्ष को दें। इसके साथ ही होटल, लॉज, ढाबा और पेट्रोल पंपों की भी नियमित जांच जारी है ताकि चुनावी खर्च या अवैध धन के उपयोग की कोई संभावना न रहे।


निष्पक्ष चुनाव की दिशा में प्रशासन का प्रयास

बक्सर जिला प्रशासन और निर्वाचन आयोग की स्थानीय इकाई यह सुनिश्चित करने में जुटी है कि डुमराँव विधानसभा क्षेत्र में निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान हो। प्रशासन ने कहा है कि किसी भी प्रत्याशी या समर्थक द्वारा कानून के खिलाफ गतिविधि पाई जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


इस पूरी घटना ने यह साबित किया कि प्रशासन किसी भी शिकायत को हल्के में नहीं लेता और उसकी तुरंत जांच की जाती है। वहीं, जांच में कुछ न मिलने से यह भी स्पष्ट होता है कि अफवाहें फैलाकर चुनावी माहौल को भटकाने की कोशिशें भी की जा रही हैं, जिन पर प्रशासन लगातार नजर रखे हुए है।


कुल मिलाकर, डुमराँव में 10 करोड़ रुपये की सूचना पर हुई जांच ने प्रशासन की तत्परता और पारदर्शिता दोनों को दर्शाया है। निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह शांतिपूर्ण और निष्पक्ष हो, इसके लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।