ब्रेकिंग न्यूज़

पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की जयंती पर भव्य समारोह का होगा आयोजन, सीएम नीतीश कुमार होंगे शामिल मुजफ्फरपुर पुलिस की नई पहल: अब थानों पर लगेगा जनता दरबार, SP ने सुनीं जन-समस्याएं Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया Bihar News: बिहार का भ्रष्ट दारोगा 25 हजार घूस लेते हुआ गिरफ्तार, निगरानी ब्यूरो की टीम ने थाना गेट पर ही रंगे हाथ धर लिया Bihar Crime News: पिकनिक मनाने गए युवक की बीच सड़क पर पीट-पीटकर हत्या, नाराज ग्रामीणों ने SH को किया जाम Bihar Crime News: पिकनिक मनाने गए युवक की बीच सड़क पर पीट-पीटकर हत्या, नाराज ग्रामीणों ने SH को किया जाम Train News: ट्रेनों में चेन पुलिंग और महिला डिब्बे में यात्रा करने वाले अलर्ट हो जाएं, रेलवे चला रही विशेष अभियान, हिरासत में 3629 रेल यात्री Train News: ट्रेनों में चेन पुलिंग और महिला डिब्बे में यात्रा करने वाले अलर्ट हो जाएं, रेलवे चला रही विशेष अभियान, हिरासत में 3629 रेल यात्री Bihar Police: पटना में करोड़ों की लागत से बनेंगे दो हाईटेक पुलिस भवन, तकनीक ऐसी जो अपराधियों की नींद उड़ा दे; जानिए..

Bihar government formation : चिराग पासवान की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, बोले— ईमानदार समन्वय और मजबूत नेतृत्व की वजह से मिली प्रचंड जीत

एनडीए की प्रचंड जीत के बाद चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के ईमानदार नेतृत्व और समन्वय की वजह से गठबंधन को बड़ी जीत मिली है।

Bihar government formation : चिराग पासवान की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात, बोले— ईमानदार समन्वय और मजबूत नेतृत्व की वजह से मिली प्रचंड जीत

15-Nov-2025 10:59 AM

By First Bihar

Bihar government formation : बिहार में नई सरकार गठन की तैयारियां तेज़ी से आगे बढ़ रही हैं। चुनाव परिणाम आने के बाद जहां एनडीए गठबंधन भारी बहुमत के साथ सत्ता में लौट रहा है, वहीं गठबंधन के शीर्ष नेताओं की मुलाकातों का सिलसिला भी जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की। यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में हुई, जो कई राजनीतिक मायनों में बेहद अहम मानी जा रही है।


मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलने के बाद चिराग पासवान ने पत्रकारों से बातचीत की और साफ शब्दों में कहा कि यह मुलाकात औपचारिक थी, लेकिन इसके राजनीतिक संकेत गहरे हैं। उन्होंने बताया कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एनडीए की प्रचंड जीत पर बधाई देने पहुंचे थे। चिराग ने कहा कि गठबंधन की इस शानदार जीत के पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नेतृत्व और एनडीए के घटक दलों के बीच ईमानदार तालमेल सबसे महत्वपूर्ण रहा है।


चिराग ने कहा, “हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आकर बधाई दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरीके से सभी घटक दलों को साथ लेकर चुनाव प्रचार किया, वह अपने आप में मिसाल है। ईमानदारी से सभी दलों के नेताओं को साथ बैठाया, समन्वय बनाया और पूरे सूबे में एक साथ संदेश दिया, जिसके परिणामस्वरूप एनडीए आज इतनी बड़ी जीत हासिल कर पाया है।”


उन्होंने बताया कि एक दिन पहले भी उनकी नीतीश कुमार से टेलीफोन पर बातचीत हुई थी, जिसमें उन्होंने चुनाव जीत की बधाई दी थी। लेकिन आज वह स्वयं मुलाकात करने पहुंचे ताकि व्यक्तिगत रूप से वह अपनी शुभकामनाएं दे सकें।


आगे बोलते हुए चिराग ने कहा कि यह जीत केवल गठबंधन का परिणाम नहीं है, बल्कि टीम वर्क, विश्वास और एक-दूसरे के प्रति ईमानदार व्यवहार का नतीजा है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग दलों के बीच जिस पारदर्शिता और समन्वय के साथ चुनाव लड़ा गया, वह इस बार बेहद खास था।


चिराग पासवान ने उन लोगों पर भी निशाना साधा जो चुनाव के दौरान बार-बार यह दावा कर रहे थे कि जेडीयू और लोजपा (रामविलास) के बीच मतभेद हैं। उन्होंने कहा, “चुनाव के दौरान कुछ लोग भरम फैलाने में लगे थे कि जदयू और लोजपा के बीच डिफरेंस है। लेकिन आज की स्थिति सबके सामने है। नीतीश कुमार ने जिस तरीके से गठबंधन को लीड किया, वह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। वोटरों ने उन सभी अफवाहों को नकार दिया और एनडीए को भारी जनादेश दिया।”


चिराग ने यह भी कहा कि गठबंधन में कोई भ्रम या मतभेद नहीं था। यह सिर्फ विपक्ष और कुछ सोशल मीडिया समूहों द्वारा फैलाया गया नैरेटिव था, जिसका कोई आधार नहीं था। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि नीतीश कुमार ने सभी दलों को बराबर सम्मान दिया और चुनाव प्रचार के दौरान सभी घटक दलों को मंच साझा करने का पूरा अवसर मिला।


केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि अब जब सरकार बनने जा रही है, तो एनडीए जनता से किए गए वादों को तेजी से पूरा करने की दिशा में काम करेगा। उन्होंने कहा कि बिहार के विकास, रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे मुद्दे गठबंधन की प्राथमिकता होंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी घटक दल एक स्वर और एक दिशा में मिलकर कार्य करें।


उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनकी मुलाकात सौहार्दपूर्ण और सकारात्मक माहौल में हुई। चर्चा में सरकार गठन से लेकर आगामी योजनाओं तक कई बिंदुओं पर बात हुई, हालांकि चिराग पासवान ने यह स्पष्ट किया कि मंत्रालयों के बंटवारे या किसी राजनीतिक सौदेबाजी पर अभी कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है।


मुलाकात के राजनीतिक मायनों को लेकर पूछे गए सवाल पर चिराग ने कहा कि जो लोग गठबंधन के भीतर मतभेद देखने की कोशिश कर रहे थे, उन्हें अब समझ लेना चाहिए कि एनडीए पहले की तुलना में और अधिक मजबूत रूप में सामने आया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सरकार बेहतर तरीके से कार्य करेगी और बिहार को प्रगति की राह पर और आगे ले जाएगी।


इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि एनडीए के भीतर तालमेल पूरी तरह मजबूत है और तमाम अटकलों के बीच चिराग पासवान और नीतीश कुमार का रिश्ता भरोसे पर आधारित है। प्रचंड जीत के बाद यह तस्वीर साफ बताती है कि गठबंधन के सभी नेता एकजुट हैं और सरकार गठन की प्रक्रिया बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ रही है।

प्रेम राज की रिपोर्ट