ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: पांच दिन से लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Crime News: पांच दिन से लापता छात्र का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका Bihar Politics: बिहार चुनाव में जीत के बाद JDU ने शुरू किया सदस्यता अभियान, सीएम नीतीश कुमार ने की शुरुआत; एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य Bihar Politics: बिहार चुनाव में जीत के बाद JDU ने शुरू किया सदस्यता अभियान, सीएम नीतीश कुमार ने की शुरुआत; एक करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश कोयला खदान से जहरीली गैस रिसाव से हड़कंप, एक महिला की मौत, दर्जनों लोग बीमार; इलाके को खाली करने का निर्देश BSSC Recruitment : बिहार स्वास्थ्य विभाग में भर्ती, BSSC ने आवेदन तिथि बढ़ाई; देखें शुल्क, योग्यता और ऑनलाइन प्रक्रिया Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश Bihar Crime News: बिहार में हत्या की खौफनाक वारदात, शख्स को मारकर घर में दफनाया, पत्नी और दामाद ने रची खूनी साजिश airfare surge : हवाई किराए की लूट पर केंद्र की सख्ती, एयरलाइंस की मनमानी पर रोक; तय हुआ नया किराया

Bihar Politics: नित्यानंद राय से नहीं मिले चिराग पासवान,अब कैसे दूर होगी नाराजगी; पटना के इमरजेंसी बैठक में नहीं हो सका फैसला

Bihar Politics: चिराग पासवान और नित्यानंद राय के बीच बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नाराजगी बढ़ गई है। पटना की इमरजेंसी बैठक में भी सीट बंटवारे पर कोई फैसला नहीं हो सका, जिससे लोजपा और सहयोगी दलों में असंतोष बना हुआ है।

Bihar Politics: नित्यानंद राय से नहीं मिले चिराग पासवान,अब कैसे दूर होगी नाराजगी; पटना के इमरजेंसी बैठक में नहीं हो सका फैसला

09-Oct-2025 01:20 PM

By First Bihar

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले राजनीति में नया हलचल देखने को मिल रहा है। राजद और जदयू के बीच सीट बंटवारे को लेकर चल रही जंग के बीच अब लोजपा (LJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के बीच बढ़ती दूरी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है। सूत्रों के अनुसार, चिराग पासवान ने नित्यानंद राय से मुलाकात नहीं की है, जिससे पार्टी के भीतर हलचल और बढ़ गई है।


लोजपा (आर ) के तरफ से पटना में एक इमरजेंसी बैठक बुलाई गई थी, जिसमें बिहार विधानसभा की संख्या और आगामी चुनाव में उम्मीदवारों के बंटवारे पर चर्चा होना तय था। हालांकि, यह बैठक बिना किसी ठोस फैसले के समाप्त हुई। चिराग पासवान के तरफ से सीट को लेकर फैसला नहीं देने सेबैठक में कोई ठोस रोडमैप तैयार नहीं हो सका।


बिहार विधानसभा में कुल 243 सीटें हैं। चुनाव में सहयोगी दलों के बीच सीट बंटवारे को लेकर लगातार असहमति सामने आ रही है। लोजपा अपने प्रभाव वाले जिलों में अधिकतम सीटों की मांग कर रही है, वहीं भाजपा नेतृत्व इन सीटों पर खुद के अधिकार जताने का प्रयास कर रहा है। इस स्थिति ने चुनाव की तैयारियों को जटिल बना दिया है।


राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि चिराग पासवान की नाराजगी का असर आगामी चुनाव में पार्टी की रणनीति पर सीधे पड़ेगा। बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा(आर ) का लक्ष्य न केवल अपने मजबूत क्षेत्र में जीत दर्ज करना है, बल्कि सहयोगी दलों के साथ तालमेल बनाए रखना भी है। मगर यदि नेतृत्व स्तर पर मतभेद जारी रहे, तो इससे सीट बंटवारे और उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है।


चिराग पासवान और भाजपा के बीच बढ़ती दूरी ने पार्टी के कार्यकर्ताओं में भी चिंता पैदा कर दी है। कई जिलों में कार्यकर्ताओं का कहना है कि यदि केंद्रीय नेतृत्व और राज्य नेतृत्व के बीच मतभेद सार्वजनिक हो गए, तो इसका नकारात्मक असर मतदाताओं पर भी पड़ सकता है। वहीं, पार्टी के अंदरूनी सूत्र यह भी बता रहे हैं कि नाराजगी कम करने और स्थिति को सुधारने के लिए अब किसी उच्चस्तरीय मध्यस्थता की आवश्यकता है।


पटना में हुई इमरजेंसी बैठक में तय होना था कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सीट बंटवारे की रूपरेखा बनाई जाएगी। हालांकि, बैठक में न केवल कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया, बल्कि इससे यह भी संकेत मिला कि पार्टी नेतृत्व के बीच अभी पर्याप्त सहमति नहीं बनी है। राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, यह विलंब लोजपा के चुनावी माहौल को अस्थिर कर सकता है और सहयोगी दलों के साथ संबंधों में खटास ला सकता है।


राजनीतिक विश्लेषक यह भी मानते हैं कि लोजपा नेतृत्व के भीतर मतभेद से यह संकेत भी मिलता है कि बिहार में चुनावी गठबंधन और सीट बंटवारे को लेकर रणनीतिक योजना पर अभी भी सहमति नहीं बनी है। इसलिए अब पार्टी के लिए यह जरूरी है कि वह जल्द से जल्द आपसी मतभेद सुलझाकर चुनावी रणनीति को पुख्ता करे।


बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान में यह देखना दिलचस्प होगा कि चिराग पासवान और नित्यानंद राय के बीच नाराजगी का असर पार्टी की चुनावी सफलता पर कितना पड़ेगा। कार्यकर्ताओं और मतदाताओं की नजर अब इस बात पर टिकी है कि पार्टी नेतृत्व कब तक आपसी मतभेद खत्म करके चुनाव की राह आसान करेगा।